देश के करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर मिलनेवाला है, इसके साथ ही 8वें वेतन आयोग की कमिटी को लेकर खुशखबरी मिलनेवाली है, साथ मे नई पेन्शन मे 50% पेन्शन मिलेगी। दरअसल कोरोना में फ्रीज किए गए महंगाई भत्ते यानी की डीए के पैसे को सरकार अब जल्द देनेवाली है। कोरोना के चलते सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने का डीए का पैसा रोक दिया था। इसे लेकर कई बार कर्मचारी संगठनों ने मांग भी की, लेकिन इस बार सरकार अपने कर्मचारियों और पेन्शनभोगिेयो को तोहफा देगी।
इस बार कर्मचारी संगठनों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ PM मोदी को भी प्रस्ताव भेजा है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार रक्षाबंधन के पहले 18 महीने के एरियर, आठवे वेतन आयोग और 50% पेन्शन देने का ऐलान कर सकती है। दरअसल, JCM के सेक्रेटरी शिवगोपाल मिश्रा ने केंद्र सरकार से पेंडिंग किए गए 18 महीने के डीए का बकाया जारी करने का आग्रह किया है। आपको बता दुं कि सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है, लेकिन जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक महंगाई भत्ता केवल 17% के हिसाब से दिया गया था, उसी को लेने की मांग कर्मचारी और पेन्शनभोगी लंबे समय से कर रहे है।
3 सूत्रीय मांगो मे 18 महीने का एरीयर, OPS का मुद्दा शामिल
सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए और डीआर दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है। 2020 में कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक चुनौतियां आई थी और तब तीन बार का डीए फ्रीज कर दिया गया था। पीएम मोदी को भेजे पत्र में कर्मचारी संगठनों ने 3 मांगें उठाई हैं। इसमें 18 महीने का बकाया डीए, पुरानी पेन्शन बहाली, आठवे वेतन आयोग का गठन करने का आग्रह शामिल है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी पत्र लिख कर बकाया डीए जारी करने की मांग की गई है।
रक्षाबंधन के पहले होगी घोषणा
वित्त मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी से आई फाइनेंशियल परेशानियों को हम पूरी तरह से समझते हैं। इसके कारण जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के महंगाई भत्ते यानी कि डीए और डीआर की तीन किश्तें रोक दी गई। हालांकि अब हमारा देश कोरोंना महामारी के प्रभाव से उभर चुका है, इसके साथ हमारे देश की वित्तीय स्थिति में सुधार देखना खुशी की बात है। अत: रक्षाबंधन के पहले 18 महीने के एरीयर देने की घोषणा किया जाय। इसके साथ आठवे केंद्रिय वेतन आयोग का गठन और पुरानी पेन्शन बहाली की घोषणा किया जाय।
इतना मिलेगा एरीयर
अब अगर केंद्र सरकार कर्मचारियों के बकाए भत्ते के भुगतान पर फैसला करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को ₹2 लाख तक का फायदा होने की उम्मीद है। लेवल वन के कर्मचारियों का डीए एरियर 11 हज़ार 880 रुपये से लेकर 37 हज़ार 554 रुपये तक मिल सकता है। इसी तरह से लेवल 13 के कर्मचारियों को 1 लाख 23 हज़ार 800 रुपये से लेकर 2 लाख 15 हज़ार 900 रुपये तक एरियर मिल सकता है। वहीं लेवल 14 के कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1 लाख 44 हज़ार 200 रुपये से लेकर 2 लाख 18 हज़ार 200 रुपये तक मिल सकते हैं।
20 अगस्त को विरोध प्रदर्शन
कर्मचारी संघटन ने केंद्र सरकार के समक्ष 3 मांगे रखी है। जिसमे 8वें वेतन आयोग का गठन, पुरानी पेन्शन बहाली,18 महीने का बकाया DA एरियर का मुद्दा शामिल है। केंद्रीय सरकारी कर्मचारी संघटन ने कहा है की जब तक उनकी मांगे पुरी नही हो जाती तब तक विरोध प्रदर्शन होते रहेगे। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य निम्नल्लिखित मांगो को पुरा करवाना है।
- 8वें केंद्रीय वेतन आयोग का तत्काल गठन,
- पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करना
- COVID-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को जारी करना
शिवगोपाल मिश्रा के अनुसार यह विरोध प्रदर्शन इन अनसुलझे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेन्शनभोगिेयो के बीच बढ़ती अशांति को दर्शाता है।
Suggestion appreciated. But the earlier proposal for hiking pension attaining at 65 yrs 5pc, 70yrs 10pc, 75 yrs, 15pc and 80yrs 20pc likewise are not yet decided by the Central Government which is legitimate right of Pensioners.
Right
Right
Yes
Right Sir I agreed with you
मध्य प्रदेश 1998 शिक्षा कर्मी बिना पेंशन के रिटायर हो रहे हैं सर।
1998 शिक्षा कर्मी को भी उनका हक मिलना चाहिए।#OPS
Pension on the contrary be reduced as one ages. Cannot keep asking for more & must think of who are non Govt employees, who have nothing to fall upon
Sabse phalay OPS
BJP ki sarkar mein gov. karmchariyon ko kuchh nahin Milne wala hai . Ye sirf paperbazi 📜 karte hain. Ye news bhi Godi media wala hi hoga. Sahara ka paisa bhi dene k liye Amit sah bhi khub chilaya tha. Lekin Election bhi khatm ho gayi abhi tak kisi ko paisa bhi nahi mila.
Ops chahiye
आप एक ही समाचार पिछले कई
महीनोंसे देकर केवल लोगोंकी आकांक्षा बढारहे हैं, वास्तव में इस बार भी कोई पक्का समाचार नहीं है. 🙏.
Sir aapne bilkul theek kaha. Jo union pichhle 10 saal mein kuchh nahi dila saki wo ab kya dilayegi.
Immediate release of 18 month’s pending D A or D R arrears of central govt employees, Early sitting of 8th pay commission committee & O R O P 3 table’s for ex servicemen inthis month ie July 2024.
If 8th pay commission is constituted then pay perks and DA shall be honoured inline with 3rd pay commission. After 3rd pay commission, all commission had been dominated by administrators
Only OPS
what about state goverment employee in mp what about pending old DA 4% goverment employee and retirment employre is hopeful to give the minimum pension cost of leaving .
Announce 8th pay commission and release 18 month DA and DR.
Should be immediate announcement on Pension hike of central government pensioners 5,10,15,% on attending age respectively 65,70 &75
Ops chalu hona chahiye
Modi sarkar ko 8 cpc ki ghosara karne chahiye netao ki jarurt to Puri ho jati hai per karmchari bdi muskil se apna kam chala pata jo Chhota hai
Ops hi ek vikalp h
Yes