रिटायरमेंट के बाद आपकी जमा-पूंजी ही सबसे बड़ा धन होता है. लेकिन अचानक कोई ऐसी स्थिति आ जाए जिसमें आपकी जमा पूंजी खर्च हो जाए और आपको और पैसों की जरूरत हो, तो आप क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से लोन की ऐसी स्कीम चलाई जाती है, जिसके जरिए पेंशनधारक बैंक से लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
सेवानिवृत्ति के बाद अगर आपको कुछ काम करवाना है जैसे कि मकान बनवाना हो, बेटी की शादी करनी हो या इलाज से जुड़ी कोई जरूरत हो और पैसों का इंतजाम कहीं से नहीं हो पा रहा हो, तो आप SBI Pension Loan Scheme का फायदा ले सकते हैं. SBI इस स्कीम के तहत पेंशनधारकों को Loan की सुविधा मिलती है।
SBI Pension Loan की विशेषता
पेंशन लोन की खासियत है कि इसमें प्रोसेसिंग फीस काफी कम होती है. लोन मिलने की प्रक्रिया काफी तेज होती है और बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें किसी तरह का कोई Hide शुल्क नहीं होता है। जो EMI आएगी वो आसान किश्तों में भर सकते है। पेंशन लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरे बहुत ही कम होती हैं. लोन अदा करने के लिए पेंशनर्स को ईएमआई ऑप्शन मिलता है. SBI Pension Loan के लिए आप एसबीआई की किसी भी शाखा से अप्लाई कर सकते हैं.
SBI Pension Loan के लिए क्या पात्रता है
केंद्र व राज्य सरकारों के पेंशनरभोगियों के लिए SBI Pension Loan
1) पेंशनभोगी की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए
2) पेंशन भुगतान आदेश (Pension Pay Order) भारतीय स्टेट बैंक के पास हो
3) पेंशनभोगी को एक लिखित लेटर देना होगा कि वह लोन की अवधि के दौरान, ट्रेजरी को दिए अपने अधिदेश में संशोधन नहीं करेगा।
4) ट्रेजरी को लिखित में यह सहमति देनी होगी कि जब तक बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र न जारी कर दिया जाए तब तक ट्रेजरी पेंशनभोगी द्वारा किसी अन्य बैंक में पेंशन भुगतान को अंतरित करने के संबंध में अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी।
रक्षा पेंशनभोगियों के लिए SBI Pension Loan
1) सेना, नौसेना और वायु सेना, अर्द्धसैनिक बल (सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ आईटीबीपी इत्यादि), तटरक्षक बल, राष्ट्रीय राइफल्स और असम राइफल्स सहित सशस्त्र बलों के पेंशनभभोगियों के लिए यह लागू है
2) पेंशन भुगतान आदेश भारतीय स्टेट बैंक के पास हो।
3) इस योजना के अंतर्गत कोई न्यूनतम आयु नहीं है।
4) ऋण प्रक्रिया के समय अधिकतम आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए।
पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए SBI Pension Loan
पारिवारिक पेंशनभोगियों में पेंशनभोगी की मृत्यु के बाद पेंशन प्राप्त करने के लिए परिवार के अधिकृत सदस्य शामिल हैं।
पारिवारिक पेंशनभोगी की आयु 76 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
यहां मिलेगी SBI Pension Loan से जुड़ी अन्य जानकारी
भारतीय स्टेट बैंक की SBI Pension Loan के साथ सेवानिवृत्त जीवन का आनंद लें। सरल और परेशानी मुक्त ऋण और चुकौती के साथ अपने बच्चे की शादी का खर्च करें, अपने सपनों का घर खरीदें, यात्रा पर जाएँ या चिकित्सा सहायता प्राप्त करें।
संपर्क केंद्र के माध्यम से आवेदन करने के लिए अधिक जानकारी के लिए 1800-11-2211 डायल करें
हमारे संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें अथवा 7208933145 पर “PERSONAL” एसएमएस करें
पेंशनभोगी को कितना लोन मिल सकता है?
यदि पेंशनभोगी की उम्र 72 वर्ष से कम है, तो उसे 5 वर्ष तक के लिए लोन मिल सकता है। अगर उनकी उम्र 72 से 74 साल के बीच है, तो ये अवधि 4 साल तक हो सकती है, जबकि 74 से 76 साल के बीच के लोगों को 2 साल के अंदर लोन चुकाना होगा।
किसे मिलता है SBI Pension Loan
इनके लिए कोई न्यूनतम आयु नहीं है, जबकि अधिकत्तम आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए। पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी पेंशन लोन मिलता है। पेंशनभोगी की मृत्यु के बाद पेंशन प्राप्त करने के लिए परिवार के अधिकृत सदस्य को लोन चुकाना होता है। पारिवारिक पेंशनभोगी की आयु 76 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एसबीआई में पेंशनभोगी को कितना लोन मिल सकता है?
एसबीआई पेंशन ऋण की अधिकतम राशि 14 लाख @ 11.20% ब्याज दर है।
हम एस बी आई खाता धारक है हमे इस सुविधा का लाभ नही दिया गया है ना पैशन स्लीप, कृपया सहयोग प्रदान करे।
I retired subedar had taken SBI pension loan before two yrs but rate of interest is high ie 12% please help and guide where it will be reported