जुलाई 2024 के महँगाई भत्ते पर मिली जबरदस्त खुशखबरी! फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI आँकड़े एक साथ जारी

लंबे इंतजार के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महँगाई भत्ते को लेकर खुशखबरी आ चुकी है, आखिरकार जुलाई 2024 से कुल कितना महंगाई भत्ता होगा उसका आंकड़ा सामने आ चुका है, आपको बता दुं किे अभी महंगाई भत्ता 50% है, ऐसे में जुलाई 2024 से कितना महंगाई भत्ता मिलेगा आखिरकार उसके आंकड़े सरकार की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।

आपको बता दूँ कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा वो AICPI के आँकड़ो के ऊपर निर्भर करता है लेकिन लगातार 3 महीने से AICPI के आंकड़े जारी नहीं किए गए थे, जिससे जुलाई 2024 से कुल कितना महंगाई भत्ता मिलेगा वह समझ में नहीं आ रहा था। अब ऐसे में आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है कि फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

AICPI आँकड़े जारी ना करने का कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा वो AICPI के आंकड़ों के ऊपर निर्भर करता है लेकिन 3 महीने से AICPI के आंकड़े जारी न होने के कारण कर्मचारी और पेंशनभोगियों में चिंता साफ दिखाई दे रही थी। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि आचार संहिता लगी हुई है इसलिए AICPI के आंकड़े जारी नहीं किये जा रहे हैं वही पे कुछ लोगों का मानना था कि जुलाई से महंगाई भत्ता, बेसिक में मर्ज किया जाएगा इसलिए यह आंकड़े जारी नहीं किये जा रहे हैं वहीं पर कुछ लोगों का मानना था कि कर्मचारी चुनाव में व्यस्त है इसलिए आंकड़े जारी नहीं किये जा रहे हैं।

3 महीनो के आँकड़े एक साथ जारी

आख़िरकार कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की चिन्ताओ पे विराम लगाते हुए लेबर ब्यूरो ऑफ शिमला की तरफ से फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इन आँकड़ो में गिरावट और उछाल देखने को मिली है। तो चलिए आपको बता देता हूँ कि इन आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2024 से कुल कितना महंगाई भत्ता होगा।

यह भी पढे: कॅबिनेट विभागो का बटवारा होते ही महंगाई भत्ते पर आ गई खुशखबरी

3 महीनो के आँकड़ो में उछाल और गिरावट नापी गई

फरवरी महीने के AICPI के आंकड़ों में 0.3 अंको की उछाल देखने को मिली है इस प्रकार फरवरी महीने में AICPI का आंकड़ा 139.2 काउंट किया गया वहीं पर मार्च महीने के AICPI आंकड़ों में 0.3 अंक की  गिरावट देखने को मिली इस प्रकार से AICPI का आंकड़ा 138.9 काउंट किया गया वही पे अप्रैल महीने के AICPI आंकड़ों में 0.5 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली है इस प्रकार से मार्च महीने में AICPI कुल 139.4 काउंट किया गया।

कुल इतना हुवा महँगाई भत्ता

AICPI के इन चार महीनो के आंकड़ों को DA की टेबल में डाल के देखेगे तो इस समय महँगाई भत्ता 52.43 हो चुका है।

MonthAICPI RateDA
Jan 2024138.950.84
Feb 2024139.251.44
Mar 2024138.951.95
Apr 2024139.452.43
May 2024
Jun 2024

2 महीनो के आँकड़ो का अभी भी है इंतजार 

फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI के आंकड़ों के बाद अब इंतजार है मई और जून के आंकड़ो का क्योंकि कुल 6 महीनो के आंकड़ो को मिलाकर DA की गणना की जाती है अगर इन आंकड़ों में उछाल देखने को मिलती है तो कुल महंगाई भत्ता 54% होने वाला है, अगर इन आंकड़ों में गिरावट देखने को मिलती है तो जुलाई 2024 से कुल महँगाई भत्ता 53%  होने की उम्मीद दिखाई दे रही है।

अगर इसी तरह आंकड़े बढ़ते रहे तो जुलाई से महंगाई भत्ता 53.34% होने वाला है क्योंकि दशमलव के बाद वाला अंक नहीं लिया जाता है इसलिए जुलाई से महंगाई भत्ता 3% बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे रही है और कुल महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% होने वाला है।

MonthAICPI RateDA
Jan 2024138.950.84
Feb 2024139.251.44
Mar 2024138.951.95
Apr 2024139.452.43
May 202414052.92
Jun 202414153.34
आदेश की कॉपी डाउनलोड करे

8 thoughts on “जुलाई 2024 के महँगाई भत्ते पर मिली जबरदस्त खुशखबरी! फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI आँकड़े एक साथ जारी”

  1. क्या 50% से ज़्यादा DA हो जाने के बाद कोई MONETARY फा़यदा मिलता है पेंशनर को

    Reply
  2. Bjp sarkar nekoi khash faida nhi hua jab se bjp sarkar aaya hai Desh mein Congress sarkar ka samay 10 percents tak Da Dr milta tha ush samay itna mahenga bhi nhi tha saman ka rate abhi kitna jada mahenga hai phir bhi da Dr itna Kom milta hai.

    Reply
  3. CPDA:– Sir, I have applied for UMID Card in the month of April 24 & submitted all the relevant documents through The Cyber cell.but unfortunately.still I’ve not received any response from the concerned department.
    Neither I am getting the UMID Card, nor getting the response. At this olden age we need the facilities of medicine and for that UMID Card is very essential.Hence you are requested to look into the matter and solve our problem, so that we can get our UMID Card as early as possible.
    With humble regards.

    Reply
  4. Through cyber cell, I came to know that my UMID Card application is kept pending with the department & dealer name is shree Piyush Chaturvedi. My kind request is that, please let me know the present status of my application & why it is delayed, & when I ‘ll get my UMID Card??
    Please acknowledge me as early as possible.
    With humble regards.

    Reply

Leave a Comment