Pension Slip: 1 करोड़ पेंशनधारकों को शानदार तोहफा, केंद्र सरकार ने बैंकों को दिया सख्त निर्देश, पेंशनधारको के लिए खुशखबरी की सौगात

देश के लाखों पेंशनभोगियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, भारत सरकार के केंद्रिय पेन्शन लेखा कार्यालय (CPAO) की तरफ से बहुत ही इम्पोर्टेन्ट सर्कुलर जारी किया गया है। पेंशनभोगियो की लंबे समय से शिकायतें आ रही थी कि पेंशन देने वाली बैंक उनको Pension Slip प्रोवाइड नहीं करते है। जिसकी वजह से उनको पता नहीं चलता है कि उनको क्या मिला है, क्या नहीं मिला है, पेन्शन से क्या कटा है क्या नहीं कटा है उनको मालूम ही नही पड़ता है तो उसी को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ बँको को सख्त निर्देश जारी कर दिया गया है, अब आगे से आपकी पेंशन स्लिप कुछ इस प्रकार से जारी की जाएगी।

अब Whatsapp पर आएगी आपकी Pension Slip

आपको बता दूँ कि केंद्र सरकार ने सभी बैंकों से कहा है जितने भी पेंशन भुगतान करनेवाली बैंक है वे पेंशनभोगियों की पेंशन क्रेडिट करने के बाद Pension Slip उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे। साथ ही साथ पेन्शन स्लिप उनको व्हाट्सअप भी करना है या ईमेल करना है। आपको बता दूं कि पेंशन स्लीप अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर व्हाटसअप के द्वारा या फिर ईमेल के द्वारा आयेगी . तो इस प्रकार से आपकी पेंशन स्लीप आपकी पेंशन क्रेडिट होने के बाद आपके पास पहुंच जाएगी।

Pension Slip मे किया गया बदलाव

पेन्शनभोगीयो के खाते मे हर महीने की पेन्शन डालने के बाद पेन्शन स्लिप उनके रजिस्टर्ड नंबर या ईमेल पर भेजा जाएगा. पेन्शन स्लिप कौन सी फॉर्मेट में होगी, किस प्रकार से पेंशन स्लिप दिखाई देगी और उस पेंशन स्लिप में क्या-क्या आपको देखने को मिलेगा चलिए आपको बता देता हूं।

Pension Slip में होगी पूरी जानकारी

सरकार की तरफ से यहाँ पर बताया गया है कि पेंशन स्लिप पूरी जानकारी के साथ होनी चाहिए। Pension Slip मे आपका PPO नंबर होना चाहिये. पेंशनभोगी का पुरा नाम होना चाहिए. स्लिप मे ब्रांच कोड और उस ब्रांच का नाम होना चाहिए और बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए. डेट ऑफ रिटायरमेंट लिखा होना चाहिए. पेंशनभोगी का डेट ऑफ बर्थ उस पेंशन स्लिप में होनी चाहिए। पैन नंबर होना चाहिए, आधार नंबर होनी चाहिए।

पेंशनधारकों को अब नहीं होगी दिक्कत

पेंशन स्लिप में कंप्यूटेशन इंस्टॉलमेंट कब से कटनी स्टार्ट हुई है और उसकी एंड डेट क्या है इसके साथ साथ डिसेबिलिटी अगर है तो उसका एंड डेट क्या है वो भी मेंशन होना चाहिए। लाइफ सर्टिफिकेट का सबमिशन डेट क्या है वो मेंशन होना चाहिए। अगला लाइफ सर्टिफिकेट कब सबमिट की जाएगी, उसका ड्यू डेट क्या है वो भी पेंशन स्लिप में मेंशन होना चाहिए। इसके साथ बढ़ी हुई दर से फैमिली पेंशन जो है उसका भुगतान कब से शुरू किया गया है वह डेट पेन्शन स्लिप मे लिखा होना चाहिए।

पेंशन स्लिप में एडिशनल पेंशन का होगा विवरण

पेन्शन स्लिप मे अर्निंग का जो कॉलम रहेगा उसमे बेसिक अमाउंट आपकी कितनी है, आपकी एडिशनल पेंशन कितना है, डियरनेस अलाउंस कितना परसेंटेज आपको मिल रहा है, फिक्स मेडिकल अलाउंस कितना मिल रहा है, आपको कॉन्स्टेंट अटेंडेंस अलाउंस कितना मिल रहा है यह सब लिखा होना चाहिये. इसके साथ पेन्शनभोगी को एरियर कितना मिला है उसका भी मेंशन पेन्शन स्लिप मे होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: SBI ने पेंशन धारकों के लिए जारी किया तोहफा

