CGHS ID को ABHA ID से जोड़ने के फायदे, क्या है नुकसान, कर्मचारियो, पेन्शनधारको को इससे क्या मिलेगा?

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने CGHS ID को ABHA ID से जोड़ने का आदेश जारी किया था और इसकी जो समय सीमा है वह 28 अप्रैल है, यानी की 30 दिन के भीतर आपको अपने CGHS ID को ABHA ID से जोड़ना है। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनधारकों में बेचैनी हो रही है कि आखिर यह नियम क्यों लाया गया है? CGHS ID को ABHA ID से जोड़ने के फायदे क्या है, इससे क्या होनेवाला है।

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) क्या है

(ABHA) एक ऐसा अकाउंट है जो व्यक्ति के सभी हेल्थ रिकॉर्ड से लिंक होगा। ABHA का उद्देश्य हेल्थ इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है, तथा हेल्थ केयर सेक्टर में डिजिटलाइजेशन को प्रमोट करना है। इसका संबंध आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से बिल्कुल भी नही है।

CGHS बेनिफिशियरी को इससे क्या फायदा मिलने वाला है?

  • ABHA के द्वारा जितने भी CGHS लाभार्थी हैं, वह एक साथ जुड़ जाएंगे। आधुनिक युग में सीजीएचएस लाभार्थियों को एक साथ जोड़ने का काम किया जाएगा।
  • सीएचएस लाभार्थी को अपना हेल्थ रिकार्ड व रिपोर्ट यहां से वहां ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगा किसी भी हॉस्पिटल के डॉक्टर आपका हेल्थ रिकॉर्ड आपके आभा आईडी से कहीं पर भी देख सकते हैं
  • भविष्य में CGHS बेनिफिशियरी किसी भी डॉक्टर को दिखाने के लिए ओपीडी का अपॉइंटमेंट घर बैठे ले सकते हैं। उनको वहां पर उपस्थित होने की जरूरत नहीं होगी और वहां पर अपनी फाइल ले जाने की जरूरत भी नहीं होगी।

ABHA मोबाईल एप्लीकेशन लॉन्च

ABHA मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने हेल्थ रिकॉर्ड को आसानी से एक्सेस कर पाएंगे।  इसके थ्रू आप सभी लैब रिपोर्ट की जानकारी, डॉक्टर ने आपको क्या प्रिसक्राइब किया है, पूरा प्रिस्क्रिप्शन आपके मोबाइल में देखने को मिल जाएगा। जहां-जहां आप अपने को दिखाएंगे जैसे कि किसी भी अस्पताल में, किसी वेलनेस सेंटर में तो पूरा का पूरा प्रिस्क्रिप्शन, लैब रिपोर्ट आपके मोबाइल में देखने को मिलेगा।

संबंधित खबरे: CGHS Card: केंद्रिय कर्मचारियो व पेन्शनधारको के लिए बडी खबर, केंद्र सरकार ने जारी किया महत्वपूर्ण आदेश!

कर्मचारियो और पेन्शनधारको के लिए बडी खबर, शीघ्र ही निपटा ले ये काम, नही तो लाखों का नुकसान।

CGHS: पेन्शनधारको को शानदार तोहफा, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, मिली बडी राहत!

कुछ आपके प्रश्नों के उत्तर

क्या ABHA ID से लिंक होने का मतलब है, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल होना?

नहीं, आभा एक अकाउंट आईडी है जो आपके सभी हेल्थ रिकॉर्ड से लिंक होगा। इसका आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से कोई संबंध नही है। जैसे uniqe id के तौर पे आधार कार्ड है उसी प्रकार Health id के रूप मे ABHA रहेगा।

क्या यह CGHS का रिप्लेसमेंट है?

जी नहीं, CGHS की जो सर्विस दी जाती है वह उसी प्रकार दी जाएगी। यह एक विस्तारित रूप होगा जिसका इस्तेमाल सीजीएचएस लाभार्थियों को काफी फायदा पहुँचायेगा।

इससे लिंक होने के बाद क्या मेरे हेल्थ रिकॉर्ड की जानकारी दूसरे डॉक्टर के पास भी जाएगी?

