DA/DR पर खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को कल मिलेगा शानदार तोहफा, कल का दिन है बेहद खास!

मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को रहता है। आखिर क्यों ना रहे, इसी से उनकी सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी होती है। तो ऐसे मे उसी को लेकर बहुत बडी खुशखबरी आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की हर साल दो बार छमाही के आधार पर DA/DR में बढ़ोतरी होती है। एक बार मंहगाई भत्ता, जनवरी से जून के लिए बढ़ाया जाता है, वही दूसरी बार जुलाई से दिसंबर के लिए बढ़ाया जाता है।

जुलाई 2024 से कितना DA/DR होगा उसका है इंतजार

जनवरी 2024 से जून 2024 तक के लिए कुल महंगाई भत्ता (DA/DR) 50% का भुगतान केंद्र सरकार की तरफ से किया जा रहा है। अब जुलाई से महंगाई भत्ते मे वृद्धि का इंतजार है। इस बार मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होगी जो कि दिसम्बर तक लागू रहेगा। तो आपको बता दूँ की जुलाई 2024 से कितना DA/DR होगा वह डिपेंड करता है AICPI के आंकड़ों के ऊपर। केंद्र सरकार का लेबर ब्युरो डिपार्टमेंट इस आंकडे को हर महीने के अंतिम दिन जारी करता है।

इसको भी पढे: खुशखबरी, मार्च की पेंशन पर सस्पेंस खत्म, 50% DA Arrear खाते में जमा, 50% DA Merge, 18 महीने एरियर पर बड़ी अपडेट.

31 जुलाई को जारी होंगे AICPI के आँकड़े

जनवरी 2024 से जून 2024 तक कुल 6 महीनो का AICPI का आंकड़ा जीतना होगा उसके हिसाब से जुलाई 2024 का महंगाई भत्ता फिक्स किया जाएगा। हर महीने के अंतिम दिन AICPI के आंकडे जारी किए जाते है, हालान्की 4 महिनो से AICPI के आंकडे देरी से जारी किए गये, अब कल 31 जुलाई महीने का अंतिम दिन होने के कारण AICPI के आंकडे जारी किए जाएगे और जुलाई से कितना महंगाई भत्ता होगा वो पता चल जाएगा।

पिछले AICPI के आंकडे के आदेश को डाउनलोड करे।

एक बार फिर 3% बढोतरी का इशारा

अब तक कुल 5 महीनो के AICPI के आंकडे जारी किये जा चुके है। अभी केवल 1 महीने के aicpi के आंकडे के आने का इंतजार है जो किे कल जारी हो जाएगा. अभी तक जो आंकडे आये है उसके हिसाब से महंगाई भत्ता 3% बढ़नेवाला है।

कल का दिन है बेहद खास

कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए कल का दिन बेहद खास होनेवाला है। कल 31 जुलाई को, जून महीने का AICPI का आंकड़ा जारी किया जायेगा, अगर इस आंकड़े में उछाल देखने को मिलती है तो भी जुलाई 2024 से DA/DR में 3% की बढ़ोतरी होगी, अगर इस आंकड़े में गिरावट देखने को मिलती है तो भी महंगाई भत्ता 3% बढ़नेवाला है, कुल मिलाकर जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता 53% होना तय है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9 thoughts on “DA/DR पर खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को कल मिलेगा शानदार तोहफा, कल का दिन है बेहद खास!”

  1. ये सरकार निकम्मी है ये सरकार बदलनी है !! ये सरकार खुद तो मजे मेँ है और मजे के लिए हर संभव बेईमानी पर आ गई है और कर्मचारियों/पेंशन भोगियों के 18 महीने का DA/DR खा गई है और 10 साल पूरे होने पर भी 7th pay commission की सारी सिफारिशों को लागू नहीं की हैं ?

    Reply
  2. Yah sarkar çhoro aur baimano ki hai isse koi ummeed karna bekar hai.Ha yah sarkar jaise.ki tables mein dekh rahe hain Paisa kaat sakti hai.Iss sarkar ko badalne mein hi karamchario ki bhalaye.hai.

    Reply
  3. Government shoud see welfare of staff ,mahgai aasman ko chu Rahi hai per isa sai bhi D A sirf 3 percentage baranai ki bat hai aur 18 mouth ka pending D A bhi kist mai danai ki bat hai ,jay hind

    Reply
  4. You go anywhere in market, you can see that every commodities like Vegetables, Grocery, Medicines and other essential commodities, the rate is increased in sky high in comparison to previous months. The DA and DR during.January 2024 has been declared at 4 pc. So from July,2024 it should be higher than January in comparison to market price. But how your assumption is lower, it doesn’t understand.

    Reply

Leave a Comment