पेंशन स्लिप में होगी इनकम टैक्स की डिटेल

उसके बाद डिडक्शन का ऑप्शन आ जाता है अगर एक्सेस पेमेंट हुआ है तो उसकी रिकवरी कितनी हुई है पेन्शन स्लिप मे मेंशन होना चाहिए। कंप्यूटेशन की इंस्टॉलमेंट कितनी है, कितनी बाकी है, वह भी पेन्शन स्लिप मे मेंशन होना चाहिए। इनकम टैक्स में कितनी राशि आपकी कटी है और कितनी बाकी है वो भी मेंशन होना चाहिए, अगर कुछ और रिकवरी है तो वो भी स्लिप मे मेंशन होना चाहिए।

पेंशन स्लिप मे होगा कटौती का विवरण

पेन्शन से टोटल डिडक्शन कितनी हुई है उसकी जानकारी पेंशन स्लिप में पेंशनभोगी को प्रोवाइड करनी है। डिडक्शन में पूरी इंफॉर्मेशन रहनी चाहिए। अर्निंग में पुरा ब्योरा होना चाहिए इसके बाद मेन पॉइंट आ जाता है टैक्स समरी का। वह भी स्लिप में उसको भी शामिल करना है। ऐसे में ग्रॉस पेंशन आपकी कितनी बन जाती है और इन्कम टॅक्स काट कर कितनी पेन्शन हाथ मे आयेगी उसका ब्योरा पेन्शन स्लिप मे होना चाहिये।

पेंशन स्लिप का आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

केंद्र सरकार ने जारी किया पेंशन स्लिप का नया नमूना

पेंशन स्लिप का नमूना केंद्र सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है। इस नमूने के आधार पर आपकी पेंशन स्लिप को जारी करनी है तो सभी बातों की जानकारी पेंशन स्लिप में होनी चाहिए। इसके साथ साथ यहां पर एक एडवाइज पेंशनभोगी को दी गई है कि पेंशन भोगी जितने भी सेंट्रल गवर्नमेंट के पेंशनभोगी हैं तो वह दीर्घायु ऐप को डाउनलोड कर लें। मोबाइल के प्लेस्टोर में आप जाएंगे तो आप दीर्घायु, उसमें लिखेंगे तो दीर्घायु ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तो आपको पूरी डिटेल आपकी पेंशन स्लिप की वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं। डायरेक्टली पूरे 24 महीनों का पेंशन स्लिप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

19 thoughts on “Pension Slip: 1 करोड़ पेंशनधारकों को शानदार तोहफा, केंद्र सरकार ने बैंकों को दिया सख्त निर्देश, पेंशनधारको के लिए खुशखबरी की सौगात”

    • Case 36421 pin 900106 Rajputana rifles JC 155581X SUNDERLAL 9410270265, HINDUDHARAMGURU ACHARYAPTSUNDERLALSUDHIYAL SASTRI Wellcom Finely Stetment Sunderlal.sastri@icloud.com

      Reply
      • How can a Pensioner come to know the exact basic pay he is entitled to and whether his basic pay is correct or not. For example in my case the last OROP award in yet not updated. I have sent Emails to all the agencies concerned but none of them has replied. Consequently I am being paid less than what my batch mates with same length of service.
        How can pension slip help unless he/she knows his/her entitlement.
        “Makhan Lal Wangnoo”

        Reply
  1. It’s very good…
    But why Bank…???
    Pension amount is credited to the respective bank account only.
    Pension Paying authorities are various.
    All details should be given by Pension paying Department / Authority.

