CGHS लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, अब आपके गांव-शहर मे होगा CGHS Wellness Centre, भारत पेंशनभोगी समाज की इस मांग पे मुहर!

पेंशनभोगी संगठनों की मीटिंग केंद्र सरकार के साथ हुई थी उसमें बड़ी मांग की गई थी कि पेंशनभोगियों की सुविधा को देखते हुए CGHS wellness Centre जगह-जगह पर खोला जाए, जिससे लाभार्थी आसानी से अपना और अपने परिवार का इलाज करा पाए। ऐसे में केंद्र सरकार ने पेंशनभोगी संघटनो को 21 नए जगहों पर Wellness Centre खोलने का आश्वासन दिया था। उसी कड़ी में जम्मू में दूसरा CGHS wellness Centre सोमवार को त्रिकुटा नगर में खोला गया या त्रिकुटा नगर के सेक्टर 4 में एक निजी इमारत में स्थित है।

CGHS Wellness Centre की कमी

अब भारत पेंशनभोगी समाज ने लुधियाना शहर में CGHS Wellness Centre की अनुपस्थिति के संबंध में केंद्र सरकार से बहुत बड़ी मांग की है। भारत पेंशनभोगी समाज ने कहा है कि लुधियाना से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, उपक्रमों के पेंशनभोगी CGHS में शामिल है लेकिन लुधियाना में CGHS wellness Centre ना होने के कारण लाभार्थी अपने आप को ठगा महसूस करते है, वे अपने आपको अलग-थलग पाते हैं।

यह भी पढे:

केंद्र सरकार ने CGHS लाभार्थियों के विभिन्न पैकेजो में किया संशोधन, साथ मे रेफरल की प्रक्रिया को बनाया सरल

CGHS लाभार्थियों को शानदार तोहफा, अभी-अभी जारी हुआ आदेश, इस एक आदेश से CGHS लाभार्थी हुए मालामाल

लाभार्थियों को होती है वित्तीय परेशानियाँ

भारत पेंशनभोगी समाज ने कहा है कि लुधियाना जिले में सूचीबद्ध अस्पतालों की कमी से पेंशनभोगियों की कठिनाइयां बढ़ जाती है। जिससे लाभार्थियों को चिकित्सा उपचार कराने या परामर्श के लिए जालंधर या चंडीगढ़ जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, इसके कारण न केवल लाभार्थियों को असुविधा होती है बल्कि उन्हें वित्तीय परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

पेंशनभोगियों को अच्छी सुविधा पाने का हक़

भारत पेंशनभोगी समाज ने कहा है कि संविधान के सिद्धांतों के अनुसार प्रत्येक कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी को प्रतिष्ठित अस्पताल में अपनी चिकित्सा और अपने परिवार का उपचार कराने का मौलिक अधिकार प्राप्त है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि लुधियाना में CGHS wellness Centre ना होने के कारण लाभार्थियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढे:

CGHS के सभी लाभार्थियों को शानदार तोहफा, एम्स में मिलेगी कैशलेस उपचार की सुविधा, साथ मे मिलेगे अन्य बडी सुविधाये

CGHS लाभार्थियों को बड़ी सौगात, CGHS Wellness Centre मे नही चलेगी मनमानी, केंद्र सरकार का सख्त आदेश जारी

लुधियाना में खोला जाय CGHS wellness Centre

इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत पेंशनभोगी समाज ने मांग की है कि लुधियाना में CGHS wellness Centre की स्थापना किया जाए। यह न केवल लाभार्थियों की तत्काल जरूरतो को पूरा करेगा बल्कि उन्हें अपने अधिकारों और प्राथमिकताओं के अनुसार उपचार लेने के लिए मजबूत भी बनाएगा।

यहां पर भारत पेंशनभोगी समाज ने कहां है कि उपर्युक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए CGHS wellness Centre खोलने के लिए नए प्रस्तावित जगहों की सूची में लुधियाना को शामिल किया जाए ताकि पेंशनभोगी, लाभार्थी जो इस जगह से जुड़े हुए हैं उनको आसानी से इसका फायदा मिल सके।

आदेश की प्रति डाउनलोड करे

69 thoughts on “CGHS लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, अब आपके गांव-शहर मे होगा CGHS Wellness Centre, भारत पेंशनभोगी समाज की इस मांग पे मुहर!”

