केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर आ रही है आज इनका इंतजार खत्म होनेवाला है! केंद्रिय कर्मचारी और पेंशनभोगी लंबे समय से इन्तजार कर रहे है कि उनका महँगाई भत्त्ता (DA HIKE) कब बढ़ाया जाएगा आखिरकार खुशखबरी आ चुकी है आज केंद्रीय कैबिनेट में DA बढोतरी का ऐलान किया जाएगा!
42% से बढ़के इतना हुआ कुल DA Hike
अभी आपका महँगाई भत्त्ता ( DA Hike) 42% है। जुलाई से 46% हो गया है पर कैबिनेट की मंजूरी ना होने के कारण इसका भुगतान अभी तक नही किया गया अंततः आपके लिए खुशखबरी आ चुकी है कि आज कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान किया जाएगा, लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियो और पेंशनधारकों को काफी राहत मिलेगी। इसका फायदा केंद्रीय कर्मचारियो के साथ ही साथ राज्यकर्मीयो को भी दिया जाएगा।
जुलाई से मिलेगा एरियर, अक्टूबर की सैलरी व पेन्शन के साथ होगा भुगतान
DA Hike का फायदा आपको जुलाई से दिया जाएगा। साल मे दो बार DA Hike होती है। एक बार जनवरी महीने मे दुसरी बार जुलै महीने मे। जुलै से आपका महंगाई भत्ता 46% पे जा पहुंचा है । इस प्रकार जुलै , अगस्त और सितम्बर इन 3 महीनों के एरियर के साथ इसका भुगतान किया जाएगा। जिनकी बेसिक पे 18000 रुपये है उनकी सॅलरी मे लगभग 720 रुपये की हाइक देखने को मिळेगी साथ मे 2160 रुपये अरियर भी दिया जाएगा । जिनकी बेसिक पे 30000 रुपये है उनकी सॅलरी 1200 रुपये बढेगी साथ मे 3600 रुपये अरियर भी दिया जाएगा ।
सैलरी व पेन्शन में होगी बम्पर बढोतरी
DA Hike होने से आपकी सैलरी व पेन्शन बढ़ेगी। लगभग 3 से 7 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी साथ मे 3 महीनों का एरियर भी आएगा। 3 से 5 हजार रुपया एरियर भी मिलनेवाला है। सातवे वेतन आयोग मे da hike लगभग 3% से लेकर 4% बढते आया है। जनवरी 2023 से 42% da hike हूवा था। अब इस बार 4% फिर बढने कुल 46% हो जाएगा । जिनकी बेसिक पेन्शन 20000 रुपये है उनकी पेन्शन मे लगभग 800 रुपये की हाइक देखने को मिळेगी साथ मे 2400 रुपये अरियर भी दिया जाएगा । जिनकी बेसिक पे 50000 रुपये है उनकी पेन्शन 2000 रुपये बढेगी साथ मे 6000 रुपये अरियर भी दिया जाएगा ।
4% DA Hike का एलान होने के बाद कुल महँगाई भत्त्ता 46% हो जाएगा। इस प्रकार जनवरी 2024 से फिर आपका महँगाई भत्त्ता बढेगा जो कि 5% बढ़ने की सम्भावना है। aicpi के आंकडे उसी तरफ इशारे कर रहे है । इस बार का जो आंकडा जारी किया गया है उसमे गिरावट देखने को मिली है फिर भी आपका da जनवरी 2024 से कुल DA 51% हो जाएगा।
महँगाई भत्त्ता बेसिक में होगी मर्ज
DA HIKe 50% होते ही आपका HRA 3% बढ़नेवाला है । जो अभी 27% HRA पा रहे है उनका HRA बढ़के 30% हो जाएगा साथ मे ग्रेच्युटी में 5% की बढ़ोतरी होनेवाली है । महँगाई भत्त्ता 50% होने से बेसिक में मर्ज होगा या नही अभी इसकी आधिकारिक खबर नही है। Da hike होने से फायदा जरूर मिळेगा पर बेसिक मे मर्ज होगा या नही इसकी कोई आधिकारीक पुस्टी नही है।