DA Hike: हो गया Confirm, केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ गया महंगाई भत्ता (DA), 50% से बढ़के इतना हुवा….इस दिन आएगा खाते में

DA Hike: लेबर ब्यूरो ने महंगाई भत्ते के जून के आंकड़े जारी कर दिए है. जून महीने का आंकड़ा कल देर शाम को जारी कर दिया गया। हालांकि 31 जुलाई को ये नंबर आना था, लेकिन इसमें देरी हुई लेकिन आखिरकार यह आंकड़ा कल देर शाम को जारी कर दिया गया।

ये आँकड़ा जारी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई 2024 से कितनी बढ़ोतरी होगी ये पूरी तरह से कन्फर्म हो चुका है. कल देर शाम को जून 2024 के AICPI इंडेक्स का आँकड़ा जारी कर दिया गया। इससे ये कन्फर्म हो गया है कि कर्मचारियो का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा।

महँगाई भत्ते में बढ़ोतरी कितनी होगी ये पूरी तरह AICPI के आंकड़ों के ऊपर निर्भर करता है। जैसे-जैसे आँकड़े बढ़ते है वैसे-वैसे महँगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है।

क्या है AICPI इंडेक्स का नंबर?

आपको बता दे कि AICPI आँकड़े से यह तय होता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। जनवरी से जून 2024 के बीच आए कुल 6 महीनो के आँकड़े के आधार पर तय हो चुका है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता में 3% की बढ़ोतरी होगी।

आपको बता दूँ कि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। जनवरी में AICPI इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था. इसके बाद फरवरी में AICPI इंडेक्स 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक, अप्रैल में 139.4 अंक और मई में 139.9 अंक पर रहा. इस आधार पर महंगाई भत्ता 52.91 फीसदी पहुंच चुका था। इंतजार था केवल जून महीने के AICPI के आंकड़े का, आखिरकार ये आँकड़ा कल देर शाम को जारी कर दिया गया।

3 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता

जून का AICPI का आंकड़ा कल देर शाम को जारी किया गया जिसमें 1.5 अंक की बढ़ोतरी हुई और कुल आँकड़ा 141.4 पे जा पहुँचा। इस हिसाब से कुल महँगाई भत्ता 53.36 होता है लेकिन दशमलव के बादवाले आँकड़े को नही गिना जाता इसलिए जुलाई 2024 से 53% महँगाई भत्ता होगा।

कब होगा ऐलान?

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में अगला रिविजन 1 जुलाई से ही लागू होगा. लेकिन, इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक होगा. लेबर ब्यूरो अपना आंकड़ा वित्त मंत्रालय को सौंपेगा और वित्त मंत्रालय की सिफारिश पर इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी. आमतौर पर जुलाई से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में होता है. सितंबर में ऐलान होने की स्थिति में कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त का एरियर मिलेगा और उसी महीने की सैलरी में भुगतान कर दिया जाएगा।

शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा. महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन जैसे चल रही है वैसे चलती रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 thoughts on “DA Hike: हो गया Confirm, केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ गया महंगाई भत्ता (DA), 50% से बढ़के इतना हुवा….इस दिन आएगा खाते में”

  1. सरकार 3%DA देकर अहसान कर दिया भाई। 18 महिने का एरियर देने में चार साल लगा दिया है फिर भी नील बटे सन्नाटा है। ये सरकार देश के कर्मियों का हक‌देने में इतनी कोताही क्युं करती है‌ हम‌ अपने हक‌ का‌ पैसा‌ मांगते हैं कोई अपने बाप के घर से दे‌ रहा‌ है क्या?

    Reply
  2. ऐसा लगता है कि इस सरकार की नियत कर्मचारियों के हित में नहीं है।ये सिर्फ अपना उद्देश्य साध रहे हैं। कर्मचारियों और पेंशनरों का 18 माह का पैसा दबाकर बैठे हैं कहीं ऐसा न हो कि केंद्र और राज्य कर्मचारियों का असंतोष फूटकर बाहर न आ जाए।

    Reply
  3. क्या सरकार से 18%महंगाई भत्ता के अवशेष धनराशि को तीन किश्तों में लेने के लिए मांग करनी चाहिए ? सरकार पर भी एक साथ वित्तीय भार नहीं होगा,सभी को लाभ होगा।दिवंगत कार्मिकों/पारिवारिक पेंशनरों को एक साथ नगद भुगतान किया जाने हेतु श्रमिक संगठनाे द्वारा ज्ञापन दिया जाए।विचार करना चाहें

    Reply
  4. फिर भी तो ये पढ़े लिखे इस सरकार के अंधभक्त हैं किसी को भी अच्छा बुरा दिखाई नहीं दे रहा है।

    Reply
    • DA masterje aap ka too da bad jata hai lakin sarkar ko un logo ka dhayan bhe rakhna padta hai jinke pass pension ya aur koi sansadhan nahi hai. Sabke bhale me he bhala hai isliye jyada lalch mat karo. Jai bharat

      Reply
  5. सरकार क्या कर रही है, क्यों कर रही है, वही बेहतर समझती है पर आपकी ल्म्बी लम्बी रिपोर्टिंग ज़यादा हताशा पैदा करने वाली है !कृप्या अपना और पाठकों के समय का ध्यान रखें !अंग्रेजी कहावत है ” Be short and be wit”.

    Reply
  6. दुआ से सरकार चलेगी बदला से सरकार डुबेगी पेंशनधारियों की दुआ लो 18 माह का क्रोमा के समय क रुका जिन देदो तुम ख़ुश तुम्हारी पत्नी ख़ुश तुम्हारे बच्चे ख़ुश रहेंगे अगर पेंशनधारियों के साथ सुलुक खुश करोगे

    Reply
  7. I’m aggrieved by the treatment of the government towards pensioners and middle class category.
    IT on pension.
    Withholding of DA Arrears
    Withdrawal of Rly concession to Sr Citizens
    These are some glaring facts

    Reply
  8. It is surprisingly noticed that when market price of all commodities is sky high, how Central Government have decided to enhance DA at 3pc. It is not known how price index is calculated.
    Secondly why Central Government have not yet considered to release 18 months arrear DA and DR which is a legitimate dues of Government servants and Pensioners. Mostly low paid Pensioners are suffering a lot due to want of funds in this hard days. But Modi Sarkar is slept over the issue which is a very painful issue.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!