कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को बेसब्री से आठवे पे कमीशन का इंतजार है, कर्मचारियों को उम्मीद है कि आठवां पे कमीशन आने से उनकी सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं पर कुछ कर्मचारी इस उम्मीद में है कि आठवां पे कमीशन आए या ना आए उनकी बेसिक, महंगाई भत्ते में मर्ज हो जाए जिससे किे उनकी सैलरी और पेंशन में तुरंत बढ़ोतरी देखने को मिल जाय. तो आखिरकार किस में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ये जानकर आपके होश उड़ने वाले है तो दोनो का तुलनात्मक अध्ययन इस लेख के द्वारा आपको बताया जाएगा।
वेतन आयोग का नियम
आपको बता दूं कि हर 10 साल पर वेतन आयोग लाने का नियम है. सातवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से आया था अब ऐसे में नियम के हिसाब से आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से आना चाहिए। इस बीच कर्मचारियों की मांग है कि आठवां पे कमीशन आये या ना आये उनका 50% महंगाई भत्ता बेसिक में मर्ज करके दे दिया जाए ऐसे में आपको बता दूँ कि अगर महंगाई भत्ता बेसिक में मर्ज होता है तो आठवां पे कमीशन आने की उम्मीद कम है। आगे भी इसी प्रकार से सैलरी दी जाएगी। अब ऐसे मे 15 जुलाई की मीटिंग में कैबिनेट सचिव के सामने दो प्रस्ताव रखे गए।
कर्मचारी संगठन ने दिए दो प्रस्ताव
आपकी जानकारी के लिए बता दुं किे 15 जुलाई को सरकारी कर्मचारियों की संगठनो के साथ कैबिनेट सचिव, केंद्र सरकार की मीटिंग थी और इस मीटिंग में नई पेंशन योजना में संशोधन के साथ आठवें वेतन आयोग कमेटी की गठन को लेकर चर्चा की गई। अब यह तय हो चुका है कि नई पेंशन योजना के तहत अब कर्मचारियों को उनकी अंतिम बेसिक वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा. इसके साथ प्रस्ताव दिया गया कि अगर केंद्र सरकार आठवां वेतन आयोग का गठन नहीं करना चाहती है तो महंगाई भत्ता, बेसिक में मर्ज कर दे। इसके ऊपर कैबिनेट में सचिन ने विचार करने का आश्वासन दिया।
महँगाई भत्ता बेसिक में मर्ज
अगर कर्मचारी संघटनो की बात मान लिया जाय और महंगाई भत्ता बेसिक में मर्ज कर दिया जाय तो आपकी कितनी सैलरी बढ़ेगी चलिए आपको बता देता हूं। मान लीजिए किसी कर्मचारी का बेसिक पे इस समय ₹18000 है तो 50% महंगाई भत्ता मर्ज होता है तो उनकी नई बेसिक पे 27000 रुपए हो जाएगी। अब जुलाई 24 से एक इंक्रीमेंट का फायदा दिया जाएगा तो इस प्रकार से उनकी नई बेसिक 27810 हो जाएगी लेकिन महंगाई भत्ता 0% हो जाएगा। वहीं पर 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 3% बढ़ता है तो कुल सैलरी 28645 रुपये हो जाएगी वही पे जुलाई 25 से एक इंक्रीमेंट और लगेगा और महंगाई भत्ता 6% हो जाएगा तो इस प्रकार महँगाई भत्ता और बेसिक को जोड़कर 30370 रुपये इतनी सैलरी आएगी।
Basic Pay + DA= New Basic
18000+9000=27000
Year | Basic | DA | Total |
1 July 2024 with increment | 27810 | 0% | 27810 |
1 Jan 2025 | 27810 | 3% | 28645 |
1 July 2025 with increment | 28650 | 3% | 30370 |
1 Jan 2026 | 28650 | 3% | 31230 |
इस प्रकार से 1 जनवरी 2026 को आपकी कुल सैलरी मंहगाई भत्ता और बेसिक को जोड़कर 31230 हो जाएगी
आठवे पे कमीशन में इतनी बढ़ेगी सैलरी
