अक्सर जानकारी के अभाव में पेंशनभोगी बहुत सारी गलतियां करते है, जिसकी वजह से उनको काफी नुकसान हो जाता है। वे कई सारी सुविधाओ से वंचित रह जाते है। ऐसे में केंद्र सरकार पेंशनधारकों के लिए समय-समय पर गाइडलाइन जारी करती रहती है, जिसको हर पेंशनभोगी को जानना जरूरी होता है। उसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने Pension Hike, Commutation, Life certificate को लेकर पेंशनधारकों के लिए 3 बड़े निर्देश जारी किए है। अगर पेंशनभोगी इन बातों को जान लेते है तो उनको कभी भी कोई समस्या नही होगी। तो चलिए पूरी जानकारी प्राप्त करते है।
1) पेंशनभोगियों के साथ होती है धोखाधड़ी
केंद्र सरकार बार-बार अवगत कराती है कि पेंशनभोगी किसी अपराधी के जालसाजी में ना फॅसे। फिर भी आये दिन कोई ना कोई पेंशनभोगी इस जालसाजी का शिकार हो जाता है। ऐसे में कुछ केंद्र सरकार की तरफ से गाइड लाइन जारी की गई है जिसका पालन हर पेंशनभोगी करेगे तो उनको कोई भी नुकसान नही होगा।
साइबर अपराधी पेंशनभोगियो को ठगने के लिए अपनाते है यह तरीका
भारत सरकार के CPAO के संज्ञान में आया है कि साइबर अपराधी पेंशनभोगियों के जीवन प्रमाण पत्र को अपडेट करने के लिए उन्हें फोन करते है। तथा इसके लिए साइबर अपराधी पेंशनभोगी का ब्यौरा जैसे कि नियुक्ति की तारीख, सेवानिवृत्ति की तारीख, पीपीओ नंबर, आधार संख्या, ई-मेल, पता, मासिक पेंशन, नामांकित आदि कहीं से भी प्राप्त करके, पेंशनर को यह विश्वास दिलाते है कि वे पेंशन विभाग से कॉल कर रहे हैं और पेंशनभोगियों से अपने जीवन प्रमाण पत्र को अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने के लिए कहते हैं। एक बार जब वे पेंशनभोगियों से ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं, तो साइबर अपराधी धोखे से उनके बैंक खातों तक सीधे पहुंच जाते हैं और पेंशनभोगियों के खाते से राशि को धोखाधड़ी वाले खाते में स्थानांतरित कर देते हैं।
CPAO की तरफ से नही किये जाते है कॉल
भारत सरकार ने सभी पेंशनभोगियों को इस प्रकार की धोखाधड़ी कॉल से सावधान रहने के लिए आगाह किया है और सूचित किया है कि सीपीएओ (CPAO) की ओर से कोई भी व्यक्ति पेंशनभोगियों को कोई विवरण पूछने या ओटीपी साझा करने के लिए कॉल नही करता है। इसलिए, सभी पेंशनभोगियों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए पेंशन के किसी भी अपडेशन के लिए ओटीपी या कोई अन्य विवरण आदि किसी के साथ साझा न करें।
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के तरीके
भारत सरकार ने कहा है कि पेंशनधारकों से जीवनप्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए कॉल नही किया जाता है। जीवनप्रमाण जमा करने के बहुत सारे तरीके है। पेंशनधारक उन तरीके का उपयोग करके जीवनप्रमाण जमा कर सकते है। इसके संदर्भ मे नीचे दिये गए लिंक से आदेश डाउनलोड करे।
2) कम्युटेशन की ऑटोमेटिक बहाली
केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों को सूचित किया है कि जब कर्मचारी/पेंशनभोगी रिटायरमेंट के समय कम्युटेशन (पेंशन विक्री) कराते हैं तो उनको एक साथ पैसा मिल जाता है उसके बाद उनकी पेंशन में से हर महीना कटौती होती है और ये कटौती पूरे 15 साल तक होती है। 15 साल के बाद पूरी पेंशन मिलना शुरू होती है। कम्युटेशन कराने की तारीख से 15 साल बीत जाने के बाद बैंक इसकी ऑटोमेटिक बहाली करेंगे। अगर 15 साल के बाद पूरी पेंशन मिलना शुरू नही होती है तो इस सर्कुलर के आधार पर पेंशनभोगी कार्यवाई कर सकते है।
इसको भी पढे: 15 साल के बाद पेंशन commutation हिस्से की बहाली और Additional Pension भुगतान पर केंद्र सरकार ने जारी किया दिशानिर्देश
3) पेंशन की अतिरिक्त मात्रा
80 साल पूरी होने के बाद आपकी पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाती है। महीने की किसी भी तारीख को पेंशनभोगी का जन्मदिनांक हो, बढ़ी हुई 20% पेंशन का फायदा उस महीने की पहली तारीख से ही किया जाएगा। उसी प्रकार 85 साल होने पर 30%, 90 साल होने पर 40%, 95 साल होने पर 50% की बढ़ोतरी की जाती है। इसका फायदा पेंशनधारको के साथ-साथ फैमिली पेंशनधारकों को भी मिलता है। अगर पेंशनभोगी को इसका फायदा नही मिलता है तो इस सर्कुलर के आधार पर कार्यवाई कर सकते है।
इसके संदर्भ मे नीचे दिये गए आदेश के अनुसार कार्यवाई कर संकते है। आदेश की प्रती निचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करे।
Hello Everyone. This is Suman Yadav. I am a founder of this Website. I have 5 year Experience in blogging. . This Website is designed for Central government Employees and Pensioners. My Contact Information is sumanryadav99@gmail.com
18 mobths ka da dr ka kya huwa?
