पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, 50% महँगाई भत्ता होने के बाद, पेंशन में 20% की बढ़ोतरी का आदेश जारी

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन को लेकर 5 बड़ी खबर आ चुकी है जो कि हर पेंशनभोगी को जानना बेहद ही जरूरी है तो एक-एक करके सभी खबरों को जान लेते है।

50% महँगाई भत्ता होने के बाद 25 लाख ग्रेच्युटी का आदेश निरस्त

EPFO की तरफ से पिछले दिनों एक आदेश जारी किया गया था। इस आदेश में कहा गया था कि 01.01.2024 से महंगाई भत्ता 50% हो चुका है। सातवे केन्द्रिय वेतन आयोग में की गई सिफारिश के अनुसार जैसे ही महँगाई भत्ता 50% होता है वैसे ही ग्रेच्युटी की दर 20 लाख से बढाके 25 लाख हो जाएगी। ऐसे में EPFO की तरफ से ग्रेच्यूटी की लिमिट 20 लाख से बढाके 25 लाख किया गया था। इसका आदेश भी 30 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया गया था। लेकिन अब इस आदेश को स्थगित कर दिया गया है। 

EPFO ने एक नया आदेश दिनांक 07.05.2024 को जारी किया है। जिसमे ग्रेच्यूटी की लिमिट 25 लाख करने के आदेश को स्थगित कर दिया है। अब इस नए आदेश के अनुसार अगले आदेश तक ग्रेच्युटी की लिमिट 20 लाख ही रहेगी।

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने केस संख्या CWP-602-2023 हीरालाल कराकारा बनाम पंजाब राज्य में एक बहुत ही बड़ा फैसला सुनाया है जिसमें कहां है कि रिटायर होने के बाद सेवानिवृत्ति लाभों के मिलने में अगर देरी होती है तो कर्मचारी ब्याज का हकदार होगा।

हाईकोर्ट के जज नमित कुमार ने कहा कि याचिकाकर्ता, रिटायर हो चुका है और उनके खिलाफ सेवा में रहते हुए या बाद में कोई विभागीय या आपराधिक कार्यवाही लंबित नहीं है। इसलिए याचिकाकर्ता को रिटायरमेंट के बाद उचित समय सीमा के भीतर सेवानिवृत्ति लाभ जारी किया जाए।

NPS से रिटायरकर्मियों को मिलेगा OPS का फायदा

ऐसे केंद्रीय कर्मचारी जिनके भर्ती के विज्ञापन 22 दिसंबर 2003 के पहले जारी किए गए थे और उस विज्ञापन के आधार पर उनकी नौकरी लगी है तो ऐसे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का आदेश केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया गया था। केंद्र सरकार की तरफ से 3 मार्च 2023 को आदेश जारी किया गया था कि ऐसे कर्मचारी OPS में जा सकते हैं। ऐसे कर्मचारियों को 31 अगस्त 2023 तक OPS विकल्प चुनने की छूट दी गई थी।

अब सवाल यह आ रहा था कि ऐसे कर्मचारी जिनकी नौकरी 22 दिसम्बर 2003 भर्ती के विज्ञापन के आधार पर लगी थी और वो 3 मार्च 2023 के पहले NPS से रिटायर हो चुके थे तो ऐसे कर्मचारियों को OPS में किस प्रकार से लिया जाएगा तो उसी को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि ऐसे कर्मियों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जैसे कि अगर उन्होंने रिटायरमेंट पर NPS का सारा लाभ ले लिया है, तो वह वापस करना होगा। रिटायरमेंट पर NPS से मिला पैसा वापस करेंगे तो ही वे OPS का लाभ ले सकते हैं। 

CGHS ID को ABHA ID से लिंक करना जरूरी

CGHS लाभार्थी इस समय बहुत बड़ी दुविधा में है कि CGHS ID को ABHA ID से लिंक करना है या नहीं? अगर लिंक करना है तो कब तक? तो इसको लेकर आपको बता दूँ कि केंद्र सरकार ने CGHS ID को ABHA ID से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है और पहले इसको लिंक करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 थी जिसको बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है।

यह भी पढे:

CGHS ID को ABHA ID से जोड़ने के फायदे, क्या है नुकसान, कर्मचारियो, पेन्शनधारको को इससे क्या मिलेगा?

केंद्र सरकार ने CGHS लाभार्थियों के विभिन्न पैकेजो में किया संशोधन, साथ मे रेफरल की प्रक्रिया को बनाया सरल

पेंशन में 20% की बढ़ोतरी

अक्सर पेंशनभोगी इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि बेसिक पेंशन में 20% की बढ़ोतरी 80 साल पूरी होने के बाद दी जाती है या 80 साल में प्रवेश करते ही तो यहां पर आपको बता दूँ कि अभी के नियम के हिसाब से 80 साल पूरी होने के बाद 81 साल में प्रवेश करते ही आपको 20% अतिरिक्त पेंशन का भुगतान किया जाता है। 

हालांकि मद्रास हाईकोर्ट और गुवाहाटी हाई कोर्ट और दिल्ली कैट ने अपने फैसले में कहा था कि जैसे पेंशनभोगी 79 वर्ष की उम्र पूरी करते हैं और 80 साल में प्रवेश करते हैं तो उनके बेसिक पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाए लेकिन केंद्र सरकार इसको नहीं मानती है और 80 साल पूरी होने के बाद ही 20% पेंशन में बढ़ोतरी करती है।

यह भी पढे:

80 साल के पहले ही मिलेगा 20% Additional Pension का फायदा, बढ़ी पेंशन पाने के लिए 80 साल की जरूरत नही

आदेश की प्रति डाउनलोड कीजिए

38 thoughts on “पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, 50% महँगाई भत्ता होने के बाद, पेंशन में 20% की बढ़ोतरी का आदेश जारी”

  1. कुछ समझ नहीं आया, पेंशन में २०% बढ़ोत्तरी का क्या तात्पर्य है, अगर इस समय पेंशन ५०००० + २५००० डी आर = ७५००० है तो क्या अब बो बढ़कर पेंशन 60000+=30000डी आर यानी 900000हो जाएगा, और आदेश की कापी कहां है।

    या बिना सोचे समझे केवल व्यू पाने के लिए ये घटिया पोस्ट की है?

    Reply
    • क्या पता
      बडेगा या नहीं
      कोही भी पिक्चर क्लिअर नही है l
      रही बात CGHS कार्ड की तो खुल्ली सुविधा होना चाहिए
      यदि आप सेंट्रल गवरमेंट की सरकार की नोकरी से रिटायरमेंट पेन्शन पर है तो
      CGHS कार्ड बनणे के लिये
      PPO order
      I CARD (pension)
      ADHAR
      PAN
      बस
      फिर आयुष्मान अभा
      किस लिये
      जनता को परेशान करणे के लिये
      सुविधा होती ही है परेशान ना हो इसलिये

      Reply
      • ABHA card मे hamara bimarika lekha jokhaa होता है. यदी हम अचानक bimar pad gaye to डॉक्टर को पेशन्ट की पूर्वी bimari जाणणे के लिये ABHA card lagta है . usme kayki pareshani. hamare अच्छे के लिये तो है.

        Reply
    • 80 साल के बाद बेसिक पेंशन में 20% का इंक्रीमेंट हो जाता है। जैसे आपकी पैंशन की बेसिक 100 रूपए है और उस बेसिक पेंशन पर 50% DA मिल रहा है तो आप 150 रूपए पेंशन पा रहे हैं। पर 80 साल के बाद आपके पैंशन की बेसिक 120 रूपए (20% बढ़ाकर) हो जायेगा और उस पर DA 50%है तो DA 60 रुपए जोड़कर 80 साल बाद कुल पैंशन 120 रूपए+60 रूपए यानी कि 180 रूपए मिलेगी। और हां 100 साल पार करते ही आपको बेसिक पेंशन में 100% का इंक्रीमेंट लगेगा। यानी 100 साल पर आपकी बेसिक पैंशन 100 + 100 यानी बेसिक पैंशन 200 रूपए हो जायेगा और DA अगर 50% है तो DA 100 रूपए यानी कि कुल 300 रूपए पैशन 100 साल बाद मिलेगी। यानी कि 100 साल बाद पैंशन दोगुनी हो जाती है। पर एक और बात इन 40 सालों में आप 4 बार नया पे कमीशन देख लेंगे और आपका पेंशन इन चार पे कमीशन के बाद करीब करीब 100 गुना बढ़ जायेगा। मेरे एक परिचित दादा जी बीएसएनएल से 147 रूपए की last सैलरी से रिटायर हुए थे और आज 104 साल के है और एक लाख रुपए से ज्यादा पेंशन पाते है।

      Reply
    • पहले 80 साल उम्र पुती होकर 81 साल me प्रवेश करने पर 20% पेंशन मे बढ़ोतरी होती थी… अब कोर्ट के आदेश से 80 साल मे प्रवेश करते ही 20 % पेंशन मे बढ़ोतरी होंगी।

      Reply
    • ,ये घटिया पोस्ट नहीं हकीकत है।
      80 वर्ष पूरे होने पर 20% एक्स्ट्रा पेंशन देने का नियम है। सभी कर्मचारियों को मिलती है । 100 वर्ष पूरे होने पर भी 20% एक्स्ट्रा पेंशन मिलती है। आपको ये पता नहीं है। किसी जानकार को पूछना, पता चल जाएगा।

      Reply
    • Yaha Jo bhi news ata hai wo kisi kam ka nahi hota sab bekar me kucch bhi post karte hai , ya aap jo bhi search karte hai usi ko samne rakhta hai

      Reply
      • 80 साल तक सिर्फ 20 % कर्मचारी ही जिवित रहते हैं, क्या फायदा।

        Reply
    • Bilkul sahi kaha aapne
      View paane ke lie fake news daalte hain
      20% Pension increase 80 ki aayu mein increase hogi insaan ki average aayu kitni hai 80 ke baad kitne samat jinda rahta hai iska matlab koi fayda nahin dena chahti hai government

      Reply
    • जी नही आपकी मूल पेंशन पर 20% की बढ़ोतरी होती है,फिर उस पर DA जैसे आपके उदाहरण में 50000 का 20%होगा 10000 इस प्रकार अब पेंशन
      होगी 60000 तथा DA 30000

      Reply
  2. Those who got superannuation after 1/01/2017 should be get benefitted from this new addition of 20 to 25 lakhs (difference of 5 lakhs) with this New rules?
    Again this additional 20% increase in pension due to 50% DA status will be also effective immediately for pensioners too? It’s will be better that those who are having present CGHS id should be automatically get linked with abha I’d on official scale?

    Reply
    • DA@50 percent is effective from 1/1/24.hence those retired after. 1st Jan 24 will get the benifits of increased gratuity.
      20 pc increase of pension will be applicable after attaining 80 yrs of age.rise of pension for 50 pc da is not applicable to pensioners.

      Reply
  3. Sir
    All pensionersn must be entitled to get pension which is free of income tax. I. e. With no liabliyy to pay income tax on total ammount of pension.

    Reply
    • I do agree with u. Actually pension is not an income, it is a payment for livelihood .hence it must be tax free.

      Reply
    • Pensioners को income tax देने से परेशानी बढ़ जाती है क्योंकि कुछ रुपए जमा होते हैं लेकिन बिमारी का इलाज कराने में कभी कभी दूसरे से कर्ज/उधार लेना पड़ता है। ये भ्रष्टयूग है । बुरे समय में अपने एवं परिवार/औलाद भी साथ नहीं देता है। अपनी नौकरी समय में Income tax जमा करते हीं है।
      इसलिए Income tax भरने का दायरा समाप्त किया जाए ताकि सभी pensioners कुछ साल Tension free /चैन से जी सकें। सभी pensioners को भगवान सलामत एवं स्वस्थ रखें । ऊं नमः शिवाय, जय श्री कृष्णा, राधे राधे।

      Reply
      • राजनीतिक पेंशन में सुधार होना चाहिए यह अंधा कानून है

        Reply
  4. My retirement date 30/06/1991. Now I am 92 years old. So what I will receive some of PAY from this tipe of news articles ?

