DA/DR जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता सीधा फाइनल, इतनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन, AICPI of February, March & April 2024

कर्मचारी और पेंशनभोगी असमंजस में है कि मई महीना समाप्ति की ओर है फिर भी फरवरी, मार्च और एप्रिल महीने का AICPI का आंकड़ा जारी क्यो नहीं किया गया? इसको लेकर RTI भी डाला गया था फिर भी ये स्पष्ट नही हो पाया कि AICPI के आँकड़े क्यों नही जारी किये गए। ऐसे में क्या सरकार की मंशा जुलाई 2024 से महँगाई भत्ता देने कि है या कुछ और इरादा है?

महंगाई भत्ते का भुगतान

आपको बता दूं कि AICPI के आंकड़ों के हिसाब से महंगाई भत्ता तय किया जाता है। साल में दो बार छमाही के आधार पर  मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है। जनवरी 2024 से जून 2024 तक के लिए कुल महंगाई भत्ता 50% हो चुका है उसके बाद जुलाई 2024 से दिसम्बर 2024 तक के लिए महंगाई भत्ता कितना होगा वह पूरी तरह डिपेंड करता है AICPI के आंकड़ों के ऊपर लेकिन 3 महीने लगातार ये आंकड़े जारी नही किये गए है।

प्रत्येक महीने के अंतिम दिन जारी होता है यह आँकड़ा

आपको बता दूँ कि AICPI का आंकड़ा प्रत्येक महीने के अंतिम दिन लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी किया जाता है, कुल 6 महीनो के आँकड़े को जोड़कर महँगाई भत्ता तय किया जाता है लेकिन 3 महीने से इस आंकड़े को जारी नहीं किया गया है। जिससे जुलाई 2024 से मंहगाई भत्ता कितना होगा ये समझ से परे है।

महँगाई भत्ता बेसिक में होगा मर्ज

कर्मचारी संगठनों की लंबे समय से मांग थी कि 50% महंगाई भत्ता होने के बाद उसको बेसिक में मर्ज किया जाए क्योंकि पांचवें वेतन आयोग में एक बार ऐसा किया गया था उसी को देखते हुए सरकार इस बार भी मंहगाई भत्ते को बेसिक में मर्ज करें। वही पे जानकारों का भी मानना है कि जुलाई 2024 से सरकार महँगाई भत्ते को बेसिक में मर्ज करना चाहती है। लोकसभा चुनावो की समाप्ती के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

यह भी पढे: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, 50% महँगाई भत्ता होने के बाद, पेंशन में 20% की बढ़ोतरी का आदेश जारी

इतनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन

अगर जुलाई से महंगाई भत्ता बेसिक में मर्ज होता है तो आपकी सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, चलिये आपको उदाहरण के साथ बता देता हूं।

उदाहरण

मान लीजिए किसी कर्मचारी या पेंशनभोगी की बेसिक ₹30000 है तो 30000 का 50% महंगाई भत्ता ₹15000 होता है और महँगाई भत्ता मर्ज करने के बाद कर्मचारी की नई बेसिक ₹45000 हो जाएगी और इस प्रकार July 2024 से 0% महँगाई भत्ता मिलेगा।

Basic50% DATotalNew BasicDA from July 2024Total
1800090002700027000027000
20000100003000030000030000
22000110003300033000033000
25000125003750037500037500
28000140004200042000042000
30000150004500045000045000

अगर मर्जर नही होता है तो

वहीं पर केंद्र सरकार अगर महंगाई भत्ते को बेसिक में मर्ज नहीं करती है और जिस प्रकार से महंगाई भत्ता मिल रहा है उसी प्रकार से महंगाई भत्ता मिलता रहा यानी की जुलाई 2024 से 4% की बढ़ोतरी अगर होती है तो कुल महंगाई भत्ता 54% हो जाएगा तो इस आंकड़े के हिसाब से आपकी सैलरी और पेंशन कितनी बढ़ेगी चलिए इसको भी देख लेते हैं।

उदाहरण

अगर किसी कर्मचारी या पेंशनभोगी का बेसिक ₹40000 है तो 54% DA के हिसाब से कुल महंगाई भत्ता 21600 रुपये मिलेगा। इस प्रकार इस हिसाब से 1600 रुपये बढ़ोतरी हर महीना देखने को मिलेगी।

