केंद्र सरकार ने पेंशन धारकों को बहुत बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए बड़ी सुविधाओं का ऐलान कर दिया है। देश के एक करोड़ पेंशन भोगी Pension Scheme सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। पेंशनभोगियों की पेंशन से लेकर उनके स्वास्थ्य तक सभी सुविधाओं का ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। तो इस लेख में हम लोग जानेंगे कि पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार की तरफ से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
पेंशनभोगी व्हाट्सएप पर मंगा सकते हैं अपनी पेंशन स्लिप
देश के 1 करोड़ पेंशनभोगी अब अपने व्हाट्सएप पर पेंशन स्लिप, एरियर स्लिप मंगा सकते हैं। इसके लिए उनको अपने मोबाइल में इस नंबर को सेव करना पड़ेगा। यह नंबर है 9022690226. इस नंबर को सेव करने के बाद पेंशनभोगी व्हाट्सएप में जाकर HI लिखकर 9022690226 इस नंबर पर भेजना है. उसके बाद आपकी पेंशन स्लिप, एरियर स्लिप आपके मोबाइल में आ जाएगा। इस प्रकार से आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
पेंशनभोगियों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर
पेंशनभोगियों को अगर कुछ तकलीफ है या अगर घर में उनका उत्पीड़न हो रहा है या अगर उनको कुछ शिकायत है या अगर वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं या उनको कोई मेडिकल हेल्प की जरूरत है तो ऐसे में वह 14567 इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं. उसके बाद उनकी सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। तुरंत उनकी मदद की जाएगी।
पेंशनधारकों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
पेंशनधारकों के लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। पेंशनभोगी अक्सर किसी काम के लिए सरकारी दफ्तर में जाते हैं तो उनसे घूस की डिमांड की जाती है ऐसे में अगर उनके साथ कोई भी कर्मचारी घूस मांगते हैं तो आप इस नंबर पर 9594401866 शिकायत दर्ज कर सकते हैं। तुरंत आपकी शिकायत का समाधान किया जाएगा और आपका काम करके दिया जाएगा।
पेंशनधारकों के घर पर मिलेगी बैंकिंग की सुविधा
जो पेंशनभोगी बैंक नहीं जा सकते हैं ऐसे पेंशन धारकों के घर पर बैंकिंग की सुविधा प्रोवाइड की जाएगी। उनके सारे काम अब घर से ही हो जाएंगे अगर आपको कुछ बैंक में लेनदेन करना है तो बैंकिंग की सुविधा आप अपने घर पर मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र कुछ शुल्क देना पड़ेगा और आपका सारा काम घर पर बैठे ही हो जाएगा।
पेंशनधारकों को नहीं देना पड़ेगा टैक्स
जो पेंशनभोगी 60 से 80 साल के बीच है पैसे पेंशनभोगियों को सीनियर सिटीजन कहा जाता है और 80 साल के ऊपर पेंशनभोगियों को सुपर सीनियर सिटीजन कहा जाता है। सीनियर सिटीजन को ₹300000 तक आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा वहीं पर जो सुपर सीनियर सिटीजन है उनको 5 लाख रुपए आए तक कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। अगर आप 75 साल या उसके ऊपर के पेंशनभोगी है तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस पर मिलता है बड़ा फायदा
देशभर के 1 करोड़ पेंशनभोगियों को मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस पर इनकम टैक्स का फायदा मिलता है। अगर पेंशनभोगी ने मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस लिया है तो उनको इनकम टैक्स में ₹50000 तक इनकम टैक्स रिबेट का फायदा दिया जाता है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग पर मिलती है छूट
देशभर के करोड़ों पेंशनभोगी अगर पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो ऐसे में उसमें जितना पैसा जमा होता है तो उसके ऊपर आपको कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है। इसके साथ सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको 8.2% के हिसाब से ब्याज का भुगतान किया जाता है।
इसको भी पढे: लोकसभा चुनावो का असर, पेंशनभोगी संगठनो की मांगों पर केंद्र सरकार का आ गया जवाब, 9 में से 5 पे हरी झंडी, 4 मुद्दे लटके
रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी रिकवरी
तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के जो पेंशनभोगी है ऐसे पेंशनभोगियों को अगर सर्विस के दौरान अधिक भुगतान हो गया है तो उसकी रिकवरी नहीं की जा सकती है। इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन भोगियों के खिलाफ कोई भी विभागीय कार्रवाई भी नहीं की जा सकती है।
किसी भी बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों के लिए बड़ा तोहफा जारी किया है जिसमें कहा है की पेंशनभोगी किसी भी बैंक शाखा में जाकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि जिस बैंक में उनका अकाउंट है उस बैंक में ही जाएं। देश भर के किसी भी बैंक की शाखा में जा सकते हैं और अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
अब पासबुक पर मिलेगा PPO नंबर
केंद्र सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है की पेंशनभोगियों के पासबुक पर उनका पीपीओ नंबर जरूर दर्ज करें। पीपीओ नंबर आपका बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ऐसे में अगर अगर वह गुम हो जाता है तो आपको काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसलिए केंद्र सरकार ने बैंकों को निर्देश जारी किया गया है कि पेंशन भोगियों के पासबुक पर पीपीओ नंबर जरूर दर्ज करें।
इसको भी पढे: पेंशनधारको को लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी खुशखबरी, केन्द्रिय पेंशनधारकों को Dirghayu का तोहफा जारी!
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने तैयार किया नया सिस्टम
देशभर के 1 करोड़ पेंशनधारकों के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने एक सिस्टम तैयार किया है। पेंशनभोगी की समस्याओं को देखते हुए एक टोल फ्री नंबर की शुरुआत की गई है पेंशनभोगी अब अपनी समस्याओं की निपटारे के लिए 18180 2148 इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अगर व्हाट्सएप पर बात करना चाहते हैं तो आप 7589002148 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
Hello Everyone. This is Suman Yadav. I am a founder of this Website. I have 5 year Experience in blogging. . This Website is designed for Central government Employees and Pensioners. My Contact Information is sumanryadav99@gmail.com
What is fate of SBI retirees
मालामाल नही किया पेंशनर का खून मोदी सरकार चूस रही हैं१२.५% इंट्रेस्ट के हिसाब से १५ साल मे कम्म्यूमेट वैल्यू का पैसे उसूल कर रही हैं जबकि मूलधन और ब्याज की राशि १० years ८ mah उसूल कर ४ ईयर ४ माह की उसूली इलेक्ट्रो bond के रुप में रंगदारी उसूल रही हैं
30 जून रिटायर्ड केन्द्रीय कर्मचारी नोशनल इनक्रिमेनट के बारे में जिन लोगो ने कोट केश नही किया है कया उन रिटायर्ड केन्द्रीय कर्मचारी को कोर्ट केस दायर करना चाहिए या बगैर केस लड़ने सरकार लागू करगे
30 जून रिटायर्ड केन्द्रीय कर्मचारी नोशनल इनक्रिमेनट के बारे में जिन लोगो ने कोट केश नही किया है कया उन रिटायर्ड केन्द्रीय कर्मचारी को कोर्ट केस दायर करना चाहिए या बगैर केस लड़ने सरकार लागू करगे
Why to enhance unnecesary load on Judiciary Govt should take one time action for all The effective personnel’s
मैं 30 जून 2016 को राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग से सेवा निवृत हुआ क्या मुझे इन्क्रीमेंट मिलेगा या नहीं मैंने कोर्ट केस नहीं किया क्या कोर्ट मैं जाऊ क्या – मार्गदर्शन करें – धन्यवाद
राजस्थान सरकार केवल कोर्ट केस वालो को दे रही है, आप अकेले ना जाये, ग्रुप मे जाये जिससे आपके पैसे की बचत होगी, हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी को इसका फायदा देने का आदेश जारी कर दिया है ऐसे में आप इंतजार कर सकते हैं, हो सकता है कि राजस्थान सरकार भी सभी के लिए एक सर्व सामान्य आदेश जारी कर दे
Main Agra nivasi Uttar Pradesh se hun, meri pention ko please shuru kar diya jaye.mera koi bhi Sahara nahi hai.mere husband peralis hain wo bed par hain, mere case ka jaldi samadhan kiya jaye.please pppppppppppppp
Government has been taken maximum & minimum basic formula to fixation of Basic pension retire in the 2023 but this formula has been washouts all JCOS rank from OROP 2 also their pension has gone into minus and NO (NO) benefits any JCOs so far however now we hope from OROP 3,
सरकारने OROP-2 दिया मगर इसमे PCDA pension से मिलीभगत चालकी से १००% JCOs को बहार कर दिया हुवा उनकी प्रतिमह मुळ पेन्सिन मे भी 2000 तक घाटा या नुसकांन हो गया, कोरोना काळ का 18 माहीनेका महागाई भत्ता नाही दिया,सभी पेन्शनर्स को एक वार्षिक इनक्रिमेंट रिटायर्ड के समय नाही दिया,देश के लिये आपणा सबकुछ देने के बावजुद इन्ही को धोका दिया हे और प्रधानमंत्री देश को 3री महा सत्ता बनानेकीं बात करते है
सरकारने OROP-2 दिया मगर इसमे PCDA pension से मिलीभगत चालकी से १००% JCOs को बहार कर दिया हुवा उनकी प्रतिमह मुळ पेन्सिन मे भी 2000 तक घाटा या नुसकांन हो गया, कोरोना काळ का 18 माहीनेका महागाई भत्ता नाही दिया,सभी पेन्शनर्स को एक वार्षिक इनक्रिमेंट रिटायर्ड के समय नाही दिया,MSP मे भेद भाव है,देश के लिये आपणा सबकुछ देने के बावजुद इन्ही को धोका दिया हे और प्रधानमंत्री देश को 3री महा सत्ता बनानेकीं बात करते है
Bank continues to deduct commutation even after completion of 15 years. They justify their stand and refuse. Should I move CAT ?
मोदी जी पेंशनरों को तोहफा दे रहे हैं की पेंशनरों को लूट रहे हो कम्यूटेशन की रिकवरी १२.५% इंटेस्ट के साथ १५ years khoon चूस रहे हो और कहते हो तोहफा दे रहे हैंशर्म से चूल भर पानी में डूब मरो गुजरात में २३ साल में रिकवरी बाकी स्टेट १५ साल में जबकि २० years ८ माह मे रिकवरी कंप्लीट हो जाती हैं तुम्हारी सरकार १५ ईयर्स लाचार पेंशनरों का खून चूस रही हैं ये तो सबका साथ गुजरात का विकास अब नही चलेगा ये घोर पाप हैं जो तुमको लग चुका हैं समय हैं सुधार कार्लो वर्ना करोड़ों पेंशनर की आह लगना तय हैं।
२३ years ko १३ years २० years ८ month ko १०yeas ८ month read Kiya jay
What’s about eps95 pensioners
Nothing so far
Kisi Pensioner se puchho kitne mala maal hue ho, wo aapko achhi tarah se batayega.
My PPO 240558207395
Please check my pension in 2016 and before.
And present pension how much I am getting
They also recovering my pension hard to survive if I suicide please show my case to public.I am medically boarded out from Kadamtala Siliguri West Bengal
पेंशनर्स जो लोन अपने पेंशन का 40%बेचकर लेते हैं उसमें 4%की दर से सामान्य ब्याज ही लिया जाय ,और अधिकतम 25%से ज्यादा राशि नही लिया जाय ।जैसे कोई 12 लाख रुपये पेंशन के एवज लोन लेता है तो उससे 3 लाख सूद लिया जाय तब समझेंगे मोदी कुछ किया साथ ही 10 लाख का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दिया जाय ,तब समझेंगे की पेंशनर्स के लिए कुछ किया
I retired on 31 Dec 2007 under Central Govt , so am I also entitled for one increment being retired ?