कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी की सौगात, एरियर, पेंशन, OROP-3 को लेकर बड़ा तोहफा जारी

कर्मचारियों और पेंशनधारकों के वेतन, पेंशन, एरियर, फिक्स मेडिकल अलाउंस, कम्यूटेशन को लेकर बहुत ही बड़ी खबर आ चुकी है तो हर एक खबर को हम लोग इस लेख के माध्यम से जानेंगे।

दिल्ली कैट ने दिया शानदार तोहफा

दिल्ली कैट का बड़ा फैसला आया है, दिल्ली कैट ने एक फैसले में कहा है कि पेंशन सम्मान से जीने का जरिया है, पेंशन द्वारा पेंशनभोगी अपना और अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं इसलिए पेंशन को रोका या कम नहीं किया जा सकता है। पेंशन रोकने का अधिकार केवल राष्ट्रपति के पास है। सरकार वित्तीय बोझ का हवाला देकर पेंशन को रोक नहीं सकती है।

रेलवे का बड़ा फैसला

रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे पेंशनभोगी संघटनो के द्वारा पूछा गया था कि माता-पिता की मृत्यु के बाद पेंशन प्राप्त करनेवाली विधवा/ तलाकशुदा/ अविवाहित आश्रित बेटियो को FMA और RELHS की सुविधा मिल सकती है या नही। इस पर रेलवे मंत्रालय का लिखित जवाब आ गया है इस जवाब में कहा गया है कि पेंशन प्राप्त करनेवाली ऐसी आश्रित बेटियां इस सुविधा का लाभ लेने की हक़दार है।

कम्युटेशन बहाली को लेकर बड़ी खबर

कम्यूटेशन की अवधि 15 साल बीत जाने के बाद भी अगर आपकी पेंशन से कम्यूटेशन की कटौती बंद नहीं हुई है तो आप चेक कर ले कि कहीं आपको MACP/ACP तो नहीं मिली थी। अगर MACP/ACP का फायदा आपको मिला होगा तो इसके कारण आपकी जो बेसिक बढ़ी तो उस हिसाब से आपकी कटौती बंद होगी। जिनको MACP या ACP नहीं मिली है तो उनकी कटौती 15 साल तक होगी यानी 15 साल के बाद कम्यूटेशन ऑटोमेटिक रिस्टोर हो जाएगा और 15 साल खत्म होने के बाद फुल पेंशन स्टार्ट हो जाएगा।

LIC कर्मचारियों और पेंशनधारकों को तोहफा

LIC कर्मचारियों और पेंशनधारकों को सरकार ने शानदार तोहफा दिया है। उनकी सैलरी और पेंशन में सुधार किया गया है। इस आदेश में क्लास- I अधिकारियों के लिए वेतनमान के साथ-साथ विभिन्न भत्तों की दर जैसे कि हाउस रेंट अलाउंस, हिल अलाउंस आदि में सुधार किया गया हैं। HRA और CCA कर्मचारी की पोस्टिंग की जगह पर निर्भर करता है. आदेश की  PDF कॉपी डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है।

75 साल के पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जो डॉक्टर पेंशनभोगियों का इलाज करते हैं तो उसको केंद्र सरकार ने उचित नहीं माना है। केंद्र सरकार का कहना है कि 75 साल या उसके ऊपर के पेंशनभोगी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनका उचित मार्गदर्शन नहीं किया जा सकता है, इसलिए 75 साल या उसके ऊपर के पेंशनभोगी आयुष डे केयर सेंटर में जाकर अपना उपचार कराए।

1 जुलाई से मिलेगा OROP-3

1 जुलाई 2024 से OROP 3 का फायदा डिफेंस के पेंशनधारकों को मिलने जा रहा है। आपको बता दूँ कि डिफेन्स के पेंशनधारकों की पेंशन में हर 5 साल पर रिवीजन किया जाता है। 1 जुलाई 2014 से OROP 1 लागू हुआ था वही पे जुलाई 2019 से OROP 2 लागु किया गया, हालांकि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला था इसलिए इसको मिलने में देरी हुई पर इसका फायदा 1 जुलाई 2019 से ही दिया गया। अब तीसरा रिवीजन जुलाई 2024 से किया जाएगा। कितनी बढ़कर मिलनेवाली है पेंशन ये जानने के लिए टेबल में देखिए।

RankQualifying ServiceMinMaxOROP 2 Pension
Sepoy17173631982518807
Naik22192902223821244
Havildar24202752313822257
Naib Subedar26214002710024825
Subedar30264002960031000

Rank
Qualifying Service
MinMaxOROP 3 Pension
Sepoy17180502285020450
Naik22211002675023925
Havildar24227002710024900
Naib Subedar26268002845027625
Subedar30320503400033025
Rank
Qualifying Service
OROP 2 PensionOROP 3 PensionIncrease in Basic
Sepoy1718807204501643
Naik2221244239252681
Havildar2422257249002643
Naib Subedar2624825276252800
Subedar3031000330252025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 thoughts on “कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी की सौगात, एरियर, पेंशन, OROP-3 को लेकर बड़ा तोहफा जारी”

    • कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि आपको पेन्शन जो दी जा रही है वह पेन्शन रेगूलेशन के नियमानुसार मिल रही है और जब तक भारत सरकार द्वारा कोई नया आदेश regarding restoration of commuted pension after 15 years from the date of first deduction is not amended no court order will be applied for defence personal except those individuals who aporoachwd the high court with their plea. The letter of a Record Office BEG, Roorki already issued clarifying every confusion on restoration of commuted pension.

      Reply
  1. Sir I retired from service on 30/06/2006 .I have not been given benefit notional increment for the year 2005&2006. I apporch CPGRA but no benefit has been given me till date. Further Xgp pay fixed in my pension at of Rs 3600/ instead of Rs 6200/ I already requested so many times but no any suitable action done till date. More no body is lessing problems of servicemen.

    Reply
  2. The classification of trades are actually unfortunate. Because the X- group is lucky than groups-B and group -C. I am Havildar Jitul Kumar retired in January 2008. My trade group is B but keeping with the group-C , why? We want the seperation in between all the groups. Request to justify our right in the implementation period of OROP-3. Thanks.

    Reply

Leave a Comment