DA Arrear: कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगा 18 महीने का बकाया Arrear, अर्जेंट मीटिंग में अभी-अभी बड़ी घोषणा

DA Arrear: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लंबे समय से इंतजार है की उनको 18 महीने का DA Arrear कब मिलेगा तो ऐसे में अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि बकाया राशि केंद्र सरकार शीघ्र ही आपके खाते में डालनेवाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगियों का 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक का DA रोका गया था । इस पीरियड में रोके गए 18 महीने के DA Arrear के भुगतान को लेकर कर्मचारी और पेंशनभोगी लंबे समय से मांग कर रहे हैं. जिसे केंद्र सरकार शीघ्र ही कर्मचारियों के खाते में डालनेवाली है।

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का कुल 18 महीने तक का DA और DR की किश्तें रोक रखी थीं, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. इसके भुगतान की माँग लंबे समय से की जा रही है। ऐसे मे इन सभी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक अर्जेंट बैठक बुलाई है। इस बैठक में कर्मचारियों और पेंशनभोगीयो की सभी मांगो के ऊपर विचार किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान जनवरी 2020 से जून 2021 तक  का कुल 18 महीने का DA (18 months dearness allowance) और DR की तीन किस्तें रोक दी थीं। कर्मचारी संघटन मांग कर रहे है किे, उस समय आर्थिक स्थिति खराब थी पर इस समय आर्थिक स्थिति काफी अच्छी है, सब कुछ ठीक है सरकार का राजस्व कलेक्शन अच्छा है इसलिए बकाया का भुगतान होना चाहिए। केंद्र सरकार एक साथ इसका भुगतान नही करना चाहती है तो किश्तों में भुगतान करें। लेकिन किसी भी हाल में इसका भुगतान होना चाहिए।

केंद्र सरकार (Central government) ने बनाया मन

केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 18 महीने का बकाया (18 months Arrears) भुगतान को लेकर संसद के पिछले बजट सत्र में यह मान लिया था कि इसको लेकर कर्मचारी संगठनों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं. लेकिन सरकार ने इसका भुगतान नही किया है, इस पैसे का उपयोग कोरोना काल मे कर लिया गया था इसलिए भुगतान करने का कोई सवाल उत्पन्न नही होता। लेकिन अब लोकसभा चुनाव के बाद कर्मचारियो की ताकत सरकार को समझ में आ गयी है इसलिये सरकार कर्मचारियो को खुश करना चाहती है। उसी कड़ी में 18 माह एरियर का भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर आज मीटिंग का आयोजन किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

16 thoughts on “DA Arrear: कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगा 18 महीने का बकाया Arrear, अर्जेंट मीटिंग में अभी-अभी बड़ी घोषणा”

  1. करोना काल में सरकारी कर्मचारी अपने प्राण जोखिम में डालकर दिन रात सेवा दे रहे थे।जबकि निजी संस्थान ताला बंद करके अपने घर में दुबक गए थे। अतः इन सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता के साथ साथ पुराना पेंशन भी मिलना चाहिए।

    Reply
  2. If you see the history of the country where public rejected a govt in the election merely on the issue of rises of onion prices remarkably. Can’t you imagine the consistent arrogance of the central government not to give the the rights of government employees like notional increment, fixed medical allowance and 18 months DA Arrear might have also affected the General election 2024?

    Reply
  3. All govt employees has did the duty without transport facility on there risk to give the best service to all customers.
    Govt must have to give D/A of lockdown period to all employees with interest.
    If the govt will do that then the employees will do much more better for customers.

    Reply
  4. यदि यही कोविड काल के 18 माह के डीए का एरियर्स चुनाव के पहले दे दिया गया होता तो आज भाजपा प्रचंड पूर्ण बहुमत से 400 के पार मत प्राप्त की होती।”
    “मन पछतैहै अवसर बीते”।
    ” अब लोंग नसानी,अब ना नसैहौं”
    केन्द्रीय कर्मचारी पेंशनर्स की भी संख्या कम नहीं है।
    यदि कोई मेरी राय मानता,तो आज यह स्थिति न होती।मैने कई बार माननीय मोदी जी को ईमेल भी भेजा था ।परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।मैं बराबर माननीय युगपुरुष मोदी जी योगी जी पर कविताएँ भी लिखकर मेल द्वारा भेजता रहता हूँ।परंतु कोई मेरा मेल खोलता ही नहीं है।
    धन्यवाद!
    K N Srivastava MA-1963 LLB-1981 Teacher Writer Poet Advocate and Social worker Dt 04/06/2024
    Address—3/329,Virat khand-3 Gomtinagar Lucknow in UP India Pin 226010.mobile email address:—
    kailash1111943@gmail.com Dt-04/6/2024

    Reply
  5. सरकारी कर्मचारी एवं मध्यम वर्गीय परिवार के दुखों को समझने वाली तथा उनके हितों को ध्यान में रखने के लिए कभी ना कभी कोई सरकार अवश्य आएगी

    Reply
  6. फालतू का न्यूज लिखकर पेंशनर को गुमराह मत करिए

    Reply
  7. MODI SIR KHABHI NAHI APPROVE NAHI KHARENGHEY 18 MONTHS DA DR BHALEY SUPREME COURT JUDGEMENT THUKHRATHEY
    100%FAKE NEWS
    AUR 8 CPC BHI 2026 JULY SEY MILNA BHI MUSHKHIL

    Reply

Leave a Comment