  1. CGHS वैलनेस सुविधाओं का विस्तार बहुत ही आवश्यक है।अभी जो सुविधाएं हैं वह ऊंट के मुंह से ज़ीरे के समान है। पता नहीं सरकारो के कानों पर जूं क्यों नहीं रेंगती।

    Reply
      • देश के अधिकांश वेलनेस सेंटर से को एफिलेटेड हॉस्पिटल्स है वह सीजीएचएस लाभार्थी को हमेशा यह कहते है की आपको यह फ्री में हो रहा है या कोई टेस्ट भी करवाते है उसे भी वह ऐसा ट्रीट करते है की वह लाभार्थी पर एहसान कर रहे है जबकि एफिलेटेड संस्था जो भी है वह स्वीकृत रेट पर ही कार्य करते है और सभी कार्यों के अलग चार्ज करते है अब इन लोगों ने नया तरीका अपनाया है जैसे।यदि आप दांत के cap लगवाएंगे तो उसमे खाली टूटे हुई दांत का सरकारी खर्चे पर नहीं लगाया जाता है सिर्फ ब्रिज वाले दांतो का सरकार खर्च उठाएगी और टूटे दांत का लाभार्थी को ही खर्च वहन करना पड़ता।है उसमे भी सरकारी दांत मेटल का लगेगा यदि आपको दांतो जैसा चिनिया जर्कोनियम का लगवाना है तो उसमे भी आपको पांच हजार से पंद्रह हजार का एक दांत लगता है और आपको वह कहेंगे की सरकार मेटल के सात सौ रुपए ही देती है आपको जिकोनियम का लगाना है तो अंतर राशि आप pe करो इसी तरह आंख के लेंस लगाने में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है।
        क्या हम पेंशन लाभार्थी निम्न तबके के है को हमारे लिए सरकार हर दबाई और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट अथवा पार्ट जो भी रिप्लेस करना है वह सबसे निम्न कोटि का
        लाभार्थी को दिया जाए हमे क्या गुनाह किया है को हम मुस्त राशि जो जिस पे लेवल पर सेवा निबृत हुआ हैं एवं हर माह पेंशन से चिकित्सा के खाते में कटवा रहे है इसके उपरांत भी लाभार्थी को सबसे निम्न स्तर की सुविधाएं दी जा रही है एवं empenneled चिकिसलयो द्वारा भी निम्न दृष्टि से देखा जा रहा।है।
        यदि भारत सरकार हमे को।सुविधा दे रही है तो चिकित्सालय भी वही इंपेनल में allow kare जो गुणवत्ता का इलाज एवं सुविधाएं मुहैया कराए अन्यथा इन सभी इंपेनल चिकित्सालयों को अपनी लिस्ट से वाहर करे ।

        Reply
        • बिल्कुल आपने सही कहा है । मै अपनी पत्नी और बेटी का रूट केनाल करवाया था और दोनों में हमें 30 से 35 हजार अतिरिक्त हमसे लिया गया था ।

          Reply
        • उदयपुर (राजस्थान) मेवाड़ क्षेत्र का मुख्य शहर में CGHS वेलनेस सेन्टर स्थापित करने की तुरंत आवश्यकता है। सम्बन्धित विभाग तुरंत स्वीकृति जारी करे।
          L.N.Sharma Udaipur.

          Reply
        • ऐसा मेरे साथ अभी हुआ है मुझे दांत के डाक्टर द्वारा बहुत सारे परस्केसन स्लिप पर इलाज लिख कर परमीशन लाने को दे दिया था, मेरा एक दांत का रुट कैनाल करना था तो 2500₹ ले लिए और कहा कि CGHS रेट पर नहीं होता है चार दांतों के कैंप का दिया आठरह दांतों के सफाई व एक्स-रे लिख दिया ऐसे तमाम चीजें लिख दिया तो मैं ने डॉ से कहा कि आपने इतना सारा इलाज लिखा है जबकि मेरा तो सिर्फ एक दांत में परेशानी है तो कहता डॉ मैं हूं कि आप
          इस तरह से खुलीं लूट मचा रखी है शिकायत करने पर कुछ नहीं होता है। कहता है कि ऊपर तक पैसा देते हैं

          Reply
        • CGHS द्वारा रेफर करने के बाद हॉस्पिटल जो cghs पैकेज के रेट में इलाज का बिल देता है उस बिल को हम क्लेम के लिए विभाग में देते है ऐसे में CDA उस बिल में कटौती करके बिल का भुगतान कम पैसे देने से किया जाता है जब कि मरीज ने जो भुगतान हॉस्पिटल को किया है वो पूरा क्लेम पास होना चाहिए नही तो मरीज के बिल को कम पास करने के बाद बकाया का पैसे का भुगतान सीजीएचएस को करना चाहिए //

          Reply
      • V Vasundhara Ghaziabad mein alag se wellness center hona chahie Ghaziabad mein bahut kam wellness center Hain jismein bahut adhik bheed rahti hai Vasundhara Indirapuram welness center per depend hai jismein daily ladaiyan Keval bheed ke vajah se Hoti rahti Hain jabki Vasundhara sector 3 mein wellness center khola ja sakta hai up aawas Vikas ki medical facilities ke liye jagah bhi hai jise Kendra Sarkar up Sarkar se lekar bada CGHS hospital khol sakti hai isase yahan ke nazdiki pensiondhariyon aur service personal Jo kendriya sevarat Hain unhen bahut aasani hogi Jay Hind