Govt already told no arrears 18 months to be paid
I am Shiv Kumar Jha Ex Hav Retired on 31 Aug 2007 Corps of Signal,after 15 years my Commutation are detected till date please find out
Give me regular information
पेन्शन मे वृद्धि 80 वर्ष पूरे होने के बाद या 80वें जन्म दिन से ? इसका सपष्टी करण देश के एक उच्च न्यायालय ने.दिया है कि 20% वृद्धि अस्सीवे जन्म.से होगी !क्या सरकार उस आदेश का पालन करेगी ?
Very good information for pensioners
Pcda sparsh prayagraj ne mera commutation arear Aaj Tak nahi Diya Kam se kam 10 baar complaints kar chuka hu. Ex army walon ke saath Aisa ho Raha h jo hazaaro mile dur Betha h
Mai 31 05 2004 me b.s.f. se ritayarment
Hun mujhe pension kam mil rahi hai
Farwari 2024 ki pension 17856 mili
Mujhe pension lete 20 years ho gaye
Kripya dhyan den
Respected Sir
My friend wife submitted DLC on the month of Nov 2023 but her pension not credit yet. So what is the reason behind it and how this matter is solved.Pl look a site on this matter. Thank you
weather she is defnce pensioners or central civil pensioner?
मेरी मां को सिर्फ 3600/- रुपया एक्सग्रेसिया पैंशन मिलता है, मेरे फादर रेलवे में थे,
मेरे मां के उम्र 85+ है
प्लीज कुछ कीजिए
प्लीज
Just before the last Assembly elections recently, Gujarat State Govt., the home State of Hon. Prime Mknister, reduced the period of 15 years to 13 years. Similarly, the Central Government should also reduce this period to 13 years.
Just before the last Assembly elections recently, Gujarat State Govt., the home State of Hon. Prime Miniister, reduced the period of 15 years to 13 years. Similarly, the Central Government should also reduce this period to 13 years.
What about release of 18 months arrear DA and DR.
What about revision of pension factor that after 65age 5pc of basis pension,70 yrs age 10 pc, 75 age 15 pc 80 years age 20 pc like wise upto 100 yrs full pension.
Since DA and DR reached 50 pc of pay and pension, revision of Fitment factor must be adopted,but Central Government slept over the matter.
Sir please tell about notional increament who retired on 30 th June.
As I am a family pension holder and my age is 94.Then also I am not getting my full pension
3 DA instalments aur 18 months ke arrear ka kaya huwa uski तरफ़ to Govt. Kuch nahi bol rahi hai. Wo sab thandi baste mai rakh diya Govt. ne.
Subedar Bhag Singh Mehra (Retired)
Sir,
18 Months ( Jan 2020 से जून 2021) का बकाया DA/DR कब payment हो रहा है ?
family pension me unmarried daughter ko central government pension dete he but Gujarat government nahi deti pension unmarried daughter ko. aisa kyo? rules nikalo Gujarat government me unmarried daughter bhi hakdar he family pension me father mother dono expired hjate he to guj. government wale pension bandh kar dete he family pension nahi dete
I am Amrendra Kumar Ex Hav Retired on 31 July 2007 Corps of Artillery, after 15 years my Commutation are detected till date please find out
Reply
I am Ex Warrant officer Dhruva Kumar Thakur retired from Indian Air Force on 31 Dec 2021 . Till Date The Notional increament was not granted to me.
So I request to the authority please resolve the issue soon so that I will get the benifit of Notional increament.
Please do the needful.
Thanks with regards.
I am Ex Warrant officer Dhruva Kumar Thakur retired from Indian Air Force on 31 Dec 2021 . Till Date The Notional increament was not granted to me.
So I request to the authority please resolve the issue soon so that I will get the benifit of Notional increament.
Please do the needful.
Ex havildar virbhan singh from Indian army(EME) retired from service wef 2001 but 18 months arrears during corona period has not been released by central government. It’s public issue for Indian army pers. So, please pay attention on the above pm modi ji.
There is issues with my grandfather pension .I lost him in last of the October 2023 And my grandma not getting any clue to what procedure could follow instead we submitted all the papers like ..death certificate , application…….,etc And the pension man in the bank not taking any immediate action processing like tortoise 🐢 Hell man ……give me some ideas what ..he was army ma (JCO)