खुशखबरी, पेंशन देने वाले बैंकों को हर महीने पेंशन पर्ची पूरे ब्यौरे के साथ जारी किये जाने का निर्देश

केंद्रीय पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) की बैठक बैंको के साथ हुई.  इस बैठक में पेंशन देने वाले बैंकों को हर महीने पेंशन पर्ची पूरे ब्यौरे के साथ जारी किये जाने का निर्देश जारी किया गया 


पेंशन  विभाग और बैंको की बैठक-



पेंशनभोगियों के लिए जीवन की सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 15.06.2022 को सभी पेंशन वितरण करनेवाले  बैंकों के सीपीपीसी के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें पेंशनभोगियों को मासिक पेंशन का ब्यौरा प्रदान करने के मुद्दे पर चर्चा की गई।



बैंको ने दी अपनी सहमति-


बैंक पेंशनधारकों के लिए इस कल्याणकारी उपाय को शुरू करने के विचार से प्रभावित हुए, क्योंकि पेंशनभोगियों को आयकर, महंगाई राहत संदाय, महंगाई राहत बकायों आदि के संबंध में यह सूचना आवश्यक होती है।
सभी बैंकों ने इस सुझाव का स्वागत किया और यह सूचना प्रदान करने के लिए अपनी सहमति दी।



अब व्हाट्सएप्प पे मिलेगा पेंशन स्लिप


केंद्र सरकार ने सभी पेंशन संवितरण बैंकों से यह अनुरोध करने का निदेश हुआ है कि पेंशनभोगियों को पेंशन
संदाय करने के पश्चात उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ईमेल पर भी पेंशन पर्ची जारी की जाए।
बैंक एसएमएस और ईमेल के अतिरिक्त सोशल मीडिया ऐप व्हाटसप आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं।


पेंशन स्लिप पे होगा पूरा ब्यौरा-



पेंशन पर्ची में जमा राशि और कर कटौती, यदि कोई हो, आदि के ब्यौरों के साथ मासिक पेंशन के पूरे ब्यौरे होने चाहिए। पेंशन संवितरण बैंकों के सभी केंद्रीकृत पेंशन संदाय केन्द्रों से अनुरोध है कि पेंशनभोगियों के जीवन की सुगमता में सुधार लाने के लिए उपरोक्त अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment