पेंशनधारकों को तोहफा, हर 5 साल में 5% बढ़ेगी पेंशन, 65 साल से मिलेगा Additional Pension का फायदा

देश के 65 लाख पेंशनधारकों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। अक्सर देखा गया है की पेंशनभोगी अभाव में जीते हैं क्योंकि उनकी पेंशन काफी कम होती है। ऐसे में वे अपना गुजारा नहीं कर पाते हैं उसी को देखते हुए संसदीय समिति ने सिफारिश दिया था की 65 साल से ही Additional Pension का फायदा दिया जाये। अभी के नियम के हिसाब से 80 साल पूरी करने के बाद आपकी पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाती है लेकिन ऐसी बढ़ोतरी करने का कोई फायदा नहीं होता है क्योंकि उतनी उम्र तक बहुत ही कम पेंशनधारक जिंदा रह पाते हैं।

संसदीय समिति ने Additional Pension को लेकर दिए दो प्रस्ताव

पेंशनधारकों की कठिनाई को देखते हुए संसदीय समिति ने Additional Pension को लेकर केंद्र सरकार को दो प्रस्ताव दिए थे पहला प्रस्ताव यह था की हर साल पेंशन में 1% की बढ़ोतरी किया जाए वहीं पर दूसरा प्रस्ताव था कि अगर सरकार हर साल 1% की बढ़ोतरी नहीं कर पाती है तो हर 5 साल पर 5% की बढ़ोतरी किया जाए।

पेंशनधारकों की पेंशन बढाई जाये

संसदीय समिति ने देखा की बहुत सारे पेंशनभोगी कठिनाई में अपना जीवन बिताते हैं उसी को देखते हुए पेंशन में बढ़ोतरी की जानी चाहिए क्योंकि देश की आर्थिक स्थिति के हिसाब से पेंशन काफी कम है, दूसरे देशों में पेंशनधारकों को अच्छी खासी पेंशन मिलती है लेकिन भारत में पेंशन की मात्रा दर कम है ऐसे में पेंशनभोगी अपना जीवन कैसे बिताएंगे उसी को लेकर संसदीय समिति ने केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा।

Additional Pension से इस प्रकार से बढ़ेगी पेंशन

संसदीय समिति ने सुझाव दिया था कि 65 साल से ही पेंशन धारकों की पेंशन में 5% की बढ़ोतरी किया जाए। 70 साल होने पर 10% की बढ़ोतरी किया जाए। 75 साल होने पर 15% की बढ़ोतरी किया जाए। इस प्रकार पेंशन में हर 5 साल पर 5% की बढ़ोतरी की जानी चाहिए अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो हर एक साल पर 1% की बढ़ोतरी की जानी चाहिए।

क्या है अभी का नियम

अभी के नियम के हिसाब से 80 साल पूरी होने के बाद आपकी पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाती है 85 साल पूरी होने पर 30% की बढ़ोतरी की जाती है 90 साल पूरी होने पर 40% की बढ़ोतरी की जाती है वहीं पर 100 साल पूरा होने पर पेंशन डबल हो जाती है।

80 से 85 साल 20% बेसिक पेन्शन वृद्धी
85 से 90 साल 30% बेसिक पेन्शन वृद्धी
90 से 95 साल 40% बेसिक पेन्शन वृद्धी
95 साल के ऊपर 50% बेसिक पेन्शन वृद्धी
100 साल या इसके उपर 100% बेसिक पेन्शन वृद्धी

Additional Pension लागू होते ही ऐसे बढ़ेगी पेंशन

संसदीय समिति की सिफारिश के अनुसार अगर Additional Pension के हिसाब से पेन्शन में बढ़ोतरी होती है तो आपकी बेसिक पेंशन में 65 साल से ही 5% की बढ़ोतरी की जाएगी। 70 साल से 10% की वृद्धी की जाएगी, 75 साल होने पर 15% की वृद्धी की जाएगी।

65 से 70 साल 5% बेसिक पेन्शन वृद्धी
70 से 75 साल10% बेसिक पेन्शन वृद्धी
75 से 80 साल 15% बेसिक पेन्शन वृद्धी
80 से 85 साल 20% बेसिक पेन्शन वृद्धी

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए किसी पेंशनभोगी की बेसिक पेंशन ₹20000 है तो 5% बढ़ोतरी होने के बाद उनकी पेंशन में सीधे तौर पर ₹1000 की बढ़ोतरी हो जाएगी और उनकी नई बेसिक पेंशन ₹21000 हो जाएगी और इसी के ऊपर आपको महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा इस प्रकार से देखा जाए तो आपकी पेंशन में ₹2000 की बढ़ोतरी सीधे तौर पर हो जाएगी।

