Commutation Of Pension: पेन्शनधारको के लिए खुशखबरी, 15 साल बीत जाने के बाद नहीं होगी पेन्शन से कटौती, मिलेगी 100% पेंशन

CCS पेंशन नियम 1981 के अनुसार कम्युटेशन की बहाली (Commutation Of Pension) के 15 साल पूरी हो जाने के बाद पेंशनधारकों को फुल पेंशन मिलना चाहिए लेकिन ऐसा देखा गया है कि 15 साल बीत जाने के बाद भी उनकी पेंशन में से कटौती होती रहती है। कटौती बन्द नही होती है ऐसे में उसी को लेकर पेंशनभोगी संगठनों की बैठक केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ हुई थी और इस मुद्दे को इस बैठक में उठाया गया।

आपको बता दूँ की 33वी स्कोवा की बैठक में पेंशनधारकों के महत्वपूर्ण मुद्दों के ऊपर चर्चा की गई। उसमें से एक बड़ा मुद्दा था, कम्यूटेशन बहाली का तो इसको लेकर इस बैठक में क्या-क्या हुआ पूरी जानकारी आपको इस लेख के द्वारा मिलने वाली है।

क्या है कम्युटेशन (Commutation Of Pension)

आपको बता दूँ कि कर्मचारी जब रिटायर होते हैं तो उनको ऑप्शन मिलता है कि वे अपनी पेंशन को बेच सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी पेंशन को बेचते हैं तो आपको एक साथ अच्छा खासा पैसा मिल जाता है लेकिन आपकी पेंशन में से हर महीने कटौती होगी और ये कटौती पूरे 15 साल तक होती है। 15 साल के बाद आपको फुल पेंशन मिलना शुरू होती है।

कम्युटेशन की लगातार होती रहती है कटौती

नियम के अनुसार कम्यूटेशन की अवधि 15 साल पूरी होने के बाद कटौती बन्द हो जानी चाहिए और फुल पेंशन मिलना शुरू हो जाना चाहिए लेकिन उनकी पेंशन में से कटौती होती रहती है। कभी-कभार तो 1 से 2 साल लगातार कटौती होती है। ऐसे पेंशनभोगी जो 2007 से लेकर 2008 के दौरान छटवे वेतन आयोग के बीच में रिटायर हुए थे तो ऐसे पेंशनभोगियों के साथ ऐसी समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। इसके साथ-साथ स्पर्श में माइग्रेशन के कारण भी ऐसी समस्या देखने को मिल रही है।

15 साल बीतने के बाद कम्युटेशन की कटौती बंद

इसी को देखते हुए इस बैठक में पेंशनभोगी संगठनों ने मांग की कि 15 साल बीत जाने के बाद पेंशनधारकों की पेंशन में से कटौती नहीं होनी चाहिए। उनको पूरी पेंशन मिलना शुरू हो जानी चाहिए। अगर फिर भी कटौती बंद नहीं होती है तो जो अधिक पैसे की कटौती हो जाती है उसका भुगतान पेंशनभोगी को ब्याज के साथ किया जाए। 

इसको भी पढ़ें: रिटायर होने के 15 साल के बाद पेंशन commutation हिस्से की बहाली और Additional Pension भुगतान पर केंद्र सरकार ने जारी किया दिशानिर्देश

यह समस्या स्पर्श के कारण

इसके जवाब में PCDA के कंट्रोलर श्री श्याम देव ने कहां कि यह समस्या डिफेंस पेंशनभोगियों में ज्यादा देखने को मिल रही है। 2020 में स्पर्श पोर्टल जब लाया गया तब पेंशनभोगियो का डाटा बैंक से स्पर्श में माइग्रेट किया गया। बैंक से जब वे स्पर्श में माइग्रेट हुए तो ऐसी समस्या देखने को मिल रही है। स्पर्श में गलत कम्युटेशन बहाली की दिनांक डालने की वजह से ऐसी समस्या आ रही है।

अधिक पैसे की कटौती को वापस करना

PCDA के अशिकारी ने बताया कि लगभग 7.22 लाख पेंशनभोगियों का माइग्रेशन बैंक से स्पर्श में किया जा चुका है।  जिसमें की 6 लाख पेंशनभोगियो के डेट को सही किया गया है, बाकी 1.22 लाख केस पेंडिंग है जिस पर काम चालू है। इसके साथ ही PCDA  के अधिकारी ने बताया कि जो अधिक पैसे की कटौती हो गई है तो उसका भुगतान पेंशनभोगी को वापस कर दिया जाएगा लेकिन ब्याज नहीं मिलेगा।