नहीं, आप जिस डॉक्टर को दिखाना चाहते हैं, केवल उनके पास ही आपके हेल्थ रिकॉर्ड की जानकारी जाएगी।

क्या मेरे हेल्थ रिकॉर्ड जो आभा से लिंक है तो मेरी सभी मेडिकल हिस्ट्री, जो मैं नहीं दिखाना चाहता क्या वे डॉक्टर देख लेगे।

नहीं, आपका जो हेल्थ रिकॉर्ड है वह  कोई भी नहीं देख सकता, बिना आपके परमिशन के। आप जो भी मेडिकल हिस्ट्री दिखाना चाहते हैं केवल वही डॉक्टर देख पाएगा।

ABHA ID में लिंक करने से जो मेरा व्यक्तिगत डेटा होगा, क्या उसका उपयोग सरकार करने वाली है?

सरकार की प्रोटोकॉल के अनुसार किसी के भी हेल्थ रिकॉर्ड का उपयोग सरकार नहीं करती है,  इसलिए आपका रिकॉर्ड पूरी तरह से सेफ होगा।

क्या ABHA ID का इस्तेमाल गवर्नमेंट हॉस्पिटल/CGHS के अलावा किसी दूसरे अस्पताल में किया जा सकता है?

जी हां, देशभर की किसी भी अस्पताल में आप इसके द्वारा अपना इलाज करा सकते हैं। अगर किसी प्राइवेट अस्पताल में आप आभा ID के थ्रू इलाज नहीं कराना चाहते हैं तो यह आपके ऊपर है।

क्या है इसके नुकसान

केंद्र सरकार के अनुसार इससे कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है। सीजीएचएस लाभार्थियों को केवल फायदा ही फायदा देखने को मिलेगा। भविष्य में काफी उपयोगी यह योजना होनेवाली है। सीजीएचएस लाभार्थी पैनिक ना हो, वह अपने सीजीएचएस आईडी को आभा आईडी से लिंक कर ले ताकि भविष्य में उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देखने को मिल जाए।

पुरी जानकारी की कॉपी डाउनलोड करे

Author

  • Suman Yadav

    Hello Everyone. This is Suman Yadav. I am a founder of this Website. I have 4 year Experience in blogging. . This Website is designed for Central government Employees and Pensioners. My Contact Information is sumanryadav99@gmail.com

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 thoughts on “CGHS ID को ABHA ID से जोड़ने के फायदे, क्या है नुकसान, कर्मचारियो, पेन्शनधारको को इससे क्या मिलेगा?”

  1. The letter dt 28 March 24 do not prescribe how cghs card is to be linked with ABHA. Online process should have been highlighted or the beneficiaries have to visit to wellness centre, nothing is available.

    Reply
  2. Instead of making individual pensioner to go into the (not easy to understand) lengthy process for linking his CGHS Beneficiary ID number with ABHA, why Government don’t include one more line asking CGHS ID, while registering for ABHA card. This simple inclusion of one line will make whole the linking process easy for everyone.

    Reply
    • Yes it’s should be like and the government should think This as it’s very trouble some to link Both online as so many things are not clear as main hurdle is beneficiary id and password to process the same as it’s not clear which is termed as beneficiary id and password to get OTP on eighter on email or mobile no. I tried to do the same but couldn’t succeed and was getting difficult to register grievance online too

      Reply
  3. मैं तो अपना कर लिया लेकिन पत्नी का नहीं हो रहा है इसके लिए क्या करना पड़ेगा

    Reply
  4. CGHS CARD SHOULD NOT BE LINKED WITH AYUSHMAN CARD BECAUSE OF IT ONLY FOR CENTRAL GOVT. PENSIONERS AND EMPLOYEES

    Reply
  5. केन्द्र सरकार CGHS कार्ड होल्डर को ABHA id से लिंक करने का आदेश ऐच्छिक रखें, किसी CGHS कार्ड होल्डर को बाध्य नहीं करे।
    अथवा सरकार CGHS कार्ड होल्डर को ABHA से स्वयं ( Automatic )लिंक करें, ताकि कार्ड होल्डर ABHA से लिंक करने में परेशान नहीं हो।

    Reply

Leave a Comment