खुशखबरी, अप्रैल महीने की वेतन/ पेंशन के साथ इतना मिलेगा Arrear, इस महीने ये भत्ते बढ़कर जमा होंगे खाते में, आदेश जारी!

केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया लेकिन Arrear का भुगतान नहीं किया गया। इसके साथ 50% DA होने के बाद भत्तो में बढ़ोतरी का भी फायदा नहीं दिया गया। जिससे कि कर्मियों और पेंशनधारकों में असमंजस की स्थिति है कि Arrear औऱ भत्तो का भुगतान कब किया जाएगा। 

ऐसे में आपको चिंतित होने की जरूरत नही है, अब उसी को लेकर CGDA की तरफ से एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया गया है, जो की सभी PCDA/CDA को भेज दिया गया है।

Arrear को लेकर आया आदेश

इस सर्कुलर में कहा गया है कि डिफेंस मंत्रालय की तरफ से जो महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया गया था उसी के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करके Arrear का भुगतान करना है। Arrear भुगतान करने के लिए और किसी अन्य आदेश का इंतजार नहीं करना है। 

भत्तो में बढ़ोतरी

इसके साथ इस आदेश में कहा गया है कि 50% DA होने के बाद जो भत्तो में बढ़ोतरी होगी उसका भी भुगतान करना है उसके लिए भी कोई अन्य आदेश का इंतजार नहीं करना है।

पेंशनधारकों को 3 महीनो का Arrear

इस आदेश में कहा गया है कि पेंशनभोगियों को 3 महीने का एरियर का भुगतान अप्रैल महीने की पेंशन के साथ करना है। जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का एरियर अप्रैल महीने की पेंशन के साथ कर देना है। 

इसको भी पढे: अभी-अभी पेंशनधारकों की पेन्शन मे वृद्धि, FMA 3000, कम्यूटेशन बहाली 12 साल, 1 अतिरिक्त इंक्रीमेंट पर DOPT का फाईनल आदेश जारी!

पेंशनधारकों को इतना मिलेगा Arrear

महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो गया लेकिन एरियर का भुगतान नहीं किया गया ऐसे में पेंशनधारको को इंतजार है कि  एरियर कब मिलेगा तो यहां पर CGDA ने आदेश में कहा है कि अप्रेल महीने की पेंशन के साथ एरियर का भुगतान कर देना है।

अगर किसी पेंशनभोगी की बेसिक पेंशन 16700 है तो उनकी उनकी पेंशन में 668 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी, इस प्रकार से उनको 3 महीनो का एरियर ₹2000 मिलने वाला है। अगर किसी पेंशनभोगी की बेसिक पेंशन 18100 है, तो उनकी पेंशन में 724 की बढ़ोतरी हो जाएगी और उनको लगभग 2172 रुपए एरियर मिलने वाला है। उसी प्रकार अगर किसी पेंशनभोगी की बेसिक पेंशन 20200 है तो उनकी पेंशन में लगभग 808 रुपये की बढ़ोतरी होगी और उनको 2424 रुपये एरियर मिलेगा।

BASIC PENSION46% DA50% DAIncrease In Pension3 month Arrear
16700768283506682004
17400800487006962088
18100832690507242172
18800864894007522256
19500897097507802340
202009292101008082424
209009614104508362508
Download Full PDF File

File size

इन भत्तो में हो होगी 25% की बढ़ोतरी

CGDA की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि भत्तो में बढ़ोतरी करने के लिए कोई अन्य आदेश की प्रतीक्षा ना करें। अप्रेल महीने के वेतन के साथ भत्तो में बढ़ोतरी का फायदा देना है।

घर भाड़ा भत्ता( HRA)

X City में जो कर्मी निवास करते है तो ऐसे कर्मियों को 30% HRA मिलेगा। 27% से बढाके 30% HRA का लाभ अप्रैल महीने के वेतन के साथ देना है। इसका फायदा 1 जनवरी 2024 से दिया जाएगा। 3 महीनो का एरियर मिलेगा। इस प्रकार से HRA में होगी बढ़ोतरी।