        Reply
  2. I am in Bengaluru from few past months and Hospitals though on list of Govt But denied to give treatment. Directly told that no facilities are available.
    Secondly some expelled hospitals have very harrassing facilities,like first take appointment,(only few days are for Central Government pensioner etc.) only limited doctors are Reserved for Govt servants,CGHS Cards are taken in custody and returned only after finishing the observation from doctor with prescription.
    Two three times you have to visit the Reception centre. You have to bring fresh memo from wellness centre for every check up. And to spend lot of money for transportation because of long distance to welness centre and concerned Hospitals..(only Aster RV Hospital allowed with horrible routine to Central Government pensioner etc.

    Reply
    • Yes I fully agree with you, I go for treatment for piles in max hospital, press enclave,new Delhi. The doctor whom I visited directed to come with video , they totally ignored the pensioners. I also go for treatment for disc problems in this hospital and doctor made comments that govt pay us only ₹125. I suggested the min of health start also feedback on every visit about satisfaction of pensioners.

      Reply
  3. Delhi NCR mei Bulandshahr bhi aata Jo Delhi se 67 kilometres ki distance par hai. Bulandshahr District mei Central government employees i.e. CRPF, BSF, Delhi police, SSB etc. Ke department ke bahut employees aur retired officers reste hei is k babjud yeha par CGHS hospital nahi hei jinko Ghaziabad aana hota hei Jo ek aged employee ke liye easy nahi. Yeha par CGHS dispensary hona chahiye .

    Reply
  4. Ak up Kushinagar nagar darmiak aahsatn,,, mai v ho chaiye ,, yha v bhut dikat hoti hai 100 km Jana padta hai chgh c..ke liy…

    Reply
  5. Bulandshahr main hona bahut jaruri hain ncr ka part hone se yaha central government employees aur pensioner bahut adhik rahte hain delhi distance 60/62 km hain ilaj ke lie noaida / ghaziababad jana pasta hai jo old age ke lie muskil ho jata h

    Reply
  6. Benefits of upgradation of wards in the impaneled hospital may also be applicable to pre 2016 pensioners like post 2016 pensioners under CGHS Sheme which sanctioned during 2022.

    Reply
  7. Please refer Govt letter No 28 Oct 2022 vide which above order issued which is to be extended to pre 2016 pensioners.

    Reply
  8. Srimanji Rewari haryana me Cghs wellness centre kab ban raha h .kafi paresani uthana pad raha h .Please do needful on priority basis

    Reply
  9. 5 month ho gae abhi Tak cghs card nhi bana hai,,29/12/2023,,se documents diye hai, Jalandhar centre mai,,abhi Tak card nhi bana hai

    Reply
  10. बहुत सारी दवाइयां, वैक्सीन और टेस्ट cghs well Ness centres पर लिस्ट में नहीं है कहकर लाभार्थी को नहीं मिलती हैं और लाभार्थियों को स्वयं खरीदनी पड़ती हैं एवं टेस्ट के लिए AD ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं इसलिए सब प्रकार की दवाइयां दी जानी चाहिए !

    Reply
  11. Wellness centre की टाइमिंग भी बढ़ाई जानी चाहिए अन्यथा लाभार्थियों को दिन भर इंतजार के बाद खाली हाथ लौटना पड़ता है !

    Reply
  12. AIIMS Rishikesh को Cashless इलाज के लिए अधिकृत किया गया है लेकिन वहाँ पर Cashless treatment नहीं मिल रहा है ना ही कोई सुविधा मिलती है, Cashless के नाम पर सिर्फ OPD का पर्चा मिलता है जिसके लिए सरकार को शायद 350 रुपये देने पड़ते हैं जबकि ये पर्चा 10 रुपए में बनता है बाकी cghs लाभार्थी को दिन भर लाइन में लगा रहना पड़ता है जबकि cghs लाभार्थियों के लिए प्रयाप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं !

    Reply
  13. Kullu hp me bhe cghs wellness kholna chahiye. Nearly 500 central pensioners are residing here apart from central employees

    Reply
  14. Palwal main hona bahut jaruri hain ncr ka part hone se yaha central government employees aur pensioner bahut adhik rahte hain yahan Delhi police, BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, bahut jayada m Jawan Hain sir palwal me CGHS dispenser Khul wa do please

    Reply
  15. I have shifted to Gurgaon, about two years ago. My nearest wellness centre is 10km away. I am 70 year old pensioner and my mother is 92 year old. How can I commute between my residence and centre. I am forced to depend on pvt. Clinicians.

