CGHS लाभार्थियों के लिए खुशखबरी की सौगात, केंद्र सरकार ने जारी किया शानदार तोहफा

CGHS लाभार्थियों की कठिनाइयों को देखते हुए केंद्र सरकार के अंतर्गत आनेवाले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है जो कि हर CGHS लाभार्थी को जानना बेहद ही जरूरी है।

CGHS लाभार्थी अपने अधिकारों को अच्छी तरह से जानते नही है जिसकी वजह से CGHS Wellness Centre में या CGHS से संबंधित सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में उनका शोषण किया जाता है जिससे उनको धन-जन की हानि होती है। ऐसे में आप अपने अधिकारों को जाने उसी को लेकर केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि CGHS का लाभ उठाने के लिए CGHS Card  देश के किसी भी CGHS Wellness Centre पर मान्य होगा। कोई भी वेलनेस सेन्टर इसको इनकार नही कर सकता। इसके साथ ही साथ केंद्र सरकार महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए है।

CGHS कार्ड सभी वेलनेस सेन्टर पे मान्य

केंद्र सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि CGHS Card भारत के किसी भी वेलनेस सेंटर में मान्य होगा और इसको प्रूफ करने के लिए कोई अन्य अतिरिक्त दस्तावेज़ लगाने की जरूरत नहीं है। केवल CGHS कार्ड द्वारा लाभार्थी/पेंशनभोगी किसी भी CGHS Wellness Centre पर जाकर लाभ ले सकता है।

इसको भी पढ़ें:

केंद्र सरकार ने CGHS लाभार्थियों के विभिन्न पैकेजो में किया संशोधन, साथ मे रेफरल की प्रक्रिया को बनाया सरल

CGHS लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, अब आपके गांव-शहर मे होगा CGHS Wellness Centre

एक साथ मिलेगी 3 महीने की दवाईयाँ

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि लाभार्थी को कोई पुरानी बीमारी (Chronic Disease) है तो पुरानी बीमारियों का इलाज करा रहे लाभार्थियों के लिए, दवाईयाँ 3 महीने तक के लिए जारी की जाएंगी। यानी कि लाभार्थी 3 महीने तक कि दवाईयां एक साथ ले सकते है। 

किसी भी Wellness Centre से मिलेगा रेफरल

इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए CGHS लाभार्थी  रेफरल/अनुमोदन किसी भी सीजीएचएस वेलनेस सेंटर से रेफरल ले सकता है। जरूरी नही है कि जहाँ पे पेंशनभोगी निवास कर रहा हो वही के CGHS Centre से रेफरल ले। पेंशनभोगी किसी भी Wellness Centre से रेफरल ले सकते है। CGHS के CMO इसके लिए ना-नुकुर नही करेंगे।

इसको भी पढ़ें:

CGHS लाभार्थियों को शानदार तोहफा, अभी-अभी जारी हुआ आदेश, इस एक आदेश से CGHS लाभार्थी हुए मालामाल

CGHS लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर, पेन्शनधारको की हो गई बल्ले-बल्ले! CGHS Card link with ABHA

इसका पालन करना होगा अनिवार्य

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि सभी CGHS के Director, एडिशनल डायरेक्टर को यह सूचित किया जाता है कि इन दिशानिर्देशों का पालन सभी प्रभारी CGHS के CMO और CGHS Wellness Centre के अन्य कर्मचारियों द्वारा किया जाए। इसके साथ ही कहा गया है कि इसका जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जाय ताकि सभी लाभार्थी इन बातों से अवगत हो सके।

नोट- आपको CGHS wellness Centre पे ये जानकारी दी गयी थी या नही कमेंट करके हमे जरूर बताईये।

CGHS ID को ABHA ID/Number से लिंक करना जरूरी

इसके साथ ही साथ आपको बता दूं कि CGHS ID को आभा नंबर/आईडी से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। सबसे पहले आपको आभा नंबर बनवा लेना है उसके बाद उसको अपने सीजीएचएस आईडी से लिंक कर लेना है। यह कार्य करने के लिए आपको सितंबर 2024 तक का समय दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

16 thoughts on “CGHS लाभार्थियों के लिए खुशखबरी की सौगात, केंद्र सरकार ने जारी किया शानदार तोहफा”

  1. Aligarh CGHS WELLNESS CENTRE is a very bad wellness centre.CMO.is local lady.She is not coming in time every day.She is late every day two or three hour’s.CMO is transferred any other places.She is not behavior properly any person.please take action as soon as.

    Reply
    • ये सी जी एच एच एस वैलनैस सैंटर क्या है जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश मै कहॉं किस जगह है ।

      Reply
  2. Is any place where government employee posted and is no CGHS wellness centre there, then how can he may get a CGHS card

    Reply
  3. यह दोनों सुविधाएं पहले ही सालों से उपलब्ध हैं। इसमें नया क्या है?

    Reply
  4. I am submit the application form for CGHS card on 20/4/2024 in Welness Centre Gwalior but cghs card or temporary CGHS card not received So the treatment under CGHS is not avail and medical allowance is stop from 1/4/2024.please arranged to issue chhs card as soon as possible

    Reply
  5. पलवल हरियाणा में कोई सी.जीएच.एस.विलिंग सेंटर नहीं है। 100रुपये कि दवाई के लिए 2 दिन का समय और 50 किलोमीटर फरिदाबाद जाना पड़ता है। जिसका किराया 200-250 होता है।

    Reply
    • यही हाल बुलंदशहर का है दवा लेने 500 रूपया भाडा खर्चा करके बुलंदशहर जाना पडता है ।

      Reply
  6. ye information kisi ke pass nahi hai sath hi CGHS se ek bar hi referral hona chahiye jitne bar test karwana ho ya kisi or doctor ko chack karwana ho pesent ko bahut pareshani hoti hai

    Reply
  7. 1. Higher Authorities may explore possibilities of obtaining referal note only once before any treatment and subsequent referrals may ve dispensed with as the beneficiaries are incurring huge expenditure to stay in Hotels for a longer period and transportation charges after retirement. To avoid malpractices, it may be considered to fix Rs. 50000 for which no subsequent referrals required. If it exceeds Rs. 50000, subsequent referal is required to enable CGHS Authorities to know the type of treatment the beneficiary is recommended. It will help beneficiaries to overcome the stress and strain.
    2. Where there is no empanelled hospitals available, the beneficiaries may be allowed to receive treatment from any private hospitals of the locality under intimation to Wellness Centre

    Reply
    • I am a central government employee in E. Rly/ Sealdah. We have carried UMID card. I am a COPD patient and my wife is a varicose vain and high pressure-. Can We apply for CGHS card and where it is available. I am a retired person since Oct, 2023 and wife is house wife. Every month Rs. 10,000 per month with doctor’s visit. Please reply.

      Reply
  8. It is humble request for opening CGHS wellness centre at Ludhiana Punjab the Ludhiana is in centre of Punjab and so many centre government office are working in the city.CGHS beneficiary has to move Chandigarh/Jalandhar.Please take appropriate action please and oblige. Thanks

    Reply
  9. I am registered in CGHS at my town.I have to change Battery for my pacemaker as advised by doctor.Can I get it done at
    other center of my choice as
    medical facilities of are better there.If so,kindly advise the procedure.Regards.

    Reply
  10. I m staying in NOIDA U.P nd having facility to have CGHS centre in SECT 82 we had approached to LINK CGHS CARD WITH ABHA but STILL they have NOT RECEIVED ORDERS FROM HIGHER OFFICE pl ISSUE ORDER to help CGHS CARD LINK WITH ABHA CARD

    Reply
  11. Jhajjar Jile Mein Koi Bhi CGHS dispensary Nahin Hai Ya Hona chahie Sab marijon Ko Delhi mein jana padta hai yahan se refill karane ke liye dawai lene ke liye koi dispensary
    Nahin Hai Yahan Honi chya Taki Bujurg marijon ko Jaane Aane Ki pareshani aur Jyada dikhte Aati Hain iske liye jaruri hai ki Yahan Jhajjar Jile Mein Bhi Ek dispensary honi chye

    Reply

Leave a Comment