DA Arrear : होली के पहले भरी झोली, कर्मचारियो और पेंशनधारकों की हो गई मौज, कैबिनेट ने 50% DA के साथ बढ़ाया 5 प्रकार के भत्ते।

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा कल देर शाम केंद्र सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया। कल केंद्रीय कैबिनेट की अंतिम बैठक थी ऐसे में अब सरकार को चुनाव में जाना है उसके पहले कर्मचारी और पेंशन धारकों को बड़ी सौगात जारी कर दी गई। कर्मचारी और पेंशनभोगी लंबे समय से DA Arrear का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दूं कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी AICPI के आंकड़ों के हिसाब से होती है। AICPI के आंकड़े पहले ही इशारा कर चुके थे कि महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी तय है। अब केंद्रीय कैबिनेट की अप्रूवल मिलने के बाद इस महीने आपकी सैलरी और पेंशन बढ़कर आने वाली है।

46% से बढ़कर 50% हुआ महंगाई भत्ता, मिलेगा DA Arrear

आपको बता दूं कि आपका महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ता है एक बार जनवरी महीने में वहीं पर दूसरी बार जुलाई महीने में। जुलाई 2023 से आपका कुल महंगाई भत्ता 46% हुआ था अब ऐसे में जनवरी 2024 से कितना महंगाई भत्ता होगा वह साफ हो चुका है। कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी का ऐलान किया अब कुल महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% पर जा पहुंचा है। इस बढ़ोतरी का फायदा आपको जनवरी 2024 से ही DA Arrear के रूप में दिया जाएगा। ऐसे में होली के पहले कर्मचारी और पेंशनधारकों को शानदार गिफ्ट सरकार की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।

लगातार चार बार 4% की बढ़ोतरी

ऐसा पहली बार हुआ है की लगातार चार बार 4% की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई 2022 में मंहगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी हुई थी और कुल महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर 38% हुआ था वहीं पर जनवरी 2023 में फिर से 4% की बढ़ोतरी हुई और कुल महंगाई भत्ता 42% हो गया उसके बाद जुलाई 2023 में फिर से मंहगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी हुई और कुल महंगाई भत्ता 46% हो गया। अब एक बार फिर जनवरी 2024 में 4% की बढ़ोतरी हुई और कुल आंकड़ा 50% पर जा पहुंचा है। इस प्रकार से देखा जाए तो लगातार चार बार 4% की बढ़ोतरी हो चुकी है। नीचे दिए गए चार्ट में देखें की 1 जनवरी 2016 से मंहगाई भत्ते में कब-कब कितनी बढ़ोतरी हुई है। चार्ट को देखने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

जुलाई 2024 में भी 4% की बढ़ोतरी होगी

आपका महंगाई भत्ता AICPI के आंकड़ों के आधार पर बढ़ता है अब ऐसे में जुलाई 2024 से कुल कितना महंगाई भत्ता होगा उसका आंकड़ा सामने आ चुका है। जनवरी महीने का AICPI का आंकड़ा आया है जिसके अनुसार जुलाई 2024 से आपका महंगाई भत्ता फिर से 4% बढ़ सकता है। अगर 4% की बढ़ोतरी फिर होती है तो कुल महंगाई भत्ता 54% पर जा पहुंचेगा।

50% DA बेसिक में होगी मर्ज

मीडिया सूत्रों की माने तो जैसे ही DA 50% की घोषणा होती है वैसे ही DA आपकी बेसिक में मर्ज हो जाएगी और आपको नई बेसिक मिलेगी। जनवरी 2004 में एक बार ऐसा हुआ था 50% DA होने पर वह आपकी बेसिक में मर्ज हुआ था। अगर फिर से ऐसा होता है तो कर्मचारी और पेंशन धारकों की बल्ले बल्ले हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर देखे तो मान लीजिए किसी कर्मचारी का बेसिक पे अगर 18000 रुपए है तो 50% DA ₹9000 होता है। मर्ज होने पर 27000 रुपए नई बेसिक होगी। उसके बाद जब भी DA बढ़ेगा तो इस नई बेसिक के ऊपर भुगतान होगा।

