उत्तर प्रदेश राज्य शासन की तरफ से दिनांक 12 जून 2024 को Notional Increment को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है, इस आदेश में कहा गया है कि छटवां वेतन आयोग 01.01.2006 से लागू किया गया था, जिसमें कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि प्रत्येक वर्ष दिनांक 01 जुलाई को अनुमन्य की गई थी। उसके बाद सातवा वेतन आयोग दिनांक 01.01.2016 से लागू की गई, जिसके अन्तर्गत राज्य सरकार के कर्मचारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि दिनांक 01 जुलाई अथवा 01 जनवरी को चुनने का विकल्प दिया गया।
राज्य सरकार के अनेक अधिकारी/कर्मचारी अधिवर्षता आयु प्राप्त कर प्रति वर्ष दिनांक 30 जून/31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होते हैं जिन्हें यथास्थिति क्रमशः 01 जुलाई/01 जनवरी को वेतन वृद्धि अनुमन्य होती है परन्तु उन्हें आगामी वेतनवृद्धि प्रदान नहीं की जाती क्योंकि ऐसे अधिकारी/कर्मचारी मात्र एक दिन पूर्व अर्थात् 30 जून/31 दिसम्बर को अधिवर्षता आयु के आधार पर सेवानिवृत्त हो चुके होते हैं।
इन्क्रिमेंट का दिया जाएगा फायदा
मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा विभिन्न वादों में यह निर्णय दिया गया है कि चूंकि उक्त कर्मचारी वेतनवृद्धि के उपरान्त 01 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होते है, अतः उन्हें वेतनवृद्धि अनुमन्य होगी। मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा भी विभिन्न वादों में इसी आशय के आदेश पारित किये गए है।
पेंशन और ग्रेच्युटी बढ़कर मिलेगी
मा० उच्चतम न्यायालय एवं मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 30 जून/ 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले राज्य सरकार के कार्मिकों, जिन्हें यथास्थिति 01 जुलाई/01 जनवरी को वेतनवृद्धि दिया जाना नियत है, उनके द्वारा आहरित अंतिम वेतन में एक नोशनल वेतनवृद्धि जोड़ते हुए पेंशन एवं ग्रेच्युटी की गणना की जाएगी।
पुराने पेंशनधारकों को भी मिलेगा फायदा
दिनांक 01 जुलाई को वेतनवृद्धि प्रदान किये जाने सम्बन्धी व्यवस्था दिनांक 01.01.2006 से प्रभावी हुई है। इसलिए इन आदेशों से वे कार्मिक भी आच्छादित होंगे जो दिनांक 01.01.2006 के बाद परन्तु शासनादेश निर्गत होने के पहले सम्बंधित वर्ष की 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुके थे परन्तु उन्हें यह लाभ तात्कालिक प्रभाव से अनुमन्य होगा तथा उन्हे एरियर का भुगतान अनुमन्य नहीं होगा।
यही व्यवस्था दिनांक 01.01.2016 के बाद परन्तु शासनादेश निर्गत होने की तिथि के पहले सेवानिवृत्त उन कार्मिको पर भी लागू होगी जो सम्बंधित वर्ष की 30 जून/31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए तथा जिन्हें यथास्थिति 01 जुलाई/01 जनवरी को वेतनवृद्धि देय थी। यह आदेश शासनादेश निर्गत होने की तिथि से लागू होंगे।
यह भी पढे: खुशखबरी, सरकार गठन के तुरंत बाद पेंशनधारकों को मिला Notional Increment का शानदार तोहफा
आदेश की कॉपी डाउनलोड करे
30 June/31st June & Dec retired increment benefit….can DOPT issue a order in this regard.
Please send me, the Copy of Order recently issued by the DoP&T, Govt. of India, for grant of one notional -increment to Govt. Servants who have retired on 30th June or on 31st December of the Year.
I am also sufferers . I also want the same order
Pl send copy of order under which national increment has been granted.
Please send me dopt orders wrt 30 june/December retired increment benefit
सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश मे सगह लिपिक चालक व सहयोगियो को आदेश सख्या 1381/49+16 4(54)16 दिनांक 26 अगस्त 2016 के अध्याय 8 भाग एक से सेवानिवृत केबाद पेंशन की व्यवस्था की गई है।परन्तु इस आदेश के बाद सेवानिवृत सभी कर्मचारियो को पेन्शन दी जा रही है
इसके पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियो को पात्र होते हुए भी पेन्शन नही दी जा रही है। मेरी नियुक्ती इस विभाग मे 17-12-1976 मे इस विभाग मे हुई थी और दिनांक 31-10-2009 को सेवानिवृत हुआ लगभग 15 वर्ष सेवानिवृत हुए हो चुके है। इस समय उम्र लगभग 75 वर्ष है। यह उम्र भागदौड करने की नही है। बार बार लिखने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नही है। क्या आपने किसी भी विभाग मे एसा कानून का मजाक उडाते देखा या सुना है कृपया अपनी राय अवश्य दे ।
योगेन्द्रसिह पुत्र महेंद्र सिंह भूतपूर्व सगह लिपिक
T9910838436
गांव-अल्लीपुर गिझौरी डा चन्देरू जिला बुलन्दशहर
Nobody is asking the year from which is orders will be effective. Can anyone help to mentio
Please do send me the relevant information and orders pertaining to the Notional Increment.
Thanks for you sir ji..i.am.pensioner.pvt.sectorjoining.date20.05.1991to..10.01.2015asshrem.nyayalay.my.febar20.03.2020.ordercopy.sumit.epfo.officeraipur.c.g..epfo95..staffna.meri.pensionko.reveukiya.na.hi.koi.sunbai.bhi.nahi.hui..jab.ki.meri.pension.2800.00t3000.00+daughter education benifit nahidiye.kyo.ki.epfosattafka.jhukau.compay.maliko.ki.taraf.rahata.hau.mere.ppo.me.mobil.noyahihau…8358837687……with. thanks sir ji