रेलवे विभाग ने 7th Pay commission की लंबीत सिफारीश को लागू करते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। रेलवे कर्मचारियों को रेलवे से सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए कौन सा वार्ड दिया जाएगा, किस वार्ड मे रेलवे कर्मचारी अपना ट्रीटमेंट ले सकते है उसी को लेकर यह आदेश जारी किया गया है।
7th Pay commission की बडी सिफारिश लागू
आपको बता दुं किे सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी हो गई थी और उस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के हॉस्पिटल्स में वार्ड इनटाइटलमेंट में बदलाव भी कर दिया गया था। लेकिन रेलवे कर्मचारियों के लिए यह बदलाव नहीं किया गया था, जिसकी मांग रेलवे कर्मचारी काफी लंबे समय से कर रहे थे। इसी को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज, रेलवे बोर्ड के द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को यह आदेश जारी कर दिया गया है।
रेलवे की तरफ से आदेश जारी
आदेश जारी होने के बाद अब बाकी केंद्रीय कर्मचारियों की तरह ही रेलवे के कर्मचारियों का भी हॉस्पिटल्स में वार्ड इनटाइटलमेंट बदल गया है। नया वार्ड क्या रहेगा इसको लेकर काफी लंबे समय के बाद यह आदेश जारी किया गया है और अब इस नए आदेश के अनुसार सबसे पहले रेलवे कर्मचारियों की बेसिक पे देखी जाएगी।
इस प्रकार से मिलेगा वार्ड
SN | 7th CPC Basic Pay | Entitlement |
1 | Upto 36500 rs. | General Ward |
2 | 36501 to 50500 | Semi-Private Ward |
3 | Above 50500 | Private Ward |
यहां पर कहा गया है कि ऐसे रेलवे कर्मचारी जिनका बेसिक पे 36500 रुपये तक है उनका वार्ड इनटाइटलमेंट, जनरल वार्ड रहेगा।वहीं पर ऐसे रेलवे कर्मचारी जिनका कि बेसिक पे 36501 रुपये से लेकर 50500 तक है उनको सेमी प्राइवेट वार्ड में ट्रीटमेंट दिया जाएगा। वहीं ऐसे रेलवे कर्मचारी जिनका की बेसिक पे ₹50,500 से ज्यादा है तो उनको प्राइवेट वार्ड मे ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
तो इस तरीके से यह नए वार्ड इंटरटेनमेंट रेलवे कर्मचारियों के लिए जारी कर दिए गए हैं और यह फायदा कर्मचारियों को उन सभी हॉस्पिटल्स में दिया जाएगा जो कि रेलवे के तहत पैनल हैं और वह प्राइवेट अस्पताल हैं। उन सभी में इसी नए इनटाइटलमेंट के अनुसार रेलवे कर्मचारियों को मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी।
महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी
जुलाई से कितना DA होगा उसका आँकड़ा सामने आ चुका है, जनवरी 2024 से 50% DA का भुगतान किया जा रहा है इसके साथ भत्तो में बढ़ोतरी कर दी गयी है। अब जुलाई से DA बढोतरी की प्रतीक्षा है, ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि जुलाई से आपके महँगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होनेवाली है। कुल महँगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% होनेवाला है। अक्टूबर महीने की वेतन के साथ इसका भुगतान होनेवाला है, जुलाई, अगस्त, सितम्बर कुल 3 महीनो का एरियर भी खाते में आएगा।
इसके साथ 18 महीने के एरियर पर कर्मचारी यूनियन सुप्रीम कोर्ट का रुख करनेवाले है, उनका कहना है कि हम 18 महीने का एरियर लेकर ही मांनेगे। 18 महीने का एरियर कोई रोक नही सकता।
कौन से भत्ते बढे
50% DA के बाद इन 48 भत्तो मे बढ़ोतरी की टेबल जारी, अप्रैल की salary के साथ होगा भुगतान
आदेश की कॉपी डाउनलोड करे
30 जून रिटायर्ड केन्द्रीय कर्मचारी को नोशनल इनक्रिमेनट के बारे में कया सोच है इस सरकार की
सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को UMID Card के आधार पर रेलवे से सम्बद्ध प्राईवेट हास्पिटल मे बगैर रेलवे के डाक्टर से रेफर कराये इलाज की सुविधा होनी चाहिए।