जून महीने की पेंशन के साथ 7 बड़ी खुशखबरी, पेन्शनधारको को मिला शानदार तोहफा, पेन्शन के साथ Arrear का पैसा जमा होगा खाते मे!

अगर आप पेंशनभोगी है या सीनियर सिटीजन है या अगर आपके घर में कोई सीनियर सिटीजन या पेंशनभोगी है तो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर आ चुकी है। मई महीने की पेंशन के साथ केंद्र सरकार ने बहुत सारे नियमों में बदलाव कर दिया गया है जो कि आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है, इसके साथ ही साथ हाईकोर्ट से पेंशनधारकों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है। तो चलिए एक-एक करके सभी खबरों को जान लेते हैं।

65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी खरीद सकेगे पॉलिसी

अगर आप पेन्शनभोगी या सीनियर सिटीजन है या आपके घर में कोई पेंशनभोगी या सीनियर सिटिजन है जिनकी उम्र 65 साल या उससे ज्यादा हो गई है तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। दरअसल IRDAI ने हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से संबंधित नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब किसी भी उम्र का व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद सकता है। पहले इसे खरीदने की अधिकतम आयु सीमा 65 साल थी अब उसको खत्म कर दिया गया है।

सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

सेवानिवृत्ति और पेंशन संबंधित लाभ पाने के लिए पेंशनभोगी सालो-साल कानूनी लड़ाइयां लड़ते हैं लेकिन अब उनके लिए बहुत ही बड़ी राहत की खबर आ चुकी है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है अब आपको सालों-साल कोर्ट कचहरी या विभागो के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पडेगी। अब सेवानिवृत्ति और पेंशन से संबंधित लंबित मामलों की सुनवाई हर रोज कोर्ट में होगी और इसका निपटारा हर रोज किया जाएगा। लंबित मामलों पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस गुरप्रीत सिंह ने यह आदेश पारित किया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट से पेंशनधारकों को मिली बड़ी खुशखबरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गलत वेतन भुगतान के आधार पर ग्रेच्युटी मे से काटी गई राशि को 6% ब्याज के साथ वापस करने का आदेश दिया है। सेवा के दौरान कर्मचारी को अगर गलत वेतन निर्धारण के कारण अतिरिक्त राशि का भुगतान कर दिया गया था तो उसकी वसूली ग्रेच्युटी से की गई थी। राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ याचिका डाली गई थी और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर अतिरिक्त भुगतान की वसूली के आदेश को रद्द कर दिया और साथ मे कहा कि एक महीने के भीतर 6% ब्याज के साथ रकम को वापस किया जाए।

हिमाचल हाईकोर्ट ने पेंशनधारकों को दिया शानदार तोहफा

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने सेवानिवृत कर्मियों को 2016 से बढ़े हुए संशोधित वेतनमान का लाभ देने के आदेश दिए हैं. ये याचिकाकर्ता 2016 से 2022 के बीच रिटायर हुए थे. जज ज्योत्स्ना दुआ के अदालत ने इसका निपटारा करते हुए यह फैसला दिया है. सरकार ने कर्मियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान देने की घोषणा की थी लेकिन 2016 से 2022 के बीच जो रिटायर हुए थे उनको इसका लाभ नहीं दिया गया था अब ऐसे कर्मियों को इसका लाभ देने का आदेश हिमाचल हाईकोर्ट ने दिया है।

EPFO ने PF खाताधारकों को दी बडी राहत

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने PF खाताधारकों को बहुत ही बड़ी राहत दी है। अब PF निकासी के नियम में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। अब अकाउंट होल्डर अपने या अपने आश्रित के इलाज के लिए खाते से ₹ 1 लाख तक की राशि निकाल सकता है। पहले यह लिमिट ₹50000 थी जिसको बढाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। यह बड़ा बदलाव 16 अप्रैल 2024 से लागू हो चुका है।

CGHS लाभार्थियों को 90 दिन के भीतर करना होगा यह काम

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना CGHS के लाभार्थियों के लिए बड़ी अपडेट है। 15 अप्रैल 2024 को एक आदेश जारी किया गया उसके अनुसार ABHA ID बनाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है साथ ही CGHS ID को ABHA ID/Number से लिंक करने की समय अवधि को बढ़ाया गया है। सितंबर 2024 तक आपको ABHA ID/Number बनवा लेनी है और ऑक्टोबर 2024 तक CGHS ID को ABHA ID/Number से लिंक करना है।

HDFC Bank ने सीनियर सिटीजन को दिया तोहफा

HDFC Bank सीनियर सिटीजन को 0.50 फ़ीसदी से अलग 0.25 फ़ीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है। यह आपकी रेगुलर FD से थोड़ा ज्यादा ब्याज है। HDFC Bank सीनियर सिटीजन को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 7.7 5 फ़ीसदी का ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन केयर FD में निवेश की आखिरी तारीख 30 में 2024 है।

जून की पेंशन को लेकर बड़ी खुशखबरी

पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 50% हो चुका है, लेकिन बहुत सारे पेन्शनधारको को इसका भुगतान नही किया गया। ऐसे मे जून महीने की पेन्शन के साथ 50% DA का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही जिनको Arrear नही मिला है तो उनको इसका भी भुगतान किया जाएगा। जो बँको से पेन्शन ले रे है तो उनकी जून महीने की पेन्शन 25 तारीख तक खाते मे जमा हो जाएगी वही जो स्पर्श से पेन्शन लेते है तो उनकी पेन्शन 30 तारीख तक खाते मे आ जाएगी।

संबंधित खबरे: पूरी पेंशन पाने के लिए 15 साल की जरूरत नहीं, 12 साल के बाद ही मिलेगा 100% पेंशन, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का बडा फैसला!

