OPS: पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र सरकार आज बड़ा फैसला लेनेवाली है। केंद्र सरकार कर्मचारी संघटनो के साथ आज बैठक करेगी। इस बैठक में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कर्मचारी संघटनो के सचिव, अध्यक्ष शामिल है। दिल्ली, नॉर्थ ब्लॉक में यह बैठक आज दिनांक 15 जुलाई को दोपहर के 3 बजे आयोजित की गई है। वित्त मंत्री ने OPS को लेकर टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। इसकी रिपोर्ट को लेकर आज कर्मचारी संघटनो के साथ चर्चा की जाएगी।
कर्मचारी संगठन कमेटी की रिपोर्ट से कितने सहमत
केंद्र सरकार इस बैठक में अलग-अलग कर्मचारी संगठनों से चर्चा करेगी कि वे कमेटी की रिपोर्ट से कितने सहमत हैं। इस दौरान कर्मचारियों की तरफ से स्टाफ साइड (नेशनल काउंसिल, JCM) के सचिव शिवगोपाल मिश्रा और दूसरे कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
कर्मचारियो की दूर होगी चिन्ता
केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है। सरकार 23 जुलाई को केन्द्रिय बजट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान करनेवाली है। सरकार नई पेंशन स्कीम में 50% पेंशन देने की घोषणा कर सकती है। ऐसे में कर्मचारियों की एक बड़ी चिंता दूर हो जाएगी।
50% पेंशन+ DA देने की योजना
महाराष्ट्र राज्य ने इस नियम को अपने राज्य मे पहले ही लागू कर दिया है। कर्मचारियो को उनकी अंतिम बेसिक वेतन का 50% पेंशन + DA मिलनेवाला है, उसी तर्ज पर अब केंद्र सरकार इस तरह का फायदा केन्द्रिय कर्मचारियो को दे सकती है। गौरतलब है किे महाराष्ट्र मे बीजेपी सत्ता मे है, अब ऐसे कर्मचारी जो 30 साल की सर्विस पूरी करके रिटायर होंगे उनको 50% पेंशन मिलेगा, वही पर इससे कम सर्विस वालो को 40% से 45% पेंशन दिया जाएगा।
पुरानी पेंशन मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
कर्मचारियो को पुरानी पेंशन के अलावा कुछ भी मंजूर नही है लेकिन कुछ कर्मचारियो का मानना है कि जहाँ कुछ नही मिलनेवाला था वहाँ कुछ तो मिलेगा, लेकिन NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयकुमार बंधु ने कहाँ है कि जब तक हूबहू पुरानी पेंशन नही मिलेगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
JCM ने पीएम और वित्त मंत्री को लिखा था पत्र
6 जुलाई को JCM स्टाफ साइड के सचिव और AIRF के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कैबिनेट सेक्रेटरी को पत्र लिखा था। इसमें OPS बहाल करने की मांग की गई थी। उन्होंने अनुरोध किया था कि जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाय।
19 जुलाई को विरोध प्रदर्शन
केंद्रीय बजट से पहले 19 जुलाई को कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लाइज एंड वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। सरकारी कर्मचारी दोपहर के भोजन के समय अपने कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके पहले NMOPS (नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन), नेशनल स्टाफ साइड की राष्ट्रीय परिषद (JCM) के सदस्य भी पुरानी पेंशन’ की मांग कर चुके हैं।
यह भी पढे:
खुशखबरी, अंतिम बेसिक का 50% पेंशन + DA मिलेगा, आज कमिटी की रिपोर्ट पेश, वित्तमंत्री का ऐलान
खुशखबरी, आज खत्म हो जाएगा नई और पुरानी पेंशन का विवाद, मिलेगी 50% गारंटीकृत पेंशन
Hello Everyone. This is Suman Yadav. I am a founder of this Website. I have 5 year Experience in blogging. . This Website is designed for Central government Employees and Pensioners. My Contact Information is sumanryadav99@gmail.com
Ops only
Modi sir aapko hum jo bta rhe hai ki aap ops karke chunaav karwate to aap 350 + bjp hoti aaj
But apsos hai ki aap ops nhi kiya
💯 right lekin inhen to apne wyapari mitron ko khush karna hai.
OPS dete to 400+ plus aana tey tha
Sir private company retirement person ka kuch kijiye. Monthly rs 10000/ plus medical facility dena chahiye. Pension milta hai ek admi ka 15 din ka khana nehi milega wife keya khayega. Private company service karne bala kitna besahara hai. Modi sir ap to sochiye kaise Retirement person jiyega.
All state me hi chahiye. Minimum pension rs 10000/ hona chahiye
Eps pension kaa Keya hoga jee,wahi 3000 mey Ghar kaisa chalega. Public sector employee kaa kya hoga.
Only OPS not any calculation.
Sir, Namaskar, L I C of india ke pensioners ke liye bhi sochna jinki pension upgrade nahin hoti. Thanks
सर ,
पेंशनरों की आयु क्रमश:65,70,75 पूर्ण करने पर पेंशन वर्द्धि क्रमश:5,10, १५% बढ़ाई जाने के मामले को भी चार्टर ऑफ़ डिमांड में शामिल करने हेतु अनुरोध है । राजस्थान सरकार द्वारा प्रति वर्ष १% बढ़ाने के आदेश पहले से जारी किए जा चुके है ।