केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए CGHS चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया गया है, सेवा के दौरान अगर कर्मचारी के पास CGHS card नही था तो भी अब सभी CGHS कवर्ड शहरों में KVS के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियो को CGHS सुविधाओं का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के अंतर्गत परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।
केंद्र सरकार ने लिया निर्णय
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को CGHS सुविधाओ का लाभ देने हेतु शिक्षा मंत्रालय (D/o School Education & Literacy) द्वारा सिफरीश की जा रही थी लेकिन केंद्र सरकार इसके उपर विचार नही कर रही थी लेकिन अब परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा मामले की जांच की गई है और निम्नलिखित शर्तों के साथ सभी CGHS कवर्ड शहरों में KVS के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को CGHS सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
CGHS सुविधाओ का लाभ इस प्रकार से मिलेगा
- लागत-आधारित सुविधाएं: KVS के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को CGHS सुविधाएं लागत-आधारित (cost-to-cost) आधार पर प्रदान की जाएंगी। वे CGHS Wellness Centre से OPD सुविधाएं और दवाइयों का लाभ उठा सकेंगे।
- चिकित्सा खर्च: पेंशनभोगियो और उनके पात्र परिवार के सदस्यों की जांच/अस्पताल में भर्ती के खर्च का वहन KVS द्वारा किया जाएगा।
- CGHS कार्ड जारी करना: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए CGHS कार्ड केवल KVS की सिफारिश प्राप्त होने और अग्रिम सदस्यता शुल्क (वर्तमान में प्रति परिवार प्रति वर्ष 15368 रुपये) की प्राप्ति पर जारी किए जाएंगे।
- कार्ड का नवीनीकरण: CGHS कार्ड का नवीनीकरण वार्षिक आधार पर किया जाएगा।
- खर्च की पूर्ति: इस सुविधा के लिए खर्च का वहन KVS संगठन के आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण बातें
- कार्ड जारी करने की प्रक्रिया: CGHS कार्ड जारी करने की प्रक्रिया KVS की सिफारिश और सदस्यता शुल्क की प्राप्ति पर निर्भर करेगी। कर्मचारी और पेन्शनभोगी को कार्ड जारी करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ और सिफारिशों को सही तरीके से प्रस्तुत करना होगा।
- सदस्यता शुल्क: वर्तमान में, CGHS सदस्यता शुल्क प्रति परिवार प्रति वर्ष 15368 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे अग्रिम रूप से जमा करना होगा। ये जमा करने के बाद ही उनको इसका लाभ दिया जाएगा।
- वित्तीय व्यवस्था: इस सुविधा के लिए आवश्यक सभी खर्चों का प्रबंधन KVS के आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।
केंद्र सरकार का अहम फैसला
वहीं पर बहुत सारे पेंशनभोगी केंद्र सरकार से नाराज हो चुके हैं, उनका कहना है किे Grand Children Admission की व्यवस्था जो पहले केवीएस में थी उसको बंद नहीं करना चाहिए था, केंद्र सरकार इस व्यवस्था को तत्काल तुरंत प्रभाव से शुरू करें। उसके साथ ही आपको बता दूं किे केंद्र सरकार ने CGHS card को ABHA ID से लिंक करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, कुछ समय पहले इसको लिंक करना जरूरी था लेकिन काफी दबाव के बाद केंद्र सरकार ने इसकी अनिवार्यता खत्म कर दी है, अब यह पूरी तरह से कर्मचारी और पेंशनभोगी के इच्छा के ऊपर निर्भर है किे वे चाहे तो इसको लिंक करें या लिंक ना करें।
आदेश की प्रति डाउनलोड करे
70 वर्ष तथा उससे ऊपर उम्र के पेंशन धारकों से सदस्यता शुल्क Rs 15368/- लेना सर्वथा अनुचित है।
Ji ha aapne durust farmaya kyuki 70 varsh ki aayu ke uprant 15368/- prati varsh dene ka kya fayda.. Ye to baaki insurance companiya bhi karti hai har varsh premium ki rash jama karti hai.. Jabki CGHS me jo labharthi hote hai unko sirf ek hi baar ek musht rashi jama karai jati jaati hai jo ki prati varsh nhi bukli ek hi baar li jaati..
Addmission of grand children in kvs _ To be considered by Modi Govt_of kvs retd employees,
All local kvs principals shud be guided by honrble PM ‘s offfice with a dated stamped office circular to sign the CGHS form printed format , if all required documents attached ,without any delay n raising any hindrances n causing problems to the staff n pensioners.
Subscription of CGHS services should for KVS staff’s recover from their salary as per their grade pay
केवीएस के सेवारत एवं अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को सीजीएचएस सुविधा देने के लिए भारत सरकार को एवं समस्त गणमान्य अधिकारियों को अंतरात्मा से मैं आभार व्यक्त करता हूं।
Addmission of grand children in kvs _ To be considered by Modi Govt_of kvs retd employees,
This is a cruel decision and shameful also
केंद्रीय विद्यालय सेवानिवृत्त कर्मचारियों का Grand Children Admission हटा देना क्या उचित हुआ? सेवानिवृत्त अध्यापकों को अपना घरसे वेघर करना बहुत दुःख की वात है |सरकार से निवेदन करता हुँ की इसका ऊपर पुनः विचार करके अध्यापकों को ये सुविधा दें |
This facility is not applicable for CPF holders.Neither they are getting pension nor medical facility. Injustice for them.
CPF धारकों को यह सुविधा मिलेगी या नही? सीपीएफ वालों के लिए कहीं भी कोई उल्लेख नही है। तो क्रुपा वह स्पश्ट करें।
CPF teacher ko bhi ye sab suvidha mile gi ki nahi , kirpiya puri baat batane ka kasht karen .
Dhanyawad 🙏🙏🙏🙏
It is humbly submitted to Honourable Prime Minister of India to pls kindly request Finance Ministry to allow Pension to around 1000 staff members of KVS who are in CPF and are trying hard to get them converted them from CPF to GPF and approaching all possible ministries time and again but no one understands their plight
If the employee is working properly in city where CGHS facility is there but when he retired and shifted his family to home town where CGHS facility is not there that what ?
केन्द्रीय विद्यालय संगठन से सेवा निवृत्त कर्मचारियों के ग्रांड चिल्ड्रन का केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन का निर्णय भी पुनः करना चाहिए। यह सुविधा हटा लेने से निराशा हुई।
सी जी एच एस सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी और इसके लिए ठीक किसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की तरह पालिसी लेना है। वार्षिक पुनर्प्रतिवेदन के साथ नवीनीकरण होगा।
इसके लिए इलाज पर होने वाले व्यय की क्या कोई अधिकतम सीमा होगी।
इलाज पर हुए व्यय का सौ प्रतिशत या उससे कम कितना खर्च सरकार वहन करेगी और उसके भुगतान की प्रक्रिया सीधे अस्पताल को की जायेगी। जैसे पहले से सुविधा प्राप्त कर्मचारियों को मिल रही है