CGHS Card: केंद्रिय कर्मचारियो व पेन्शनधारको के लिए बडी खबर, केंद्र सरकार ने जारी किया महत्वपूर्ण आदेश!

जब कर्मचारी या पेंशनभोगी CGHS Card बनवाने के लिए एप्लीकेशन देते हैं तो बहुत सारी समस्याएं देखने को मिलती है। एप्लीकेशन में कुछ नाम रहता है, वही पे उनके आधार कार्ड पे कुछ और नाम रहता है। जिससे कि CGHS Card बनाने में दिक्कत आती है। अब केंद्र सरकार ने इसका पक्का समाधान कर दिया है।

केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

कर्मचारी या पेंशनभोगी के नाम की स्पेलिंग में बहुत सारी त्रुटियां देखने को मिलती है। डेट ऑफ बर्थ में मिस्टेक दिखाई देता है, साथ ही साथ जेंडर में भी गलतियां दिखाई देती है। ऐसे में CGHS Card बनाने में समस्या उत्पन्न होती है। उसी को दूर करते हुए यहां पर एक इंपॉर्टेंट सर्कुलर केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया गया है जिसमें इसका क्लेरिफिकेशन दिया गया है।

आधार कार्ड में जो नाम है, वही नाम CGHS कार्ड पर

इस प्रकार की सारी समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने सर्कुलर में बताया है कि कर्मचारी, पेंशनभोगी जब कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन देते हैं तो उनके आधार कार्ड में जो नाम है, डेट ऑफ बर्थ है, जेंडर है उसी के अनुसार CGHS Card जारी किए जाएंगे। 

CGHS Card की सत्यता के लिए आधार कार्ड वैलिड डॉक्यूमेंट

केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सीजीएचएस कार्ड बनवाने के लिए या वेरिफिकेशन करने के लिए कर्मचारी,पेंशनभोगी का आधार कार्ड ही वैलिड डॉक्युमेंट माना जाएगा उसी के बेस पर CGHS Card बनाया जाएगा। CGHS Card सत्यता की प्रूफ के लिए आधार कार्ड ही वैलिड माना जायेगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

26 thoughts on “CGHS Card: केंद्रिय कर्मचारियो व पेन्शनधारको के लिए बडी खबर, केंद्र सरकार ने जारी किया महत्वपूर्ण आदेश!”

    • Apne department ko application dijiye,wo apko CGHS card ke liye application form profarma denge, us par apki or family detail and photo paste karke apne department se varify Kara ke apke area ke CGHS k additional office mein submit kar de, 3 se 6 month me apka CGHS card ban jayega।form jama karne or card banne Tak wo apko ek acknowledgement form denge Jo apke jama form ki dusri copy hogi ,usse aap CGHS se medicine le sakte Hain ।

      Reply
      • जय हिंद सर
        सीजीएच एस कार्ड यदी सेंट्रल गवर्मेंट का कर्मचारी पेंशन पात्र हैं तो। 1) पेंशन स्लिप
        2) आधार कार्ड
        3) रिटायरमेंट आई कार्ड
        4) फिक्स मैडिकल अलाउंस नही मिल रहा है का प्रमाण। फिर ए सीजीएचएस पुणे वाले एक हज़ार dacumant मांग कर रहे हैं। इसका मतलब नाच ना आवे आंगन टेढ़ा
        मतलब आयुषमान कार्ड बनाव तो जिस प्रिक्रिया का गवरमेंट हॉस्पिटल से सर्वे होने पर आयुष्मान कार्ड बनेगा मतलब यह है कि यदि सुविधा उपलब्ध नहीं करना है तो कागज जादा मांग लो तो ना बजे बास ना बजे बासुरी

        कार्ड बनने में परीशिनी है तो हमने
        डी आई जी जीसी सीआरपीएफ जमशेद पुर jamshadpur camp
        से पेंशन आफिस होने के कारण विकल्प बदली करके फिक्स मैडिकल अलाउंस के लिए दो साल से अप्लाई कर रहा हूं लेकिन कोर्ट की केस का भी इतना समय नहीं लग पाया
        Please 🙏 या तो सीजीएचएस कार्ड दो या फिक्स मैडिकल अलाउंस

        Reply
    • Cghs k ऑफिस jawo फार्म भरो or banawo agar 1000 rs laty ho tho wo phaly bank m application देकर band karawo or bank se सर्टिफिकेट lo ki m 1000 band kara दिया ha

      Reply
  1. Kya Ese link karne se Ayushman card wale hospital me elaj ho sakega .Eska main lakh kya h .Ayushman hospital me I vesyigtion v doctor fees lagta h .Hamada to cashless h .kya policy h clear Karen pl

    Reply
  2. After linking my CGHS Beneficiary. No. with ABHA No. will I get all the facilities as I am presently getting through CGHS. IN addition to Govt. Hospitals will the CGHS empanelled private hospitals will be permitted for OPD and IPD treatments? Please clarify and enlighten.

    Reply
  3. When I retired from central government (Railway)onjune2020, that time a medical card provide me, that myself with wife&depends, but this medical card not in used still know, it is also linkwith Adhar&mobile number, please guide me for CGHS ID&ABHA ID PREPARE for take medical facility, thanks

    Reply
  4. On CGHS Card is having initials of my of my name .Whereas in the adhar card/PAN card my full name is there.My wife is the main card holder. In the PPO of my wife initials of my name has been recorded.
    Hence my CGHS card could not be linked with Aushman …
    Where as in the recent circular it has been mentioned details as contained in Adhar card will be considered.
    Therefore name may be corrected in the CGHS card.

    Reply
  5. क्या cghs empanelled अस्पताल abha id के अनुसार ईलाज करेगें।
    cghs empanelled अस्पताल abha id वाले का ईलाज करने में कोई दिक्कत तो नहीं करेगें ना कयोंकि cghs और आयुष्मान भारत schemes के babefits में अनेकों अंतर हैं।

    Reply
  6. क्या cghs empanelled अस्पताल abha id के अनुसार ईलाज करेगें।
    cghs empanelled अस्पताल abha id वाले का ईलाज करने में कोई दिक्कत तो नहीं करेगें ना कयोंकि cghs और आयुष्मान भारत schemes के banefits में अनेकों अंतर हैं।

    Reply
  7. CGHS card is not linked with ABHA card because in CGHS card name started with title name ie sir name and in abha card and adhar card title name written after initial name and father name so it shows error and hence unable to link. Please suggest solution

    Reply
  8. CGHS card is not linked with ABHA card because in CGHS card name started with title name ie sir name and in abha card and adhar card title name written after initial name and father name so it shows error and hence unable to link. Please suggest solution

    Reply
  9. Ur Memo say Shall need LINKING ABHA with CGHS CARD , WHY ? FURTHERMORE why do U add my Father’s Name in Centre of my Name & Sirname or Husband’s Name . Why don’t U Trust the Govt. Employee’s Record . Why do U want Aadhar ? To be Linked to Dismiss our Treatment ? When SC 9-Bench had Banned as privacy . Is Govt CCS Rule is Superior or PM Modi ? Review

    Reply
  10. मेरा आधार कार्ड मे पूरा नाम लिखा हुआ है और CGHS कार्ड मे छोटा नाम लिखा हुआ है इसी कारण से CGHS कार्ड आभा से लिंक नहीं हो पा रहा है, क्या करना चाहिए

    Reply
  11. जय हिंद सर जय भारत
    सीजीएच एस कार्ड यदी सेंट्रल गवर्मेंट का कर्मचारी पेंशन पात्र हैं तोयदि उसको फिक्स मैडिकल अलाउंस के स्थान पर सी जी एच एस सुविधा दी है तो फिक्स उसमे क्यू परेशान करने की क्या जरूरत यदि सेंट्रल गवर्मेंट का कर्मचारी पेंशन प्राप्त है तो ओनली only। 1) पेंशन स्लिप
    2) आधार कार्ड
    3) रिटायरमेंट आई कार्ड
    4) फिक्स मैडिकल अलाउंस नही मिल रहा है पैंशन स्लीप में आई कार्ड में सीधा सीधा दिख रहा है लेकिन सीजी एच एस कार्ड बनाने में परेशानी रेफर कर ने मे परेशानी के कारण बहुत सारे रिटायर सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारी सीजीएचएस के बदले फिक्स मैडिकल अलाउंस ऑप्शन option का चयन करके अपनी हैल्थ की परेशानी में जूझते रहते हैं l…… क्यों कि फिक्स मैडिकल अलाउंस 1000=00 रुपए प्रति माह मिलता है l। लेकिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कंसल्टिंग फीज 1000=00और 1500=00हैं l
    तो कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिए
    या फिक्स मैडिकल अलाउंस जल्द ऑप्शन बदली करना चाहिए मै खुद दो साल (two years) (दोन वर्ष )से सीजीएचएस के स्थान पर फिक्स मैडिकल अलाउंस के लिए पत्राचार कर रहा हु l सरकार ने यदि कोई व्यक्ति रिटायरमेंट हुवा है तो सुविधा उपलब्ध कराने में सरल प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिए

    जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम

    Reply

Leave a Comment