    Reply
    • You should get 40% extra basic pay wef. Completion of 90 years. After 95 yrs. completed it will be 50% extra.

      Reply
    • As your retirement date is 30.06.1991, now, as per verdict of SC, you are entitled for One more increment in your basic salary. Thus your new pensision will be calculated after adding one increment in your salary. So your pension will be increased and arrears for last Three years will also be paid to you. But, to get all such benefits you are reqd to get orders from the Court as it is not common to all. It is applicable individual basis. I also retired on 30.06.2019 and after getting the orders from Allahabad, I have started getting the benefits as explained above.

      With regards,

      Reply
  5. Relating news after 75 years age Sr.citizen need not file ITR.Clarify if it will count after completion of 74 the ITR for that financial need not be filed. If so Banks shoukd not deduct any TDS irrespective of 15H during this financial year.

    Reply
  6. अनुकंपा नियुक्ति कर्मचारी दिनाँक 22.12.2003 से पहले के प्रकरण वाले कर्मचारियों जिनको 01.01.2004 के बाद अंतिम नियुक्ति मिली, लेकिन अनुकंपा नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया दिनाँक 22.12.2003 से पहले शुरू हो गई थी
    दिनाँक 03.03.2023 के आदेश के अनुसार OPS के पात्र होंगे या नही

    Reply
  7. 80 साल के बाद बेसिक पेंशन में 20% का इंक्रीमेंट हो जाता है। जैसे आपकी पैंशन की बेसिक 100 रूपए है और उस बेसिक पेंशन पर 50% DA मिल रहा है तो आप 150 रूपए पेंशन पा रहे हैं। पर 80 साल के बाद आपके पैंशन की बेसिक 120 रूपए (20% बढ़ाकर) हो जायेगा और उस पर DA 50%है तो DA 60 रुपए जोड़कर 80 साल बाद कुल पैंशन 120 रूपए+60 रूपए यानी कि 180 रूपए मिलेगी। और हां 100 साल पार करते ही आपको बेसिक पेंशन में 100% का इंक्रीमेंट लगेगा। यानी 100 साल पर आपकी बेसिक पैंशन 100 + 100 यानी बेसिक पैंशन 200 रूपए हो जायेगा और DA अगर 50% है तो DA 100 रूपए यानी कि कुल 300 रूपए पैशन 100 साल बाद मिलेगी। यानी कि 100 साल बाद पैंशन दोगुनी हो जाती है। पर एक और बात इन 40 सालों में आप 4 बार नया पे कमीशन देख लेंगे और आपका पेंशन इन चार पे कमीशन के बाद करीब करीब 100 गुना बढ़ जायेगा। मेरे एक परिचित दादा जी बीएसएनएल से 147 रूपए की last सैलरी से रिटायर हुए थे और आज 104 साल के है और एक लाख रुपए से ज्यादा पेंशन पाते है।

    Reply
  8. Please pensioners, If you are facing any problem in your pension then you can contect me, I will try to solve your problems. Who has been retired on 30 June or 31 December after completion of a year service, contect me for a notional increment. My contect no. 8791600765

    Reply
  9. सर,केवल आदेश ही होता रहेगा कि कुछ मिलेगा भी ?

    Reply
  10. Dr Naresh त्रेहन के अनुसार 65 साल की उम्र तक 100 में से केवल 7 लोग जीवित रहते हैं और 65साल के बाद केवल 5लोग जिन्दा रहते हैं,, तो आगे 80साल की उम्र में,, आप सोचो कितने सेवानिवृत्त लोग बचेंगे,, जो इंक्रीमेंट का उपयोग करेंगे। सरकार को जो भी लाभ देना है 70साल की उम्र तक दे दे।

    Reply

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now