    Reply
  2. Excellent welfare for the pensioner whoever has given valuable life for the our nation. Thanks to government.With regard Ajit Kumar

    Reply
  3. केन्द्र सरकार द्वारा बड़ा हितकारी निर्णय लिया गया है।

    Reply
  4. सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनरों के हित में लिया गया निर्णय सराहनीय है । इसके लिए सकरार का हम सभी कर्मचारी व पेंशनर्स आभार प्रकट करते हैं ।

    Reply
  5. What about those defence civilians who r paid by Principal controller of Defence Accounts and paid through public sector banks. Last yr these banks flatly refused to give any details

    Reply
  6. No doubt it is a welcome measure, but there is no clarity as to whether EPF Pensioners will also get the same facility.Further present Govt is not taking care of all epf pensioners/senior citizens(as that when compared to other countries) who have toiled hard for their country to bring country to the present level with their hard earned contribution to the might of epfo.The EPFO is a white elephant becos it’s employees/officers of which are eating away/embezzled & enjoying it’s funds @ the cost of its past n present members, based on their vested interests , on the guise of provisions of age-old epf 95 scheme,and EPFO acting as mouth piece of Govt.which successive Govt’s are mis-utilising it’s funds, without any welfare activities n defeated the very purpose for which it was formed. Adding insult to injury ,EPFO is misinterpreting epf provisions to deny rightful higher pension,leave aside pre-retirees of 2014 even to post retirees on their whimsical attitude, without any sanction of law sans logical sense & without amending it, to circumvent the Apex Court’s decision, thereby inviting contempt action, by not even considering the R.C.Gupta’s decision which is impliedly affirmed in Sunil Kumar’s decision,as it has become final before it, Even there is no point in seeking interest on higher contributions for higher pension when they say that there is no provision to pay interest on arrears of pension . It is also ridiculous without any sense to seek remittance based on average actual salary calculated on entire service on two basis with interest+adm charges , without setting off previous accumulations in demand notice first & then it would pay the revised pension & pay the arrears without interest @ their sweet will without an time limit. It would be fair enough on the principle of equity if only the he difference between the actual demand and accumulated amount. It is pertinent to point out that ,when EPFO pays pension only during lifetime of either of the spouse and subsequently the accumulated contributions lapse to EPFO in the event of death of pensioner member/spouse, why one shall seek higher pension,when his accumulated contributions are not returned. Image the quantum of huge amount of lapsed , the interest earned on it if it is invested in proper profitable securities & other bonds wisely, which could take care of the sustainable,manageable pension for senior citizens in the fag end of his life. Also imagine the huge amount spent by EPFO in litigations on pension issue@ the cost of hapless/senior citizen members to adversely deny the rightful/vested right to delay the endless delay vexatatiously.One could imagine the Govt’s deaf ear , despite giving false assurances, causing miseries/violation of human rights to unduly affecting the basic dignity of life, because paying a fair pension is not a bounty nor a gratuitous one.Even the present Govt, which once in opposition party was banking on its statements is the same one, now presently in power is vigorously/obstinate/adamant in the issue/matter in conceding a minimum pension even at a time when facing an MP election, that too when NAC/Federation/LaborUnion n Associations are going on relentless agitations/hunger stikes nation wide. It is also ridiculous that the people representatives vij: MP ‘s MLA’s are getting two to three pensions ,for their different terms even though they do not good for the welfare cause of pensioner’s & all unanimously vote for their salary, when they are to serve the public cause selflessly & can only &termed compared to BPL holders grabbing /availing benefits @ the cost of public excheqer &other lives, when day by day the numbers of eps Pensioners are dwindling

    Reply
  7. No doubt it is better that we will get this required information but it would have been better if this information be given by pension disbursing authority I e CPAO That carry more weight
    Over all thanks of those who made this possible by their HEARTY efforts,.
    With regards and love,

    Reply
  8. It is good for all pensioners of the Central Government,but, millions of Pensioners of various State Governments, never get the Payslips! As there is no such provision made by the State Governments ( for Me it is the
    Government Of Maharashtra.)
    I was a Sr.collage Professor,
    I got retired in July 2005.
    Please look in to the matter and help me to know my latest Basis Pay and D.A.!)

    Reply
  9. Good Evening .The move is very good. But it needs clarity on various aspects. As already said by many members
    I also Express my opinion on this line i.e
    what about the pensioners who are being paid by RBI through PCDA. Who will disburse their pension slip. Ofcourse presently we are being given a monthly pension slip but only limited information
    But Present directions of Government in this regard is an exhaustive pension slip containing many important information.

    Reply
  10. आपने जो पेंशन का स्लिप और सब विवरण का हम को दिया गया तो आपको धन्यवाद

    एक दूसरी बात जो पेंशन का अकाउंट जिस बैंक में हो उसी बैंक में पेंशनधारक को एक नया अकाउंट अलग से दिया जाए जिसमे उनका पर्सनल अकाउंट भी मेंटेन कर सके क्योंकि वो सबकुछ उनका खर्चा वोही अकाउंट से कर सके

    Reply

Leave a Comment