50% DA होने पर इन भत्तों में हो गई बढ़ोतरी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 4% DA बढ़ोतरी का ऐलान किया गया अब ऐसे में कुल महंगाई भत्ता 50% हो चुका है। अब कर्मचारी और पेंशन धारकों के भत्तों में बढ़ोतरी होने वाली है। सातवें वेतन आयोग के नियम के अनुसार 50% DA होने पर आपका HRA यानी कि घर भाड़ा भत्ता बढ़ जाएगा। जो अभी 27% HRA पा रहे हैं तो उनका 30% हो जाएगा। जिनको 18% HRA मिलता है तो उनका बढ़कर 20% हो जाएगा वहीं पर 9% जिनको HRA मिलता है तो उनका ब ढ़कर 10% हो जाएगा। इसके साथ ही साथ ट्रैवलिंग एलाउंस में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

ग्रेच्युटी की लिमिट 20 लाख से बढ़कर 25 लाख

सातवें वेतन आयोग के नियम के हिसाब से की ग्रेच्युटी की लिमिट 20 लाख रुपए से बढ़कर 25 लाख रुपए हो गई है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार जब DA 50% होगा तब ग्रेच्युटी ऑटोमेटिक बढ़ जाएगी अब ऐसे में जनवरी 2024 से कुल DA 50% हो चुका है अब ऐसे में इसकी सीमा 25 लाख रुपए कर दी गई है। आगे से जो रिटायर होंगे तो वे कम से कम 25 लाख रुपए ग्रेच्युटी घर ले जा सकते है।

कितनी होगी सैलरी और पेन्शन में बढ़ोतरी

अलग-अलग बेसिक पे के हिसाब से अलग-अलग कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के सैलरी और पेंशन में होगी बढ़ोतरी। हर कर्मचारी की सैलरी लगभग 4000 से ₹5000 बढ़कर मिलने वाली है। अगर इसका आदेश आ जाता है तो मार्च महीने की सैलरी और पेंशन के साथ बड़ी हुई DA का भुगतान किया जाएगा अगर आदेश आने में देरी होती है तो अप्रैल महीने की सैलरी और पेंशन के साथ इसका भुगतान होगा. तो आपकी सैलरी और पेंशन कितनी बढ़ेगी यह देखने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

20 thoughts on “DA Arrear : होली के पहले भरी झोली, कर्मचारियो और पेंशनधारकों की हो गई मौज, कैबिनेट ने 50% DA के साथ बढ़ाया 5 प्रकार के भत्ते।”

  1. लेकिन सरकार पिछले 8 वर्षों से सातवें वेतन आयोग के बाद से एमटीएनएल के पेंशन संशोधन मामले पर सो रही है

    Reply
  2. Koi Anganwadi ki trf vi dekho, hum b bda kaam krte hai, but hamare saath to govt. Mazak e krti hai, hum to apni family ko b nai paal skte,shame on u

    Reply
  3. महोदय , बहोत महत्त्व कि एवं विस्तारित जानकारी दी गयी है । धन्यवाद

    Reply
  4. Thanks to Government of India for 4 per cent DA/DR hike. Now it is requested that the 50 per cent DA/DR should be merged with the Salary and Pension respectively so that both the Employees and Pensioners should get their DA/DR enhancement henceforth on the new Basic pay and Basic pension

    Reply
  5. Dec 2023 me retirement walo ko is announcement ka kuch
    benefit hoga ya nahi kyonki unko Ek increment Jan 24 ki multi hai

    Reply
  6. What about revision of Fitment factor and release of 18 months arrear DA and DR of Employees and Pensioners for which it is long time outstanding demand and Modi Sarkar should consider in this hard days before ensuing Election.

    Reply
  7. 4 percent increase is a routine matter and is given as per 7th pay commission. Govt has deprived us of 18 percent arrears.
    Notional increment to those who retired on June is still awaited despite Honorable High court and Supreme court decision.
    Hope these too will be soon released in employees favour

    Reply
  8. To lead a dignified life after retirement as a woman I feel the strong need of old pension scheme. Honourable prime minister of India must give decision in favour of old pension
    We all women will be highly grateful to him.

    Reply
    • Thanks to the Modi ji Govt if
      approved the Pension 5% age of 65
      Yrs , 10% age of 70 yrs, 15% age of 75 yrs, and 20% age of 80 Yrs.

      Reply
  9. Jai hind jai bharat. Sir ji Old pension scheme ke baare me bhi bole sarkaar. Mantriyon ko to mill raha hai old pension ka laabh. Chotte karmchari bhi desh ke liye kaam krte hain desh ke liye marte hai unke baare me bhi sochiye sir ji.

    Reply

Leave a Comment