Category Current HRA RateIncrease Rate
X27%30%
Y18%20%
Z9%10%

चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस

बाल शिक्षा भत्ता में 25% की बढ़ोतरी करनी है। इसका फायदा 1 जनवरी 2024 से देना है। अभी जो 2250 प्रति महीना चिल्ड्रन एडुकेशन अलाउंस है वो बढ़कर 2813 रुपये हो जाएगा। 

होस्टल सब्सिडी

महंगाई भत्ता 50% होने से हॉस्टल सब्सिडी भी बढ़ जाएगी जिन कर्मचारियों के बच्चे हॉस्टल में रहते हैं तो ऐसे कर्मचारियों को हॉस्टल सब्सिडी दी जाती है। अब हॉस्टेल सब्सिडी 8440 रुपये दिया जाएगा।

ग्रेच्युटी सीलिंग

ग्रेच्युटी की लिमिट अब बढ़कर 25 लाख रुपए हो जाएगी। 1 जनवरी 2024 या उसके बाद जो रिटायर होंगे ऐसे कर्मचारियो को 25 लाख रुपए तक ग्रेच्युटी का भुगतान किया जा सकता है।

स्पेशल अलाउंस दिव्यांग बच्चों  के लिए

महंगाई भत्ता 50% होने से चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउंस में बढ़ोतरी तो होगी साथ-साथ जिन कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चे हैं, ऐसे कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों के एजुकेशन एलाउंस में डबल बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। दिव्यांग बच्चों की एजुकेशन के लिए चिल्ड्रेन अलाउंस ₹4,500 पर मंथ दिया जाएगा।

जोखिम भत्ता (रिस्क अलाउंस)

ऐसे कर्मी जो जोखिम से जुड़े हुए काम करते हैं तो ऐसे कर्मियों को जोखिम भत्ता 25% बढाकर दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ नाइट ड्यूटी एलाउंस, ओवर टाइम अलाउंस, ड्रेस अलाउंस, डेलि अलाउंस, वाहन भत्ता, Transfer TA में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

इसको भी पढे: केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) की बढ़ी दर से भुगतान करने को लेकर आदेश जारी।

9 thoughts on “खुशखबरी, अप्रैल महीने की वेतन/ पेंशन के साथ इतना मिलेगा Arrear, इस महीने ये भत्ते बढ़कर जमा होंगे खाते में, आदेश जारी!”

  1. केन्द्र सरकार अपने पेंशनर्स को केन्द्र तिथि से मंहगाई राहत ५०% देने के आदेश जारी कर दिये है मघ्यप्रदेश सरकार अपने पेंशनर्स को मार्च २०२४ से ४६% दे रही है जबकि केन्द्र ने १ जूलाई २०२३ से मय एरियर सहित दिया है केन्द्र १जनवरी २०२४ से ५०% के आदेश जारी कर दिये‌ है । मघ्यप्रदेश सरकार पेंशनर्स को केन्द्र के समान लाभ नहीं दे रही है। केन्द्र एवं राज्यों में भेदभाव क्यो ॽ

    Reply
  2. We are yet to get 18 months COVID period DA arrear ! Being a Central Civil Services Pensioner, our only hope was to get the pending DA arrear. Pensioners are losers without any benefit. Either 50% DA was merged with the basic pension or increased the fitment factor ! After serving for the Government during our prime time of the life, we are now hard-pressed to run our daily livelihood. Hope, Governmet would look into the problems of the senior citizens !!

    Reply
    • Ye govt COVID ka credit lay Rahi hai jab ki esmay retired persons ko credit milna chiye tha agar kuch achay retired officer mp ban Jaye to hamara udhar ho sakta hai

      Reply
  3. It’s very unfortunate that the declaration of our DA Arrer by central government yet to credit during the COVID -19 periods . Being an Ex-servicemen we have no other sources to run the family smoothly. So it’s a request to the Central Government to fulfill our right without any loss.

    Reply
  4. BjP walon sun lo Sarkari karamchariyon or pensioner ki awaj is bar nahi bhul jao is bar 400 par, kahi ho na jaye poora bhanta dhar.. BJP ke bas jumlon, wali sarkar. Is bar jo chatey ho 400 par. To give all relieves to Central Govt. Employees and pensioners, also to all state Govt employees and pensioners.

    Reply

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now