अगर आप केंद्रीय पेंशनभोगी हैं या आपके घर में कोई पेंशनभोगी है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होनेवाली है। केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों के हित मे बहुत ही बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) पेंशनभोगियों को कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है, जिसकी जानकारी पेंशनधारकों को नहीं होती है इसलिए केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) ने केंद्रीय सिविल पेंशनभोगियों और फैमिली पेंशनभोगियों के लिए Dirghayu App मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है।
केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए CPAO की तरफ से Dirghayu App की शुरुआत की गई है, हालांकि इसकी शुरुआत पिछले साल ही कर दी गई थी लेकिन अब उसमें बहुत सारे बदलाव किए गए हैं, जैसे की पेंशनभोगी अब पिछले 24 महीनो का पेंशन का ट्रांजैक्शन ब्रेकअप के साथ देख सकते हैं कि उनको क्या मिला है क्या नहीं मिला है, उनकी पेन्शन से क्या कटौती हुई है क्या नही हुई है। पूरी जानकारी के साथ पेन्शनभोगी अपनी पेंशन स्लिप को चेक आउट कर सकते हैं।
Dirghayu App की विशेषता
1) इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपने पीपीओ नंबर से, जन्मतिथि से या सेवानिवृत्ति की तारीख डालकर इसमें लॉगिन हो सकते हैं।
2) यह आसानी से मोबाइल के प्ले स्टोर में अवेलेबल है
3) PPO में जिक्र किए गए सभी व्यक्तिगत और सेवानिवृत्ति लाभों का विवरण यह प्रदान करता है।
4) आपकी पेंशन संशोधित हुई है या नहीं हुई है उसका विवरण देख सकते हैं।
5) पेंशनभोगी इसके माध्यम से अपनी शिकायतों का निवारण पा सकते हैं। अपनी शिकायतें रजिस्टर्ड और ट्रैक कर सकते हैं।
6) पेंशनभोगी पिछले 24 महीनो का पेंशन स्लिप पुरे ब्रेकअप के साथ देख सकते हैं। उसमें क्या बदलाव हुआ है पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
7) पेंशनभोगी जब इसमें रजिस्ट्रेशन करेंगे तब उनके मोबाइल में ओटीपी भेजा जाएगा। उसके माध्यम से वेरीफाई किया जाएगा। यह पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है।
इस ऐप से क्या मिलेगी सुविधा
केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) पेंशनभोगियों को कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है, जिसकी जानकारी पेंशनधारकों को नहीं होती है लेकिन यह ऐप आपको कई प्रकार की सेवाओं तक पहुंचाने के लिए मदद करेगा।
Dirghayu App के माध्यम से पेंशनभोगी केवल फोन के द्वारा सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। नॉमिनी का विवरण देख सकते है। आपकी पेंशन कितनी बन रही है, ग्रेचुइटी, काॅम्यूटेशन कितना बनेगा पूरा डिटेल इसके माध्यम से चेक कर सकते हैं। अपने परिवार के सदस्यओ की जानकारी देख सकते है।
इसको भी पढ़ें: केन्द्रिय पेंशनधारकों को Dirghayu का तोहफा जारी!
भारत पेंशनभोगी समाज ने की बड़ी मांग
भारत पेंशनभोगी समाज ने कहां है कि रेलवे और डिफेंस पेंशनधारकों को भी इस ऐप का फायदा दिया जाए उनको भी इसमें शामिल किया जाए। वह भी केंद्र सरकार के ही पेंशनभोगी है, ऐसे में उनको भी इसका फायदा दिया जाना चाहिए हालांकि डिफेंस पेंशनधारकों के लिए स्पर्श अप है लेकिन इस ऐप में बहुत सारी समस्याएं देखने को मिलती है इसलिए यहां पर भारत पेंशनभोगी समाज ने मांग किे है कि रेलवे और डिफेंस के पेंशनधारको को भी इस सुविधा का लाभ दिया जाए।
क्या होता है PPO नंबर
कर्मचारी जब रिटायर होते हैं तो उनको पेंशन पेमेंट ऑर्डर दिया जाता है। जिसके माध्यम से वे अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेंशन पेमेंट ऑर्डर में पूरी जानकारी रहती है कि आपकी पेंशन कितनी बनी है, फैमिली पेंशन कितनी बनेगी, आपका नॉमिनी कौन है। आपको बढी पेंशन का भुगतान कब किया जाएगा। कुल मिलाकर हर पेंशन भोगियों के लिए पीओ नंबर काफी महत्वपूर्ण होता है
पेंशनधारकों को मिली डिजिलॉकर की सुविधा
ऐसी शिकायतें मिल रही थी की पेंशनभोगियों के PPO की कॉपी फट जाती है या गुम हो जाती है उसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक ठोस कदम उठाया है। अब कर्मचारी जब रिटायर होंगे तो उनका PPO जब जारी किया जाएगा तो सीधे डिजिलॉकर में जमा किया जाएगा पेंशनभोगी डिजिलॉकर के माध्यम से अपने PPO को डाउनलोड कर सकते हैं
आपको बता दूं कि डिजिलॉकर एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें सभी डॉक्यूमेंट आपके सुरक्षित रहते हैं PPO की कॉपी डिजिलॉकर में सुरक्षित रहती है। आप वहां से उसको कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं ना ही खोने का डर ना ही फटने का डर।
इसको भी पढ़ें: केन्द्रिय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) ने पेंशनधारकों को दिया शानदार तोहफा। पेंशनधारकों की बल्ले-बल्ले!
आदेश की कॉपी डाउनलोड करें
Dirghayu App को डाउनलोड करें
महोदय
आप एक जिम्मेदार स्तंभ हैं। अपने समाचार की विश्वशनीयता बनाए रखिए। भड़काऊ शीर्षक देकर सस्ते मत बनिए। दीर्घायु ऐप दो साल पुराना है। इस ऐप से मालामाल कैसे हो गए? कितने लाख मिले?
Please give me the details of my mother’s pension. She is 94 years old but not getting the full pension. Please do look after the case . K.K.LAHIRI. PPO NUMBER C/FP881978. IF we get some help we will highly obliged.(Defence civil pension done by pcda pension is not included in sparsh app. Please help her for her family pension. If possible send me the details in my mail pslahiri56@gmail.com.
Meri date of birth 01/06/1958 he or muje abhi tak pantion me koi faida nahi hua hai nato pement badha hai to me kiy karu help me please
Thank you
1. I retired on 11th March 2011 w.e.f. 14.3.2011 as Accountant Member, Incometax Appellate Tribunal at the age of 62 years. Whether my commuted pension will be restored on 14.3 2026 or 14.3 2024.
2. My name in my Pension pass book is B R Kaushik but in my Aadhar card is Buddhiraj Kaushik. I am therefore,unable to link my CGHS Card with Arogya Bharat( आभा). I have written to the Pension authorities through proper channel, but the name hasn’t changed so far.
3. My wife’s date birth is wrongly written in her CGHS beneficiary card. How to get it corrected to avoid mismatch with her Aadhar card?
4. Isn’t the amt of family pension same as Pension?
5. I lost my Pension I/ D card. I have filed online police complaint. How can I get duplicate pension I/card?
Consider this facility to The Defence forces this is need of the hour Thanks