खुशखबरी, 1 करोड़ पेंशनधारकों की चमकी किस्मत, इस फैसले से पेन्शनधारक हुए मालामाल, आ गया बड़ा फैसला

पेन्शन सुचारू रूप से मिलने के लिए हर पेंशनभोगी को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है। वह जीवित है इसके प्रमाण के लिए उनको लाइफ सर्टिफिकेट भरना जरूरी है ताकि उनकी पेंशन बंद ना हो पाए। उसी कड़ी में हर पेंशनभोगी अपना Life Certificate जमा करते है।

साल में एक बार आपको यह जमा करना पड़ता है ऐसे में पेन्शनधारक इसको लेकर काफी परेशान रहते हैं कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के बाद भी जमा नही होता है और पेन्शन बंद कर दी जाती है इसी को लेकर पेंशनभोगियो में चिंता रहती है तो ऐसे में अब इस चिंता को कर्नाटक हाईकोर्ट ( High Court Judgment on Life Certificate) ने दूर कर दिया है।

लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) क्या है

लाइफ सर्टिफिकेट एक आवश्यक दस्तावेज है जिससे की पेंशनभोगी के जीवित होने का प्रमाण मिलता है। इसे जब पेंशनभोगी जमा करते हैं तब प्रमाणित हो जाता है की पेंशनभोगी जिंदा है ऐसे में उनको पेंशन का भुगतान हर महीने किया जाता है लेकिन जैसे ही पेशनभोगी लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा करते हैं तो समझा जाता है की पेंशनभोगी जीवित नहीं है ऐसे में उनकी पेंशन बंद हो जाती है। ऐसे मे Life Certificate पर कोर्ट का क्या बड़ा फैसला है जानेंगे पहले जान लेते हैं की लाइफ सर्टिफिकेट भरने के तरीके क्या है।

लाइफ सर्टिफिकेट भरने के तरीके

केंद्र सरकार के पेंशनभोगी हो या फिर राज्य सरकार के पेंशनभोगी हो, लाइफ सर्टिफिकेट भरने के बहुत सारे तरीके हैं। अब केंद्र सरकार ने इसको डिजिटल कर दिया है यानी कि अब आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैंकों में भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर में बैठे ही लाइफ सर्टिफिकेट बहुत ही आसानी से जमा कर सकते हैं।

फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से

देश भर के लाखों पेंशनभोगी चाहे वह केंद्र सरकार के हो या फिर राज्य सरकार के हो फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं। फेस ऑथेंटिकेशन आधार प्रणाली के ऊपर काम करता है, आधार से अटैच होता है और आपके एंड्राइड मोबाइल में काम करता है।

डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से

देश भर के लाखों पेंशनभोगी डोर स्टेप बैंकिंग के माध्यम से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। बैंक के कर्मचारी आपके घर आएंगे और आपका लाइफ सर्टिफिकेट भर के जाएंगे इसके लिए आपको कुछ मात्र शुल्क देना पड़ेगा और आपका काम घर पर बैठे ही हो जाएगा।

बैंकों में जाकर मैन्युअल आधार पर

अगर पेंशनभोगियों को फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से या फिर डोर स्टेप बैंकिंग के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा करना है तो वह डायरेक्ट बैंकों में जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं बैंकों में भी या सुविधा आपको प्रोवाइड की गई है

Life Certificate कैम्प के माध्यम से

देश भर के लाखों पेंशनभोगी आसानी से अपना लाइफ सर्टिफिकेट भर पाए इसलिए जगह-जगह पर बैंकों की तरफ से कैंप लगाए गए हैं उस कैंप में भाग लेकर वह अपना लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से भर सकते हैं ।

इस प्रकार पेंशनभोगी इन विधियो का उपयोग करके अपना लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से भर सकते हैं लेकिन कुछ पेंशनभोगी लाइफ सर्टिफिकेट नहीं भर पाते हैं चाहे कारण कोई भी हो तो ऐसे में पेंशन बंद हो जाती है। बैंक उनकी पेंशन को बंद कर देते हैं उसी को लेकर कुछ पेंशनभोगी कोर्ट गए थे और और कर्नाटक हाईकोर्ट ने इसको लेकर बहुत ही बड़ा फैसला दिया है।

कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला (High court Judgment on Life Certificate)

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अगर पेंशनभोगी किसी भी कारणवश लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाए हैं तो उनकी पेंशन को बंद नहीं करना है, बैंक के कर्मचारी पेंशनभोगी के घर पर आएंगे और पता करेंगे कि पेन्शनभोगी ने किस वजह से लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा किया है, अगर जेनुइन रीजन है तो पेंशनभोगी की पेंशन नहीं बंद करनी है। बैंक के कर्मचारियों को पता करना है कि किस वजह से लाइफ सर्टिफिकेट नहीं भरा गया है अगर पेन्शनभोगी जिंदा है तो वही लाइफ सर्टिफिकेट भर देना है।

बैंकों को देना होगा भरपाई

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि लाइफ सर्टिफिकेट नही भरा गया है तो भी पेंशन नहीं बंद करनी है. बैंक बिना जांच पड़ताल के पेंशन बंद कर देते हैं तो ऐसे में बैंकों को हरजाना भरना पड़ेगा। व्याज के साथ पेंशनभोगी को इसका भुगतान करना पड़ेगा। 8% ब्याज के साथ पेंशन का भुगतान करना पड़ेगा।

14 thoughts on “खुशखबरी, 1 करोड़ पेंशनधारकों की चमकी किस्मत, इस फैसले से पेन्शनधारक हुए मालामाल, आ गया बड़ा फैसला”

  1. It is sugusted that SMS/phone call through registered mobile number to specifies number/numbers may be considered LIVE CERTIFICATE of pensioner or such type of other means.

    Reply
  2. Allredy july 2016 retaired but now running eage 68 but not 5%basic add so l humbly requst my basic 5% add my ppo no-CCA/MH-NGP/PEN/CNR/NG-P-898.Chandrakant N Rajurkar

    Reply
  3. I have also attained the age of 65 years as on 01 Oct 2020. My 5% pension has not been paid to me wef 01 Oct 2020 onward. Kindly pay me the arrears of additional 5%pension wef 01 Oct 2020 onward at the earliest.

    Reply
  4. Heading mein pensioners ko tohfa. Hue mala maal. Ismein mala maal hone wali kaun si baat hai. Ese jumle chhodna band karo please.

    Reply
    • Sahi pakada hai .SARKAR APNI YEHI SAB UPLABDIA GINANE KE LIYE SARKAR PRACHAR KARTE RAHTE HAI BEMATLAB KA.PRIVATE PENSIONERS KO AAJ MAX PENSION 1000/- DETE HAI JISSE EK ADMI KA BHI GUJARA MUSKIL HAI.BAAT KARTE HAI BADI BADI KHALI PROCESS ME CHANGE KARTE REHTE HAI.

      Reply
  5. It is appreciable. But one more request. i.e. pensioners should be given LTC once in a year or two. Though, in normal case, they are unable to travel after some age but they wish to see our great country heritage. So, it is request to provide some concession to these pensioners.

    Reply
  6. सर जी दूसरे राज्य के पेनशनरो को डि, ए, काभूगतान काफीं समय बाद किया जाता है हमें साथ साथ कयो नही किया जाता है इस से हमें बहुत परेशान होना पडता है

    Reply
  7. What is the fate of ex psu pensioners? Whether they are entitled to get higher pension whose pension started before 2006? Please highlight.

    Reply
  8. Ab kya hoga,,,mediya report, ,,,,,jhut bolti hai ,,jai se karni waisi bharni,,,,duniya ko rulawo ge to khud ko rona parega

    Reply
  9. ये पेंशन नियम केंद्रीय कर्मचारियों के लिए है या प्राइवेट के लिए भी?

    Reply
  10. I have attained the age of 73 years on 22.09 2023 but adl pension @10 pc not added to my pension yet ie upto the pension of May 2024.Kindly advise what should I do?

    Reply

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now