बिहार राज्य कैबिनेट मंत्रीमंडल की बैठक नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 12 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी. इस बैठक में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को शानदार खुशखबरी की सौगात जारी कर दी गई है। बिहार राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किया गया है इसके साथ ही साथ नोशनल वेतन वृद्धि को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है।
30 जून/ 31 दिसंबर रिटायरकर्मियो को इन्क्रिमेन्ट का तोहफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में कैबिनेट मंत्रीमंडल की बैठक हुई और इस बैठक में 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होनेवाले और हो चुके कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को क्रमशः 1 जुलाई और 1 जनवरी का इंक्रीमेंट का फायदा दिया जाएगा। अब तक ऐसे कर्मचारियों को 1 जुलाई या 1 जनवरी के इंक्रीमेंट का फायदा नहीं दिया जाता था। विभिन्न कोर्टो के माध्यम से ऐसे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इंक्रीमेंट देने का आदेश जारी किया जाता लेकिन राज्य सरकार इसका फायदा नहीं देती थी लेकिन अब आगे से इसका फायदा उनको दिया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में इसके ऊपर मुहर लगा दी गयी है।
अब महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के बाद बिहार चौथा राज्य होगा जहां पर ऐसे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 जुलाई और 1 जनवरी का इंक्रीमेंट का फायदा दिया जाएगा। अब समय आ चुका है किे केंद्र सरकार भी अपने कर्मचारियो और पेन्शनभोगीयो को इसका फायदा दे। जब राज्य सरकारे ये देने का निर्णय ले सकती है तो केंद्र सरकार इसका फैसला क्यु नही ले सकती।
महँगाई भत्ते में 9% की बढ़ोतरी
दूसरा महत्वपूर्ण फैसला कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को लेकर किया गया है. छठवें वेतन आयोग के तहत जो कर्मचारी अभी वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे हैं तो ऐसे सरकारी सेवकों/पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दिनांक 1 जनवरी 2024 से 239% महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इसके ऊपर नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया जा चुका है. अभी तक ऐसे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 230% महंगाई भत्ता मिलता था लेकिन अब 1 जनवरी 2024 से 239% महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
महँगाई भत्ते में 16% की बढ़ोतरी
तीसरा महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है पांचवें वेतन आयोग के तहत जो कर्मचारी वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे हैं ऐसे सरकारी सेवको/पेंशनभोगियों/ पारिवारिक पेंशनभोगियों को 443% महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. इसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है. अभी तक ऐसे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 427% महंगाई भत्ता मिलता था जिसको बढ़ाकर 443% कर दिया गया है। वित्त विभाग के तहत बिहार वित्त नियमावली 1950 के नियम 131B के अनुसार इसमे संशोधन की स्वीकृति दी गई है।
Table
S.N | Pay commision | Current Rate | Increase Rate wef 01.01.2024 |
1 | 6th Pay | 230% | 239% |
2 | 5th Pay | 427% | 443% |
यह भी पढे:
खुशखबरी, सरकार गठन के तुरंत बाद पेंशनधारकों को मिला Notional Increment का शानदार तोहफा
कॅबिनेट फैसले की कॉपी डाउनलोड करे