खुशखबरी, 75 साल तक के पेन्शनधारको को बड़ी सौगात, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से Pension निकलती है तो मिला शानदार तोहफा

सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन के द्वारा अपना और अपने परिवार की आजीविका चलाते है। पेंशन के द्वारा ही पेंशनभोगियो का जीवनयापन सुचारू रूप से चलता है लेकिन कभी-कभी किसी विपरीत परिस्थिति में Pension वित्तीय आवश्यकताओ को पूरा नहीं कर पाता है जैसे किे बच्चो की शादी, पढ़ाई के लिए, घर बनवाने या मरम्मत के लिए पैसों की अर्जेंट जरूरत पड़ जाती है तो ऐसे समय में बैंक ऑफ बड़ौदा का Pension Loan रिटायरकर्मियों  के लिए एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है।

कौन-कौन होंगे इसके लिए पात्र

1) बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक की शाखाओं के माध्यम से पेंशन प्राप्‍त करने वाले पेंशनभोगी / पारिवारिक पेंशनभोगी लोन पाने के पात्र है।

2) ऐसे पेंशनभोगी जिनको ट्रेजरी / DPDO (रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय) के माध्यम से पेंशन सीधे बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं से उनके बचत खाते में जमा किए जा रहे हैं ऐसे पेंशनभोगी लोन के लिए पात्र है

3) बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के सभी पेंशनभोगी /पारिवारिक पेंशनभोगी इस लोन के लिए पात्र है।

4) पेंशनधारक की मृत्यु के बाद पेंशन प्राप्त करनेवाले अधिकृत पत्नी/बच्चे भी लोन के लिए पात्र है।

5) पेंशनभोगी द्वारा शाखा के माध्यम से कम से कम पिछले 3 महीने से पेंशन प्राप्त करनी चाहिए तथा उसके खाते का परिचालन संतोषजनक होना चाहिए अर्थात किसी वित्तीय कारणों से चेक वापसी ना की गयी हो एवं किसी भी प्रकार का डिफॉल्टर ना हो।

सह-आवेदन

लोन के लिए आवेदनों पर वैयक्तिक तौर पर विचार किया जाएगा। किसी भी co-applicant की जरूरत नही है

आयु

लोन के लिए आवदेन करने की न्‍यूनतम उम्र 21 वर्ष है वही पे अधिकतम उम्र 75 वर्ष है।

लोन की राशि

पेंशनभोगियों की उम्र के आधार पर लोन की सीमा तय की गई है।

नियमित पेंशनभोगी के लिए

70 वर्ष तक की आयु के पेंशनधारकों को 8 लाख रुपये तक लोन दिया जा सकता है। वही पे 70 वर्ष से अधिक आयुवाले पेंशनधारकों को 5 लाख तक का लोन दिया जा सकता है।

पारिवारिक पेंशनभोगी के लिए

इस लोन की सुविधा का फायदा पारिवारिक पेंशनभोगी भी उठा सकते है। 70 वर्ष तक की आयुवर्ग तक के फैमिली पेंशनधारकों को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। वही पे 70 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनधारकों को 1.50 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा

ऋण पात्रता हेतु विशिष्ट दिशानिर्देश

मानदंडस्थिति
चुकौती क्षमता (एफओआईआर)प्रस्तावित EMI और मौजूदा ऋणों की EMI (यदि कोई हो) सहित कुल मासिक कटौती मासिक पेंशन के 60% से अधिक नहीं होनी चाहिए
चुकौती अवधिनियमित पेंशनभोगी / पारिवारिक पेंशनभोगीः
70 वर्ष तक की आयु के लिए :60 माह
70 वर्ष से अधिक आयु के लिए :36 माह
खाता संबंधपेंशनभोगी द्वारा शाखा के माध्यम से कम से कम पिछले 3 माह से पेंशन प्राप्त करनी चाहिए तथा उसके खाते का परिचालन संतोषजनक होना चाहिए अर्थात वित्तीय कारणों से चेक की वापसी न हुई हो

आवश्यक दस्तावेज

1) आवेदक का विवरण दर्शाते हुए फॉर्म 135 के साथ पासपोर्ट आकार की 3 फोटो सहित पूरी तरह से भरा हुआ ऋण आवेदन फॉर्म

2) आवास के प्रमाण में निम्‍नलिखित शामिल है :

  1. वैध पासपोर्ट
  2. मतदाता पहचान पत्र
  3. ड्राईविंग लाइसेंस
  4. पोस्ट-पेड यूटिलिटी बिल (गैस बिल तथा इलेक्‍ट्रीसिटी बिल)
  5. अद्यतन पासबुक या बैंक खाता विवरणी
  6. पंजीकृत किराया करार

3) पहचान का प्रमाण :

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. वैध भारतीय पासपोर्ट
  4. मतदाता पहचान पत्र
  5. ड्राईविंग लाइसेंस
  6. सरकार या रक्षा या प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट जैसे संबंधित प्राधिकारियों द्वारा जारी कर्मचारी आईडी कार्ड
  7. आईसीएआई, आईसीडब्ल्यूए, आईसीएफएआई जैसे व्‍यावसायिक निकायों द्वारा जारी फोटो सहित पहचान दस्तावेज या प्रॅक्टिस का प्रमाण पत्र.

4) पेंशन / PPO संख्‍या आद‍ि के विवरण

2 thoughts on “खुशखबरी, 75 साल तक के पेन्शनधारको को बड़ी सौगात, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से Pension निकलती है तो मिला शानदार तोहफा”

  1. यूनियन बैंक आफ इंडिया मे यह सुविधा नही है बै पेनशनर लोन के लिए बहाने बहुत बनाता है

    Reply
  2. Sir,I am retired person from Air Force,My Fixed medical allowance from 2016 to 2023 is pending with Sparsh Prayagraj since many months, repeated request has been made,even lodged with CPGRAM also.

    Reply

Leave a Comment