राज्य सरकारों के पेंशन धारकों को मिलता है इसका फायदा

हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार अपने पेंशनधारकों को इस प्रकार की पेंशन बढ़ोतरी का फायदा देती है। उनकी पेंशन में 65 साल से ही 5% बढ़ोतरी की जाती है 70 साल होने पर 10% बढ़ोतरी की जाती है वही पे राजस्थान के पेन्शनभोगीयो को 75 साल होने पर 10% की वृद्धी दी जाती है लेकिन केंद्र सरकार अभी तक इसको लेकर कोई सर्कुलर जारी नहीं नहीं किया है ऐसे में लंबे समय से पेंशनभोगी संगठन इस प्रकार से पेंशन में बढ़ोतरी का फायदा देने की मांग केंद्र सरकार से करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि जब राज्य सरकार इस प्रकार से बढ़ोतरी का फायदा दे सकती है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं दे सकती।

हाईकोर्ट भी दे चुकी है इस प्रकार से बढ़ोतरी करने का निर्णय

आपको बता दूं कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने फैसला दिया था की पेंशनधारको की पेंशन 79 साल उम्र पूरी करते ही बढ़ानी चाहिए। उसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने भी इस निर्णय को सही ठहराया। उसके बाद दिल्ली AFT ने भी इस निर्णय के ऊपर मोहर लगाई। फिर भी केंद्र सरकार इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है यह सोचने वाली बात है।

यह भी पढे: बढी पेन्शन पाने के लिए 80 साल की जरूरत नही, पेन्शनधारक मालमाल

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

संसदीय समिति के इस सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने सभी विभागों से पेंशनधारकों का डाटा मंगाया था। कितने पेंशनभोगी 65 साल के हैं, कितने पेंशन होगी 70 साल के हैं, कितने पेंशनभोगी 75 साल के हैं इस प्रकार से विभागों ने डाटा केंद्र सरकार को सौंप दिया है और केंद्र सरकार ने इस डाटा को व्यय विभाग के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। व्यय विभाग की शीघ्र मंजूरी मिलने जा रही है। नई सरकार गठन के बाद पेन्शनधारको को लाभ मिलना वाजीब है, ऐसे मे केंद्र सरकार इस फैसले के ऊपर मुहर लगा सकती है, लोकसभा चुनाव नतिजो के बाद केंद्र सरकार पेन्शनभोगीयो की उपेक्षा नही कर सकती।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

35 thoughts on “पेंशनधारकों को तोहफा, हर 5 साल में 5% बढ़ेगी पेंशन, 65 साल से मिलेगा Additional Pension का फायदा”

  1. यह सरकार पूंजीपतियो की हितैषी सरकार है इस के लिए बाकी जनता की कोई चिंता नहीं है

    Reply
    • क्या सरकार को पेशनर के बारे में सोचना पड़ेगा अभी तो उत्तर प्रदेश में भी चुनाव होना है और दूसरे प्रदेश में भी चुनाव होना है

      Reply
    • Of course, the government aught to think the pensioners problems and try to settle down this authorised right so as to keeping balance with us and hope the government should take an examplery and early action to benefit us.

      Reply
    • Yes पिछला पे कमीशन जो इसी सरकार ने २०१६ में लागू किया था इसका प्रमाण है। यह अब तक के सभी पे कमीशन में सबसे खराब कहा जाएगा।

      Reply
  2. Please don’t expect any thing from Modi govt because PM doesn’t understand the difficulties of pensioners as he disowned his wife and stays alone in New Delhi palatial bungalow doesn’t know family problems

    Reply
  3. 1 Admi
    2. S K Aggarwal
    Maine apni taraf se X par lagatar kai dino tak Modi Govt ke khilaf likha aur pensioners ko jagane ka kaam kiye hai Ab 4 June ki pratiksha hai

    Reply
  4. Yadi Modi Jeet Gaye to pensioner problem age 65 ke additional 5 percentage increase ki sambhavna to Kam hai parantu INDIA Jeet Gaya to ye sambhavna nil/Sannata ho jayegi.Hariom.

    Reply
  5. Looking for the present trend of increase in the cost of every day today need it is essential requirement to increase the pension either every year or after every 5 years as suggested above. Pensioners have worked for Nation, they may live comfortably in old age, lt should be ensured by Government

    Reply
  6. CENTRAL PENSIONERS KHI BHADH KHISMATH HAI MODI GOVERNMENT EMPLOYEE AUR PENSIONERS KHEY AGAINST HAI. JHOU BHI MIL RAHA HAI SUPREME COURT JUDGEMENTS BADH HI MILEGHA

    Reply
    • इसमें कोई शक नहीं, वैसे तो इनके अनुसार 5वीं से 3सरी अर्थव्यवस्था की ओर जा रहें हैं, लेकिन पेंशनधारियों का करोना काल का मंहगाई भत्ता और उसका एरियर देने की कोई इच्छा नहीं. इस उम्र में किस तरह जीवन यापन हो रहा है…इसका एहसास भी नहीं इन्हें..

      Reply
  7. इसमें कोई शक नहीं, वैसे तो इनके अनुसार 5वीं से 3सरी अर्थव्यवस्था की ओर जा रहें हैं, लेकिन पेंशनधारियों का करोना काल का मंहगाई भत्ता और उसका एरियर देने की कोई इच्छा नहीं. इस उम्र में किस तरह जीवन यापन हो रहा है…इसका एहसास भी नहीं इन्हें..

