केंद्र सरकार ने कर्मचारियो और पेंशनधारको के DA व DR में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। अब DA/DR की दर 50% पर पहुंच गई है। नियम यह है कि DA की दर 50% के पार होते ही कर्मचारियो और पेंशनधारकों के वेतनमान और भत्तों में बदलाव होता है। ऐसे मे क्या सरकार 8th Pay Commission कमिटी की घोषणा करेगी या और कोई और नियम से सॅलरी और पेन्शन का संशोधन करेगी। अभी फिलहाल कर्मचारी पेन्शनभोगी संघटन आक्रामक हो चुके है की सरकार उनकी पेन्शन, सैलरी मे संशोधन का फॉर्म्युला जारी करे।
क्या है वेतन आयोग का नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की हर 10 साल पर वेतन आयोग लाने का नियम है। अब तक सात वेतन आयोग आ चुके है.
प्रथम वेतन आयोग | 1946 से |
द्वितीय वेतन आयोग | 1957 से |
तृतीय वेतन आयोग | 1970 से |
चौथा वेतन आयोग | 1986 से |
पांचवा वेतन आयोग | 1996 से |
छटवा वेतन आयोग | 2006 से |
सातवा वेतन आयोग | 2016 से |
आठवा वेतन आयोग | 2026 से ? |
ऊपर दिये गये चार्ट से आप समझ सकते है की चौथा वेतन आयोग 1 जनवरी 1986 में आया था। पाँचवा वेतन आयोग 1 जनवरी 1996 में आया था, फिर दस साल बाद 1 जनवरी 2006 से छठवां वेतन आयोग आया था, 1 जनवरी 2016 से सातवां वेतन आयोग, अब 10 साल होने को आये है ऐसे में 1 जनवरी 2026 से आठवाँ वेतन आयोग आना चाहिए।
आठवें वेतन आयोग (8th Pay commision) का इंतजार
कर्मचारियो को अब आठवें वेतन आयोग के गठन का इंतजार है। एंप्लाइज वर्कर्स के अध्यक्ष वी सी यादव ने पिछले दिनों पीएम मोदी को पत्र लिख कर माँग किया कि मौजूदा परिस्थितियों में बिना किसी विलंब के आठवें वेतन आयोग (8th Pay commision ) का गठन किया जाए। उसी के साथ BIRTSA ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया है कि अब बिना किसी देरी के आठवें वेतन आयोग का गठन करना चाहिए।
आठवें वेतन पर राज्यसभा से आया था सरकार का बयान
संसद के पिछले सत्र के दौरान सांसद राम नाथ ठाकुर ने 8th Pay Commision के गठन को लेकर वित्रमंत्री से सवाल पूछा था। राम नाथ ठाकुर ने पूछा था कि सरकार द्वारा सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश पर विचार क्यू नही किया गया है। सातवे वेतन आयोग के पैरा 1.22 में कहा गया है कि वेतन और पेंशन की समीक्षा जरूरी है, 10 साल का इंतजार करवाये बगैर सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी किया जाना चाहिए।
रामनाथ ठाकुर ने पूछा कि क्या सरकार आठवाँ वेतन आयोग आने पर सैलरी और पेन्शन पर जो खर्चा आएगा उसका वहन करने से डर रही है। एक तरफ सरकार कहती है की मोदी काल में देश की आर्थिक व्यवस्था अच्छी हो गयी है तो ऐसे में केंद्र सरकार वेतन आयोग गठन करने में देरी क्यों कर रही है।
वित्त मंत्रालय से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का बयान
वित्त राज्य मंत्री चौधरी ने कहा, सरकार के पास आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सरकार के पास आठवें वेतन आयोग लाने का कोई विचार नही है।
कर्मचारियो और पेंशन धारकों की सैलरी और पेंशन किस प्रकार बढ़ेगी जानने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
कर्मचारी पेंशनधारक संघटन हुए आक्रामक
राज्यसभा से सरकार का बयान आने के बाद कर्मचारी और पेंशनभोगी संघटनो ने मोर्चा खोल दिया है। इनका कहना है कि सरकार अविलंब आठवें वेतन आयोग का गठन करे नही तो लोकसभा चुनावों में इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा। रेलवे की यूनियन IRTSA ने कहा कि तीसरे, चौथे और पांचवें पे कमीशन ने सिफारिश दी है कि कर्मचारियों और पेंशनधारकों के वेतन, भत्तो की समय-समय पर समीक्षा किया जाय। अतः सरकार को आठवाँ वेतन आयोग हर हाल में लाना पड़ेगा।
DA 50% होने पर ऑटोमेटिक पे रिवीजन
नियम यह है कि जैसे ही DA 50% का आँकड़ा छुएगा, कर्मचारी और पेंशनधारकों के भत्तो में बढ़ोतरी किया जाना चाहिए। ऐसे में अब DA 50% हो चुका है, कॅबिनेट से इसकी घोषणा भी हो चुकी है तो अब समय आ चुका है कि सैलरी और पेन्शन में संशोधन होना चाहिये। आठवें वेतन आयोग पर तुरंत कमिटी का गठन किया जाय।
आठवे वेतन मे क्या होगा Formula
अगर सरकार आठवे वेतन आयोग का गठन करती है तो महंगाई भत्ता जीरो से स्टार्ट होगा। फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी किया जाएगा। फिटमेंट फैक्टर 1.92 हो सकता है, इसके हिसाब से आपकी कम से कम बेसिक पे ₹18000 से बढ़कर 34560 रुपए हो जाएगी। इस प्रकार से आपकी बेसिक 18560 बढ़ जाएगी। इस बेसिक के ऊपर आपको मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। HRA का भुगतान किया जाएगा और सभी भत्ते इस नई बेसिक के ऊपर दिए जाएंगे। इसे आपकी सैलरी और पेंशन में इजाफा देखने को मिल सकता है।
When DA and DR reaches 50 per cent, Govt. should think about revision of pay by way of constituting Committee for revision of pay or enhancing the fitment factor which is suitable. An early consideration be made since General Election is knocking at the door.
Very good
Awesome news
मोदी फेल है,फेंकू है, भारत कोई आर्थिक शक्ति नहीं है केवल अंक का फेर है
me penshn bhogi hu mera mul vetn 17335 he muje kitna milga
Aap congress ke jamane ke honge.aaj to Modi ji sub ko pention band kr diye hai
Kuchh nahi milega Mr. Sharma. Pehli baar Mool vetan 18000/- se kam kisi ka nahi central employees ke liye aur aap apna mool vetan 17335/- bata rahe hain.
*केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों की नैतिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेवारी है । केन्द्र सरकार को आठवे वेतन आयोग के लिए शीघ्रता से Declaration कर देना चाहिए । कुछ भी नहीं देंगे ऐसा कोई भी मंत्री या मंत्री के बोस कहते फिरते हैं तो समझ लेना देश-भर के कर्मचारी गण तथा अधिकारी गण जन आंदोलन करने पर मजबूर बन जायेंगे । एमपी एमएलए का पैन्शन कब बंध करने जा रही है केन्द्र सरकार ? भीमकाय घण्टें बज जायेंगे ।*
No proposal to मर्ज DA in basic pay or pension
No proposal to merge DA
अभी भी मोदी जी
ओर मोदी सरकार के पास समय है.
अपने सरकारी कर्मचारीयो क़ो अपना माने उनके वेतन ओर भते नहीं रोके उनका बकाया समय पर दे दे. क्यू की 10 करोड़ की नारजगी वाजिब नहीं होती है. अभी तक पिछले 5 सालों से मोदीजी ओर मोदी सरकार केवल ओर केवल वसूली मे ही लगी हुई थी.
ओर दम भर रही थी दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की.
ओर इनके पास अपने कर्मचारीयो क़ो ठीक से वेतन देने के लिए पैसे नहीं है.
जय हो
अभी अभी लोक सभा चुनाव मे बीजेपी ने देख ही लिए है की क्या नहीं हो सकता है इस लिए अपने आप क़ो सब कुछ समझना बंद कर देना चाहिए नहीं तो जनता के सबक सिखाते समय नहीं लगता है.
What about Retired person pay label 6 how much benefit will get? MSP equvelent to all ,including officer? Pl.do the needful not to belief the defence officer. OK Thank you
What about Retired person pay label 6 how much benefit will get? MSP equvelent to all ,including officer? Pl.do the needful not to belief the defence officer. OK Thank youdr
Bjp. Not giving the maximum benefit to employees