OROP Arrear News: आ गई खुशखबरी, पेंशनधारकों की हो गयी मौज, फिर बढ़ेगी पेंशन

डिफेंस पेंशनधारकों को हर 5 साल पे OROP का फायदा दिया जाता है। इसके पहले 2014 और 2019 में पेन्शन OROP के हिसाब से संशोधित किया गया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में इसका मैटर पड़ा था इसलिए इसको मिलने में देरी हुई। अब समय आ गया है कि OROP 3 के हिसाब से पेंशन का संशोधन किया जाएगा। OROP 3 के हिसाब से कितनी पेन्शन बढ़ेगी यह आगे जानेंगे उसके पहले आपके लिए ये बाते जानना जरूरी है।
OROP Arrear News: डिफेंस पेंशनभोगी ये बाते जान ले नही तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

1) जिन्होंने सेना में या DSC में 13 वर्ष 9 मास 1 दिन सेवा की है उन्हें Service Pension मिल सकती है।

2) अगर आप को DSC ने 10 वर्ष बाद घर भेज दिया है और आप Low Medical Category में हो तो आपको Disability pension मिल सकती है ।

3) जो सैनिक ( सिपाही, हवलदार यानि PBOR) 1.1.20061.9.2008 के बीच रिटायर हुए उन्हें MACP 3rd का लाभ मिलेगा और Pension में बढ़ौतरी होगी, साथ में Arrear भी मिलेगा अगर वह स्वर्ग सिधार गए हैं तो ये लाभ उनकी विधवाओं को भी मिलेगा।
उदाहरण के तौर पर जो हवलदार दिनांक 30.09.2005 को रिटायर  हुये उनकी Pension 8205 रूप्ये से बढ़कर 10029 रुपये होगी।

4. जो सूबेदार 30 वर्ष की सेवा करने के बाद दिनांक 30.09.2005 को रिटायर हुये हैं और 20% disability Pension ले रहे थे उनकी Pension 950 से बढ़कर rounding off करके 9460 रूपये प्रति मास होगी।

5. अब disability Pension के तीन है रेट है 50%, 75% &100%

6. जिस भूतपूर्वक सैनिक की पत्नि का नाम या Date of Birth गलत लिखवाई गई है तो वह ठीक करवाई जा सकती है।

7. दिनांक 1.1.2006 से पहले रिटायर हुए हवलदार जिनको होनरेरी नायब सूबेदार का रैंक घर आकर मिला हो और जिनको कोर्ट केस करके दिनांक 1.1.2006 से Basic Pension 7750/- रूपये प्रति मास मिली है अब उनकी Basic pension की Re fixation में दिनांक 1.1.2006 से लेकर OROP तक भारी वृद्धि होगी। इसका उन्हें दुबारा Arrear भी मिलेगा। ये लाभ उनकी विधवाओं को भी मिलेगा।

8. जो सैनिक अथवा विधवा यह जानना चाहते हैं कि उनकी कितनी पेंशन बनती है, उनका क्या हक्क है तो ये बाते वे ज़िला सैनिक बोर्ड से पता कर सकते है। जो सैनिक Reservist हैं वे भी अपनी पेंशन की जानकारी ले सकते हैं। अगर आप  (Reservist) को पेंशन नहीं मिला है तो आप ज़िला सैनिक बोर्ड या फिर रिकॉर्ड आफिस से सम्पर्क करें।

10. युद्ध में घायल व लडाई के दौरान घायल हुये सैनिक और उनके आश्रित  भी अपने अधिकारों के बारे में जान सकते हैं।

11. जिन सैनिकों की लड़की विधवा हो गई हो तो वह फैमली पेंशन की हक्कदार है तो उस फैमली को पेंशन मिल सकती है

12.जिन पूर्व सैनिकों की लड़की का तलाक हो चुका हो तो उसको भी पेंशन मिल सकती है।

13. हवालदार रैंक तक 50,000 रुपये दो लडकीयों तक शादी के लिए मिल सकते हैं। इसके लिए विवाह बीतने के 6 महीने के अंदर क्लेम करना पड़ेगा।

14. डिफेंस के पेंशनधारकों का माइग्रेशन स्पर्श में हो गया है। अब वे
OROP 3 का फायदा जुलाई से
OROP 3  को लेकर बड़ी अच्छी खबर है, जुलाई 2024 से फिर से एक बार पेंशन में बंपर बढोतरी देखने को मिलेगी। हर 5 साल पर OROP को रिवाइज किया जाएगा। ऐसे में जुलाई 2014 से OROP 1 का लाभ दिया गया। उसके बाद जुलाई 2019 से OROP 2 का लाभ दिया गया। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में यह मैटर था इसलिए इसको मिलने में देरी हुई। अब ऐसे में फिर आपके लिए खुशखबरी आ चुकी है कि जुलाई 2024 से OROP 3 का फायदा दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment