8th Pay Commission: आठवे पे कमीशन, फिटमेंट फैक्टर को लेकर आ गई खुशखबरी, बदल जाएगा बेसिक पे, बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन

8th Pay Commission: देश में इस समय सातवा वेतन आयोग लागू है और 1 जनवरी 2026 से आठवाँ वेतन आयोग को लागू किया जाना है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि केंद्र सरकार हर 10 साल पर नया वेतन आयोग लागू करती है। सातवा वेतन आयोग 1 जनवरी, 2016 से लागू हुआ है अब ठीक दस साल बाद यानी कि 1 जनवरी 2026 से आठवाँ वेतन आयोग लागू किया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार अगले वेतन आयोग की तैयारियो में जुट चुकी है, आने वाले कैबिनेट बैठक में इसको लेकर ऐलान होनेवाला है।

कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा सीधा फायदा

JCM के सेक्रेटरी शिवगोपाल मिश्रा ने केंद्र सरकार को आठवे वेतन आयोग के गठन की मांग करते हुए पत्र लिखा है. 8वें वेतन आयोग के गठन से लगभग 49 लाख सरकारी कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के संघटन ने इसके लिए एक प्रस्ताव भी तैयार करके दे दिया है। आठवे वेतन आयोग का मुद्दा 15 जुलाई की मीटिंग में उठाया गया था इसके ऊपर कैबिनेट सेक्रेटरी ने सहमति जता दी है। आनेवाले केंद्रिय कैबिनेट की बैठक मे इसके एलान होने की उम्मीद है।

कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

आठवे वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियो और पेंशनभोगियों की सैलरी/ पेंशन को बढ़ाया जाएगा. हालांकि जब भी वेतन आयोग का गठन होता है तो महँगाई भत्ते को मर्ज कर दिया जाता है। DA मर्ज करने के बाद फिटमेंट फैक्टर का फॉर्मूला निकाला जाता है, इस फिटमेंट फैक्टर के आधार पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियो की सैलरी और पे मैट्रिक्स तय की जाती है।

8वें पे कमीशन में कितना होगा फिटमेंट फैक्टर

सातवां वेतन आयोग जब लागू किया गया था तब फिटमेंट फैक्टर 3.68 करने की मांग की गई थी लेकिन केंद्र सरकार ने 2.57 फिटमेंट फैक्टर ही दिया। तबसे 3.68 फिटमेंट फैक्टर की मांग की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार अब तक इसको नहीं दिया है। अब ऐसे में आठवें वेतन आयोग में 3.68 फिटमेंट फैक्टर नहीं होने वाला है मीडिया में इसको लेकर तरह-तरह की फर्जी न्यूज़ चलाई जा रही है ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दूं की आठवे वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.92 लिया जाएगा। 

इसके हिसाब से कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 34600 रुपये हो जाएगा. वहीं पर पेंशनभोगीयो की बात करें तो उनकी न्यूनतम बेसिक पेंशन ₹9000 है, आठवें वेतन आयोग में 1.92 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर नई बेसिक पेंशन हो जाएगी 17300, इसके ऊपर समय-समय पर बढ़नेवाले महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

7वें वेतन आयोग में कितना है फिटमेंट फैक्टर

7वें वेतन आयोग में 2.57 गुना फिटमेंट फैक्टर पेश किया गया था जिससे न्यूनतम बेसिक 18 हजार रुपये तय किया गया था, हालांकि कर्मचारी संगठनों द्वारा 3.68 फिटमेंट फैक्टर की मांग की गई थी लेकिन केंद्र सरकार ने इसको सिरे से खारिज कर दिया और 2.57 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर पे मैट्रिक्स तैयार किया गया।

आठवे वेतन आयोग से बदल जाएंगी ये चीजें

आठवाँ वेतन आयोग आने से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बेसिक बदल जाएगी, महंगाई भत्ता जीरो से शुरू होगा और इसके साथ भत्तो में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कुल मिलकर आठवा वेतन आयोग आने से हर एक कर्मचारी की सैलरी और पेंशन में लगभग 15 से 25 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

यह भी पढे:

आठवां पे कमीशन या बेसिक और DA मर्ज किसमें होगा ज्यादा फायदा, जानकर उड़ जाएगे होश, 8th Pay Commision latest news

8th Pay Commission: वेतन, भत्ते और पेंशन की समीक्षा के लिए आठवे वेतन आयोग का गठन, वित्त मंत्री का प्रस्ताव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

38 thoughts on “8th Pay Commission: आठवे पे कमीशन, फिटमेंट फैक्टर को लेकर आ गई खुशखबरी, बदल जाएगा बेसिक पे, बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन”

  1. Fitment factor 1.92 is just injustice to Pensioners because State Government Pensioners will get only basic pension and DR. No MFA is given. It should be considered higher than 7th CPC not in lower stage.

    Reply
  2. फिटमेंट फैक्टर 3.57 होना चाहिये! 1.92 नहीं
    होना चहिये!