    Reply
  8. Sir,
    I don’t know why you people are worry about CG Pensioners, the additional pension 1% every year raised by our Organization which was studied it’sl prose and cone by all concerned Central Ministries of Modiji Government and thrown into waste basket because of huge financial loss at Central and similar proposal also must bev raised by State Government pensioners.
    Our request to the Modiji government only to give our Legitimate dues timely and our 18 Months DA arrears with interest as early as possible.

    Reply
  9. MP MLA sab muft ka pension lete hai wo modi sarkar ke samaj me nahi ata .Abhi karmacharike regular pension par rulesse Milne wali benefit ko nahi sochta to Modi sarkar jaldi se chali jayegi..

    Reply
  10. Modi ji M. P and M. L. As ki pension wrong h. Use khatam Karen. Yeh Desh par bojh h. Pensioners ka hak uneh dekar unka Ashirwad Le.

    Reply
  11. भारत सरकार को कम्युटेड राशि की वसूली 15 वर्षों तक घटते व्याजदर के युग में क्या न्यायसंगत लगता है।
    वर्तमान सरकार पेंशन वृद्धि 65 वर्ष के आयू से ही करने पर लंबे समय से कर रही है,पर खेद है, अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक निर्णय न लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

    Reply
    • BJP sarkar Pvt.Company EPS 95 pensioner k liye kuchh nahi karega
      In k guru Atal EPS 95 pensioner ka Paisa 2001 me sarmaydaro ko bant diye the,ab kya Modi apne guru ki apmaan nahi kar sakte hai bus Aswation hi de sakte hai.Adani Ambani ki ak jaib me Modi abn dusre jaib me Rahul sabhi ak thali ke chatte batte hai koi kuch nahi karega.per BJP sarkar ki baate bare jumle hota hai.usse jyada Modi ka sabka saath sab ka Vikas,yeh Modi ji ka Garenty jumla baise bhi Gujrati aise hote hai.

      Reply
  12. Sir jii
    Sarkari karamchari yeshe hi dukh ghel ke marta rahega.
    Policy meker apne hishab se logic dete rahege.

    Reply
  13. Sir private company retirement person ka kuch kijiye. Jo pension milta usme ek admi ka 15 din ka khana nehi hota, wife keya khayega. Central Government ko to sochna chahiye. Minimum 10000/ monthly pension hona chahiye. Public 20 sal se bolrah. But central government kuch nehi kiya. Modi sir see the matter.

    Reply
  14. इस सरकार से निकम्मी सरकार कोई हो ही नहीं सकती इन्होंने विभिन्न पेंशन योजना को किनारे रखाहै लाचार गरीब लोगों का अपमान किया है बेचारे बूढ़े लाचार है सहाय गरीब लोग सड़कों पर भीख मांगने को तैयार है लेकिन सरकार के कान परजो नहीं चल रही,एप्स 95 पेंशनर विभिन्न तरीकों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वे रोटी रजक से परेशान है इस दशा मां की सहायता करने के बजाय आदित्य हजार आदमी भगवान को प्यार हो रहे हैं लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिला क्या सरकार ईश्वर कोई कार्य करेगीl हायर पेंशन न मिलने से बेचारे बूढ़े लोग इलाज के बिना दम तोड़ रहे हैंl

    Reply
  15. Modi G please feel the need of hours and problems of pensioners of day today. The Mps nd Mlas of our country are getting to much pension of every five years 😳 whereas v pensioners are getting pension 50% after doing qualifying service of 33yrs. Plz look into nd do the needful. Thanks 👌

    Reply
  16. बहुत बड़ी-बड़ी योजनाएं , बड़े -बड़े प्रोजेक्ट जैसे समुद्र के अंदर ट्रेन चलाना, बड़ी -बड़ी टनेल में ट्रेन,बिशाल मुर्तियां बनाना ,महंगी -महंगी ट्रेन चलाना, इससे ग़रीब एवं मध्य बर्गीय जनता,बेरोजगारों को, पैन्शनरो को क्या फायदा यह तो सब पैसे बालों के लिए हैं । मध्यम वर्ग बेरोजगारों के लिए तो कुछ किया ही नहीं ।करौना काल के तीन महंगाई भत्ते क्यों नहीं दिये जा रहें हैं जबकि अर्थ ब्यबस्था बहुत ही अच्छी बताईं जा रही है ?

    Reply
  17. Though the Sujjestion is Good.But Would have been Better , if it was an Annual Increment, albeit of 1%. .
    Waiting for 5 Years for the Increase is virtually long, as a Majority would probably not Survive..
    The Govt is just doing a formality,& not Serious about Pensioners.
    The Perks for Politicians are instant. No Waiting.

    Reply
  18. Every section of our society is demanding, so are pensioners. It is good sign we are not frustrated and hoping for favourable decision for pensioners. Govt. must evaluate NPS and improve if required to make it nearly equal to old pension value or give option at the time of retirement to opt for old pension and surrender the accumulated fund . should not implement old pension scheme .

    Reply
  19. When double Engine Govt.us running in Odisha State, the State Government should consider to pass this order of increase in Pension immediately for the interest of Pensioners. Orders to this effect should be transmitted to Treasuries and different Banks to revise the pension of the Pensioners.

    Reply

Leave a Comment