पेंशनधारकों के लिए केंद्र सरकार ने कर दिया खास ऐलान, हो गयी बल्ले-बल्ले, जल्दी से ले फायदा

देश के  पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपको अपनी पेंशन हर महीने समय पर चाहिए तो आपको 30 नवंबर से पहले यह काम जरूर पूरा कर लेना है. अगर आप ये नहीं करते हैं तो इसके बाद से आपकी पेंशन आनी बंद हो हो सकती है। पेंशनधारकों को  नवंबर के बीच अपना जीवन प्रमाणपत्र यानी कि Life Certificate जमा करना होता है।
जिसे एक तरीके से आपके जीवित होने के प्रमाण के तौर पर देखा जाता है। 80 साल के सुपर सीनियर पेंशनर को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच में ये सर्टिफिकेट जमा करना होता है वही पे 80 साल के नीचे के पेंशनधारक को 1 नवंबर से ये प्रक्रिया शुरू करनी पड़ती है।

30 नवंबर के बाद भी जमा किया जा सकता है Life Certificate

अगर आप 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं, तो आपकी पेंशन रुक सकती है, क्योंकि इसके बिना आपकी पेंशन राशि रिलीज नहीं की जाएगी. इसका असर नवंबर महीने की पेंशन पर नही पड़ेगा। दिसम्बर महीने की पेंशन पर इसका असर पड़ेगा।
लेकिन आपके पास राहत भरा एक ऑप्शन है, वो ये कि अगर आप अगले साल 31 अक्टूबर के पहले तक अपना सर्टिफिकेट जमा करा लते हैं, तो आपकी पेंशन फिर से चालू हो जाएगी, साथ ही बकाया जो नहीं मिला है, वो भी आपको दे दिया जाएगा.

Life Certificate को लेकर सरकार का मास्टर प्लान

देश में पेंशनर्स को 5 तरीकों से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा मिलती है. वो पेंशनर्स जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeewan Pramaan Portal) के माध्यम, फेस ऑथेंटिकेशन से, पोस्ट पेमेंट बैंक से, नामित अधिकारी साइन से और Door Step Banking  के जरिए इसे जमा कर सकते हैं।
देशभर के 100 शहरों में 500 स्थानों पर एक से 30 नवंबर, 2023 तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान 2.0 चलाया जा रहा है. इसमें 17 पेंशन वितरण बैंकों, मंत्रालयों/विभागों, पेंशनभोगी कल्याण संघ, यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय काम कर रहे हैं, आप इनकी मदद से भी अपना Life Certificate  जमा कर सकते हैं।

घर बैठे ऐसे जमा करें Life Certificate

आप फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए या डोरस्टेप बैंकिंग से घर बैठे-बैठे ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. आइए इसका प्रोसेस जान लेते हैं.

स्टेप 1- 5MP या इसके ऊपर के कैमरा वाले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ‘AadhaarFaceRD’ ‘Jeevan Praman Face App’ डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

स्टेप 2- अपने पास अपना आधार नंबर रखें, जो आपने पेंशन डिस्ट्रीब्यूटर अथॉरिटी को दे रखा है.

स्टेप 3- ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पर जाकर फेस स्कैन करें.

स्टेप 4- अपनी डीटेल डालें.

स्टेप 5- फोन के फ्रंट कैमरा से अपनी एक फोटो खीचें और समबिट कर दें. इसके बाद आपके फोन में एक SMS के जरिए आपका जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा, जो आप अपने पास डाउनलोड करके रख सकते हैं.

Doorstep Banking के जरिए जमा करें अपना Life Cerrificate

स्टेप 1- इसके लिए आपको पहले जीवन प्रमाण सेंटर या अपने बैंक के पास Doorstep Banking विजिट के लिए बुकिंग करनी होगी.

स्टेप 2- जब बैंक कर्मी आपके घर आएगा तो अपना आधार और मोबाइल नंबर उसे दीजिए.

स्टेप 3- वो बायोमीट्रिक डिवाइस के साथ आपकी आईडी वेरिफाई करेगा.

स्टेप 4- ऑथेंटिकेशन हो जाने पर वो आपका डिजिटल Life Certificate  जेनरेट करेगा. आप बैंक कर्मी से अपनी कॉपी लेकर रख सकते हैं.

2 thoughts on “पेंशनधारकों के लिए केंद्र सरकार ने कर दिया खास ऐलान, हो गयी बल्ले-बल्ले, जल्दी से ले फायदा”

  1. DLC submitted successfully from home by face authentication app . But when checked status online, it is shown that bank has not accepted the same “due to adhaar not available”. Again went to bank and submitted life certificate in Bank. What a wastage of time by face authentication app .

    Reply

Leave a Comment