    Reply
  3. कितना भी जोर लगा लो
    ये मोदी सरकार है,
    कोई 8 वा पे कमीशन नहीं मिलने वाला।

    जो सैलरी टाइम पर मिल रही है, उसी में खुश रहो

    Reply
  4. In sale gadhoko ko ye sub pe commission band kar do aur pension bhi isase accha sarkari jobs badhao to berojgari Kum hogi kyonki ek berojgar Kam pe laga to uspar 4aur log survive karenge.ye saale sarkari Babu na kaam ke na kksj ke bus dushman hai es Desh ke

    Reply
    • Dear friend, Sachin
      Ham log ex fauzi hai. Gali mat bakko. Shobha nahi deta hai. Apane desh ke Sarkar se mang karana galat nahi hai. Please.

      Reply
  5. कर्मचारी संगठनों द्वारा मांगी की गई फीटमेंन्ट फेक्टर 3.68 होना चाहिए ।

    Reply
  6. Consider the notional increment of Retd pensioners 1Jan and 1July .who has retired 31 Dec or June the can get one increment in last basic pay.

    Reply
  7. यदि फिटमेंट 1.92 होता है तो ये बहुत न इंसाफी है। वैसे भी 7वें वेतनमान में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को न तो समय पर DA मिला और न ही Hra दिया ।
    7वें वेतन में Hra तो बिलकुल भी नहीं दिया गया, अभी Hra के नाम पर जो भी राशि मिल रही है वो 6वें वेतन में मिल रही थी और पिछले 10 सालों से fix है।
    1 रूपया भी नहीं बढ़ा, क्या 10 साल से किसी के मकान का किराया नहीं बढ़ा होगा?

    Reply
    • 7 पे. 2.58 भारत स्वतंत्र होने के बाद से सबसे बुरा आयोग था! आनेवाला उससे भी बुरा आयोग होनेवाला है इतनी महंगाई बढने के बाद भी लोगो को कितनी कम सॅलरी देने की सोच हे! जिओ के रिचार्ज कैसे बढाये जाते है। उससे कुछ सीख के कम से कम दस साल मे वेतन आयोग मे 10% इन्क्रिमेंट होनी चाहिये! नही तो वेतन आयोग मत दीजिए यही ठीक रहेगा और सांसद लोगो को भी किसी को भी कोई इन्क्रिमेंट नही करनी चाहिए और उनको भी पुरानी पेन्शन नही देने चाहिये सबके लिये समानता होगी चाहिये। जो निर्णय लेते है उनके खुद के लिये वो अलग निर्णय लेते है और कर्मचारी के लिए अलग निर्णय लेते है सब नोकर एक समान चाहिये।

      Reply
  8. जो सेवानिवृत्त 80 वर्ष पूरे कर चुके हैं उनके लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है तो उन्हें राहत मिलना आवश्यक है

    Reply
  9. Fitment factorbmust be more than 3.5 , because of rapidly increase of cost and government employees serve the country in every conditions whether it was a covid time of natural disasters.

    Reply
  10. मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों को कुछ नही देने वाली है इस लिए ही सरकार मे पूरा बहुमत नहीं मिला है l
    18 महीने का महंगाई भत्ता खा गई
    7th पे कमीशन का फीटमैन फैक्टर खा गई जो की 3.68 मिलना था 2.57 दिया
    सिनियर सिटीजन का रेलवे टिकट कंसेशन खा गई बीजेपी सरकार कुछ भी नही देने वाली है l केवल। बले बले करने वाली है l

    Reply
  11. नेताओं को पेंशन और भत्ते किस बात के वो लोकसेवक नहीं है जनसेवक है लाभ भी इतना कि जनता के साथ नाइंसाफी है

    Reply
  12. पेमेंट बढ़ाने से कोई फ़ायदा है ही नहीं आंध्र पेमेनट बढ़ा उधर व्यापारी महंगाई बढादेतें है सरकारी कर्मचारियों का कोई फ़ायदा नहीं यह तो दुकानदारों के। लियो मौजमसती करने बढ़ाया कर्मचारियों को कोई फ़ायदा नहीं हटवा सरकार ने दुकानदारों को पे बढ़ाते ही अगर दुकानदारों ने भाव बढ़ाया सब क जेल में डाल दो वरना पे महंगाई बढ़ाकर कोई फ़ायदा नही

    Reply
  13. कर्मचारियों का पे बढ़ते ही दुकान दारों ने भाव बढ़ाया उन दुकानदारों को जेल में डालो वरना पेमेनट मत बढाओ

    Reply
    • इधर पे ेनट बढ़ाया सरकार ने उधर दुकानदार भाव बंढादेते है यह नाटक बन्द करो

      Reply
  14. इधर पेमेनट सरकार बढ़ाते ही दुकानदार भाव बढादेते है पहले दुकानदारों को जेल में डालो फिर पेमेनट बढाओ

    Reply
  15. Government should take notice and think about lakhs of contractual employees working in various departments of central and state governments at very nominal remuneration even lower than minimum wage.

    Reply

Leave a Comment