अब बात कर लेते हैं अगर महँगाई भत्ता मर्ज नहीं होता है तो जिस प्रकार से सैलरी मिल रही है उसी प्रकार से आगे भी मिलेगी ऐसे में जुलाई 24 से महंगाई भत्ता 53% हो जाएगा और किसी कर्मचारी का बेसिक पे ₹18000 है तो जुलाई से एक इंक्रीमेंट लगेगा और 18540 नई बेसिक हो जाएगी और इसके ऊपर महंगाई भत्ता जोड़ा जाएगा इस प्रकार महंगाई भत्ता प्लस बेसिक जोड़कर 28370 रुपये सैलरी पाएंगे। जनवरी 25 से महंगाई भत्ता 56% हो जाता है तो बेसिक और महंगाई भत्ता जोड़कर 28925 रुपये सैलरी हो जाएगी वहीं पर जुलाई 25 में एक इंक्रीमेंट और लगेगा और 19100 नई बेसिक हो जाएगी और उसके ऊपर 59% महंगाई भत्ता जोड़ा जाए तो कुल 30370 रुपये सैलरी होगी।
Year | Basic | DA | Total |
1 July 2024 with increment | 18540 | 53% | 28370 |
1 Jan 2025 | 18540 | 56% | 28925 |
1 July 2025 with increment | 19100 | 59% | 30370 |
1 Jan 2026 | 19100 | 62% | 30942 |
अब 31 दिसंबर 2025 की बेसिक और महंगाई भत्ता को जोड़कर नई बेसिक तय किया जाएगा और उसके ऊपर न्यूनतम फिटमेंट फैक्टर 1.92 से गुणा करने पर नई बेसिक आठवे वेतन आयोग के हिसाब तय किया जाएगा। इस प्रकार 30370 x 1.92= 58400 होगा।
तुलनात्मक अध्ययन का निष्कर्ष
इस प्रकार महंगाई भत्ता बेसिक मे मर्ज करने पर 1 जनवरी 2026 की सैलरी होती है 31230 रुपये, वहीं पर आठवे पे कमिशन में सैलरी होती है 58400 रुपये तो इस प्रकार दोनों में तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो आठवां पे कमीशन आने से सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसलिए हमें आठवे पे कमिशन की मांग पूरे जोर-शोर से करनी चाहिए।
Excellent VERY good
Please 8th Pay Commission… declared Thanks.
Excellent VERY NICE VERY Good
Please 8th Pay Commission… declared Thanks.
Bank authorities have eaten our arrears of 100% da neutralization from yr.2000to Nov2022 as they have connived iba and union bank unions..they have paid from Nov.2022 with no arrears of previous years implementing Delhi high court orders..
Need more information.
Want regular information
Reality will be different. No big hike will be there. Such news and claims unnecessary creates negativity amoung non government citizens towards government employees.
Mein June 2015 mein retire hui thi, pura saal kaam karne ke baad 1 July ko mujhe increment kiyon nahi mili, yeh kesa andha kanoon hai, pura saal kaam karne ke baad Jo ek increment ka hamara adhikar hai vo kiyon nahi diya gaya. Please mujhe is baat ka insaaf chahiye or mujhe meri increment with interest chahiye. Thanks
Ma’am aapko court me iske liye case karna hoga, yaha Rajasthan me jo Jo case Kiya hai unko profit ho Raha hai.
Modi Sarkar should consider to constitute 8th CPC as early as possible so that it should be implemented by 1st January,26 or else fitment factor may be revised so that the employees and Pensioners will be benefited by decesion of central government. By this funds will be saved by way of not constituting another pay Commission.
Bring pay comission not fitment fact9r
Very good ideas. But benefits of OROP2 not received to all JCOs rank they are pre 2016.
Benefits of OROP 1&2 not eligible to all officers ranks so the same should be cancelled immediately.
BJp ki sarkar kabhi bhi sarkari karamchari ko 8 th pay commission nahi degi, na hea DA MARJ KAREGI
Whatever decision is there should be declared as early as possible.
8th cpc may be declare.