Basic50% DATotalBasic54% DA from July 2024Total
1800090002700018000972027720
200001000030000200001080030800
220001100033000220001188033880
250001250037500250001350038500
280001400042000280001512043120
300001500045000300001620046200

इस प्रकार मर्जर होने से अभी तो कोई फायदा नहीं देखने को मिलेगा लेकिन जनवरी 2025 से इसका फायदा देखने को मिलेगा, मान लीजिए जनवरी 2025 से DA 4% बढ़ता है तो तो इस हिसाब से आपको फायदा देखने को मिलेगा लेकिन वर्तमान की स्थिति में जुलाई 2024 से मर्जर होने से कोई भी बढ़ोतरी नहीं होने वाली है केवल आपकी बेसिक चेंज हो जाएगी।

यह भी पढे: पेंशनभोगियों की बड़ी जीत, 11 साल के बाद कम्यूटेशन कटौती नहीं होगी। कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

27 thoughts on “DA/DR जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता सीधा फाइनल, इतनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन, AICPI of February, March & April 2024”

  1. जून रिटायर्ड केन्द्रीय कर्मचारी को नोशनल इनक्रिमेनट के विषय में कुछ जानकारी है जिसने कोर्ट केस नहीं किया है उससे मिलेगा या नहीं

    Reply
      • हाई कोर्ट से फैसला के बाद ही मिलेगा।
        आज कल तो हाई कोर्ट 1_२ महीने में फैसला दे रहे है।

        Reply
      • यदि आपको 1 जुलाई 2024 में इंक्रीमेंट मिलता है और बाद में 30 जून 2025 तक किसी भी प्रकार का पे अपग्रेडेशन नहीं होता है, तब आपको 1 जुलाई 2025 को 1 नोशनल इंक्रीमेंट लगाकर ही पेंशन की गणना की जाएगी।

        Reply
      • ऑर्डर जारी हो गया है आपको नैक्स्ट इंक्रीमेंट मिलेगा

        Reply
    • Without Court Case Nihin milega

      Shimbhu Dayal Gurjar
      Advocate
      Rajasthan High Court, Jaipur
      Mob-9462825548

      Reply
  2. I was retired from mcd in June 2023. But I have not received gratuity and commuted pension yet and still no hope. There are pending arriers also. Shall I go to court to receive it with full interest. Or if there is any other solution to get it

    Reply
  3. 30 जून 2023 ला राज्य कर्मचारी सेवानिवृत्त झाला. त्याची पदोन्नती अगस्ट 2022 मध्ये झालेली होती. सातव्या वेतन आयोगानुसार दोन जुलै ते 31 डिसेंबर मध्ये जर नवीन नियुक्ती दिली किंवा पदोन्नती झाली तर सहा महिन्यानंतर एक जुलै रोजी वेतन वाढ देण्याची तरतूद करण्यात आलेली आहे. तसेच 2 जानेवारी ते ३० जून दरम्यान नवीन नियुक्ती देण्यात आली किंवा पदोन्नती झाली तर एक जानेवारीला वेतनवाढ देण्याची तरतूद करण्यात आलेली आहे. त्यानुसार राज्य कर्मचाऱ्यांना पदोन्नती नंतर एक वर्ष सेवा कालावधी पूर्ण करण्याची गरज भासत नाही याविषयी शासनाने परिपत्रक निर्गमित केलेले नाही. तरी लवकरात लवकर याबाबत परिपत्रक निर्गमित करावे ही विनंती.

    Reply
  4. जब आप एक नॉर्मल सेलरी के बारे में बता रहे हैं तो आप 18000 जोड़िये ना 40000 क्यूँ जोड़ रहे हैं ।साले चू,,,,बना रहा है ।

    Reply
  5. I retired on 30/06/2009 and did not get one increment. Next month i.e. June24 I will be completing 15 years what benefit I can expect and how it will be effective/ implemented. Kindly elucidate and oblige. Regards

    Reply
  6. Sir,mai ex condtable crpf 1999 nov me v/retd aya tha ,abhi mera age 69yr hai, mere pension commutation 15 yrs pura katwaya tha,ab pension me me barothri ki koi sambhawana hai. Vishwa nath chanda ex crpf.

    Reply

Leave a Comment