सभी पेंशनधारकों की डेट ठीक करे

जब SBI के अधिकारी से पूछा गया कि पेंशनभोगियों का कम्यूटेशन बहाली की तारीख गलत क्यों है तो इस पर SBI के अधिकारी ने बताया कि हमारे पास जो डाटा था वही डाटा हमने मिनिस्ट्री आफ डिफेंस को भेज दिया था और मिनिस्ट्री आफ डिफेंस की जिम्मेदारी बनती है कि वे उस डाटा को देखें और जो गलत है उसको सही करें।

21 thoughts on “Commutation Of Pension: पेन्शनधारको के लिए खुशखबरी, 15 साल बीत जाने के बाद नहीं होगी पेन्शन से कटौती, मिलेगी 100% पेंशन”

  1. Main ek X-Men hun mere ko 18 sal ho gaye hain pension aaye abhi bhi combination ki cutting chal rahi hai iske bare mein poochhne se koi santoshjanak jawab nahin milta hai

    Reply
  2. ये सरकार कटौती करने में माहिर है पैसे देने में चुपी साध जाती हैं।डिफेंस में 4 साल के लिए अग्नीवीर भर्ती किए गए अगर 5 साल के लिए भर्ती होते तो उन्हे pro rata पेंशन देनी पड़ती।अब 4 साल वाले अग्निवीरो को कोई पेंशन नहीं मिलेगी।

    Reply
  3. E sarkar 10 Yr se 15 kar diya,,,18 months ka da dr nahi diya,,,pensioner ka piche kyu paarra hai , desh ke ssan hai,,E pensioner akhir 2024 nadik hai,,,,

    Reply
  4. Pensoinaro.ko.pareshan.karihau.krendki.sarkar2014……2024sattamerahkar.o.p.c.bahal.nahiki.hau.chunavke.samay.lalipappdikha.rahi.hau.u.yunion.leader.dhriashok.rawatji.satark
    Ho.jaye.jo.o.p.c.bahal.karnekaagendameshamilkare…
    Usiko……

    Thanks

    Reply
    • मै 2003 में रिटाएर हुआ था लेकिन कटौती अभी भी जारी है जबकि 2018 में बंद हो जानी चाहिए थी क्या करू

      Reply
  5. मेरी पेंशन से भी कटौती हो रही है
    जबकि मार्च 2024से बंद हों चाहिए

    Reply
  6. पेंशनधारकों के साथ अन्याय उचित नहीं है, इसे गंभीरता से रोका जाना चाहिए ।18 महीने का बकाया DA /DR एरियर का भुगतान व फिटमेंट फैक्टर की बढ़ोत्तरी होनी चाहिए ।

    Reply
  7. My commutation was due to be restored wef 01 Jan 2024, however inspite of my request and intervention of Record office; SPARSH did not restored my Commuted pension. I am not understanding why the SPARSH is failed to restore my Commuted pension. Now SPARSH has not left any option for me except to knock the of law.

    Reply
  8. Ek baar e man ki pawer dikhwo en nikamaye network ko tabi sab teek hoga vote ki pawer dikanay kaa samye aa gaya hai hum uttrakhand garwali say BJP candidate ko harakar jawab dengay

    Reply
  9. After retirement in April 2006 , commutation deduction is still continue where as after 15yrs, of retirement no commutation should be deducted. पूछने से कोई नहीं सुनता

    Reply
  10. My sparsh PPO no804200800020.My commutation amount Rs3000/-to be restored from January2024 but I received same amount from February2024 onwards.Request to credit Rs3000/-to my pension account for the month of January2024.

    Reply
  11. My Full pension Restore May 2023. But again commutation deducat from Feb 2024 amount 3103/ by Sparsh.My Pay slip show Recovery of commutation amount 2014/till Jan 25. 38/ till jun 26 and 1051/ till 2036. Plz comment.
    Ex Hav K N Singh

    Reply
  12. I retired on October 1905 from up government medical department and I commuted my 40 percent pension. After 15 years I am entitled to recovery but yet not received benefit, where to approach.sk dethe

    Reply
  13. The dates for restoration of my two instalments of commutation of pension which were regularly shown in my Pension slips by SBI have been changed by PCDA on migration to SPARSH. No heed is given to rectify error despite various requests since Oct 2023 before PCDA/SPARSH. Last token 1011066868.

    Reply
  14. Dear Sir,
    Commutation restoration problems arise since pension is transferred to Sparsh. Officials in Sparsh are carelessly dealing with pension cases due to which lot of mistakes is being noticed by pensioners in their Sparsh PPO. Since maximum pension can’t approach Sparsh PCDA over that it through their Records and sparsh grievances, sparsh is not responding properly and giving a meaningless interim reply.
    Hence a strict procedure should be framed by government and PCDA officials to overcome this problem.

    Reply
  15. Ismein kuchh naye samachar nahin hai
    Katauti chalu rakhne ka koi GR ya notification nahin hai to katauti band hogi hi

    Reply

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now