    Reply
  16. फरीदाबाद,नहरपार में भी CGHS Centre कि बहुत आवश्यकता है, क्योंकि कि अब शहर की बहुत बड़ी आबादी में सेवा निवृत/सेवारत कर्मचारी/अधिकारी निवास करते हैं।

    Reply
  17. रिवाडी मे सीजीऐच जल्दी खोल ओर उसमे नारनोल की होसपिटल को जोड और जितने भी आल पैरामिलटरी के पनसनर हे उनको सीऐसडी मे स्थान दिया जाय

    Reply
  18. Ambala me wellness centre me sirf allopathic medicine hi milti he
    Ayurvedic medicine bhi wellness centre me milni chahiye

    Reply
  19. सी जी एच एस की सुविधा अच्छी शुरुवात है किंतु हर जगह पर उपलब्ध ना होने के कारण “ऊंट के मुख में जीरा” के समान है। यह ( सी जी एच एस) सुविधा कम से कम जिला स्तर तक पहुंचना चाहिए

    Reply
  20. CGHS ka koi bhi staff thik nahi hai जो niyam banaye hai us hisab se kuch bhi amal.me nahi late hai sirf aur sirf pareshan karte rahte hai petient tang hokar haarkar private hospital me jata hai

    Reply
  21. Can one wellness unit be made in Thrissur, Kerala? The nearest is in Kochi and takes 3 hours to reach one way. It is very crowded too.

    Reply
  22. उत्तराखंड में कोटद्वार मे बहुत सारे रिटायर केन्द्रीय कर्मचारी निवास करते है लेकिन सीजीएचएस का सुविधा नहीं मिल रहा है कृपया यहा पर भी सुविधा दिया जाय

    Reply
  23. Cghs बेलनेस सेंटर खोलने से क्या लाभ? कीमती दबाइयाँ तथा इंजेक्शन उपलब्ध नही पेशियन्ट्स को अपने खर्चे से लगाने पड़ रहे है या सभी महगे ट्रीटमेंट्स,दबाइयाँ, इंजेक्सन्स आदि अन्य मेडिकल उपकरण (कान की श्रवण मसीन आदि आदि)भी उपलब्ध कराई जाए या उनको निजी पैसे से ख़रीदबाकर उन्हें पैसे का भुगतान किया जाय,अन्यथा पेशियन्ट्स को सड़ी, गली दबाइयाँ के अलाबा कुछ नही मिलता? स्वास्थ्य विभाग कृपया ध्यान दे।

    Reply
  24. CGHS benifeshire ka liya burdwan WB ma koi vi hospital yea dispensary ki subidha nahi hai yeh par hona jaruri hai aur hona chahiye.

    Reply
  25. Sarkar se binti hai uttarakhand jaha ki bishan paristhityo ko dekhte hue ham pahadi aur jangli logo ko bhi Almora me bhi cghs wellness center kholne ki kripa ki jai bagayanik yug me ham jungle ki jaldi buti kha ke jina aur marna dekh rahe hain koi subhidha nahi hai ham char pahadi jilo ki almora bageshwar champawat aur pithoragarh

    Reply
  26. Central government को चाहिए प्रत्येक राज्यो में कम से कम 10/10वैलनेस सेन्टर लगानें निश्चित करने चाहिए। अभी यह सुविधाएं 50% भी नहीं है। फिर पेशेंट्स को अन्य राज्यों में जाकर गर्मी सर्दी बरसात और आर्थिकी के साथ साथ शारिरिक कष्ट भी अत्याधिक भोगने पड़ रहे हैं।

    Reply
  27. Gopalganj bihar mein ek cghs hona chahiye yeha ke logo ko patna jana parta hai jo ki gopaal ganj Bihar se 175 km dur hai bahut problem hota hai

    Reply
  28. Narnaul Haryana me buhut se log CAPF me कार्यरत है या पेंशनर है नारनौल हरियाणा में भी CGHS welness centre Hona चाहिए आपकी मेहरवानी होगी नजदीक में कोई भी वेलनेस सेंटर नही है

    Reply
  29. Wellness center must be in every District headquarter.
    So that everyone pensions may avail this facility.
    Thanks
    SUNIL kumar aneja

    Reply
  30. There is no CGHS Wellness Centre at Surat Gujarat. Here people are blind supporters of BJP. Further, the treatment for Removal of Kedney stone by laser technique does not exists in the approved list of CGHS . Kedney stone problem is very painful and unbearable. Ministry of Health &Family Wefare needs to include the above disease in list of CGHS.

    Reply
  31. ग्रामीण भागात नारायणगांव तालुका जुन्नर(पुणे) महाराष्ट्र CGHS सेंटर. पाहिजे.

    Reply

Leave a Comment