20 thoughts on “जून महीने की पेंशन के साथ 7 बड़ी खुशखबरी, पेन्शनधारको को मिला शानदार तोहफा, पेन्शन के साथ Arrear का पैसा जमा होगा खाते मे!”

  1. Private company ke karmchario ko 1000 rs pension milta hai. Pati patni kaise gujara kar sake. Un logo ne des ke vikas me bhukha rah kar yogdan diya hai or rajkarni ne koi contribution nahi kiya fir bhi unko hajaro rs pension milta hai

    Reply
    • जो सरकार ऐसा पेंशन देता हैं वैसे सरकार को सत्ता से उखाड़ फेको

      Reply
      • Bilkul sahi. Jo sarkar hamare bare me nahi sochti hai hame bhi unke baare me nahi sochna chahiye.hum log govt. Employees se jyada Kam karte hai phir bhi hame kuchh nahi milta. Sanvidhan kahta hai ki sab barabar hai chahe vo govt. Employees ho ya pvt. Employees. To hamare saath bhed bhav kyo.

        Reply
  2. Many pensioner are not in a position to deposit huge AMOUNT for availing CGHS facilities. It is unfair and denying cghs facility to pensioners by asking them to deposit 10 year or annual subscription for availing CGHS card facilities.

    Reply
    • What about Central govt Pensioners,who are staying beyond CGHS are,for which Govt proposed to give Rs 3000 pm When untill pensioners dia or lost their family members for meeting treatment charges.

      Reply
  3. मेरी आयु इस समय 75 वर्ष है। मेने सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश मे दिनांक 17-12-1976 से 31-10-09 तक सगह लिपिक के पद पर कार्य किया। सरकारी अधिसूचना 138/42+16 4(54)16 दिनांक 26 अगस्त 2016 के अध्याय 8 भाग एक मे सगह लिपिक चालक एव सहयोगियो को पेन्शन की व्यवस्था दी गई है परन्तु प्रधान मंत्री जी मुख्य मत्री
    उत्तर प्रदेश को लिखने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई । इस नियमावली के बाद सेवानिवृत कर्मचारियो को पेन्शन दी जा रही है। कितना शोषण हो रहाहै कोई सुनने बाला नही है।
    योगेन्द्रसिह पुत्र महेंद्र सिंह 09910838436

    Reply
    • ,mai 31. 12. 2018 ko retired huwa. Mere pay se retirement ke bad 1 increment kata gaya va recovery bhi ki gaye.mera increment 01 janvery ko lagta hai.ns to mujhe increment diya gay, balki retirement ke bad 1 increment kat kar recovery bhi ki gaye. Please sujav dijiye

      Reply
  4. 138 के स्थान पर 1381/49+16 4(54)16 दिनांक 26 अगस्त 2016 पढे

    Reply
  5. Eps 95 pension धारको को तों लूटा जा रहा है सिर्फ 1000 पर month pension मिलती है. Eps pension धारको को epfo लूट रहा है

    Reply
    • Bilkul sahi Private jab valo se epfo lut raha hai our government chup baithi hai

      Private job kerne walo ki tadat itani hai apane dam per government bana sakate hai our bigad sakate hai lekin unki khamoshi bahut nuksan ker rahi hai

      Jagne ki jarurat hai government humare liye soi padi hai

      Reply
  6. Sir. I Sri Manohar Prasad shantipara po Banarhat Dist -Jalpaiguri intimate you to that I am retired on 31.12.2021 .my pension not drawn till this day. I am postal department employee . inligal case laga kar dismiss order Diya hai . superintendent of post office jalpaiguri sir case me Mera koyi Lena Dena nahi

    Reply
  7. Think about reduced pension before 58 years, epfo cut 4% into how many years early start. And then after completing 58 years epfo continue to deduct pension amount.

    Reply
  8. Sir I am a Central Govt. Pensioner , retired from Ministry of I & B. Retired on 31 St December 2005.
    Am I entitled to get an increment..?

    Reply
  9. सरकार को चाहिए कि वह सभी पेंशनरों के लिए एक जैसी पॉलिसी लागू करें यदि एक व्यक्ति चालीस वर्षों तक सेवा करने के बाद भी दुखी हो तो ऐसी स्थिति में वास्तव में जीवन नरक से कम नहीं होता है इसलिए सभी पैंसन धारकों को चाहिए कि वह एक प्लैटफार्म पर खड़े होकर सरकार को अपनी ऐसी दयनीय स्थिति से अवगत करायें। सरकार अपनी महंगी नीतियों को जनता पर थोपती जा रही है जिसके असर आम आदमी के जीवन पर बुरी तरह से पडता जा रहा है।

    Reply

Leave a Comment