खुशखबर, सिनियर सिटीज़न व पेंशनधारकों को शानदार तोहफा…सीधे 10 लाख का फायदा, पीएम मोदी ने किया ऐलान

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) से अब 5 लाख की जगह 10 लाख का इलाज मुफ्त में हो सकेगा. सरकार इसकी तैयारी कर रही है और आगामी बजट में इसका ऐलान होनेवाला है. इतना ही नहीं, 70 साल से ज्‍यादा उम्र वाले सिनियर सिटीज़न को भी इसका लाभ मुफ्त में मिलने जा रहा है।

5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख का फायदा

अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो आपके घर में कोई भी बीमार पड़ता है तो आप 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे. सिर्फ आपको यह कार्ड दिखाना होगा. सरकार आयुष्‍मान भारत कार्ड पर कवरेज की राश‍ि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. इतना ही नहीं, 70 साल से ज्‍यादा उम्र वाले सिनियर सिटीज़न को भी इस दायरे में लाने की सरकार तैयारी कर रही है। बजट सत्र में इसमें से कुछ घोषणाओं का ऐलान क‍िया जा सकता है।

70 साल या ऊपर के सिनियर सिटीज़न का मुफ्त इलाज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 जून 2024 को संसद में अभिभाषण के दौरान कहा था कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा और इनको मुफ्त में इलाज का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने भी लोकसभा चुनावों में जाने से पहले 70 साल या इसके ऊपर के नागरिकों को इसमे शामिल करने का ऐलान किया था। इनके लिए आय-सीमा की बाध्यता नही रहेगी। 70 साल या इसके ऊपर के नागरिको की आय कितनी भी हो इस योजना के अंतर्गत इनको शामिल किया जाएगा। 

बजट में होगा ऐलान

अब तक घर के क‍िसी भी शख्‍स के बीमार होने पर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता था लेकिन अब इसको बढाके 10 लाख रुपये किया जाएगा. आगामी बजट में इसका ऐलान होगा। इस योजना के कारण कैंसर जैसी बीमार‍ियों से भी लोग अपने पर‍िवार को बचा पाते हैं. योजना की कामयाबी को देखते हुए नीति‍ आयोग ने इसके विस्‍तार का सुझाव द‍िया था. अब इसको बढाके 10 लाख रुपये किया जाएगा।

क्या है आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है, यह केंद्र सरकार की एक महत्वाकांशी स्वास्थ्य योजना है जिसे 23.09.2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था। 2018 के बजट सत्र में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इस योजना के तहत लाभार्थी देश भर के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल से कैशलेस सुविधा का लाभ ले सकता है।

इस योजना की सुविधाएं

इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं।

चिकित्सिय जांच, उपचार और कंसल्टेशन

अस्पताल में भर्ती से पहले और बाद के खर्च

दवाइयाँ और चिकित्सा सुविधाएं

गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ

रूटीन जांच और प्रयोगशाला जांच

अस्पताल में रहने का ख़र्चा

अस्पताल में खाने का ख़र्चा

उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली कठिनाईयां

अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल

यह भी पढे:

Senior Citizen, पेन्शनधारको के लिए केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जारी किया जरूरी नंबर, दूर हो जाएगी आपकी सारी परेशानी

खुशखबरी, सिनियर सिटीजन/पेन्शनधारको को शानदार तोहफा, एक साथ मिले कई बडे तोहफे, सभी पेन्शनभोगी ध्यान दे

Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) 2024: सीनियर सिटीजन व पेंशनधारकों को शानदार तोहफा, खाते में आयेंगे एकमुश्त 2 लाख 10 हजार रुपये!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 thoughts on “खुशखबर, सिनियर सिटीज़न व पेंशनधारकों को शानदार तोहफा…सीधे 10 लाख का फायदा, पीएम मोदी ने किया ऐलान”

  1. यह कदम प्रसंशनीय है बढती उम्र के लाचारी मे उत्साहवर्धक है 🙏

    Reply
  2. Govt. Knows pensioner can’t stay lived with 1000/2000 ₹ pension, they will leave their life max.65/70

    Reply
  3. Good decision. But it shod be available for Railway imployes too , as they could not get proper and timely treatment who are living away from local Rly. health units more over these local units have not essential medical facilities. if a patient having no family member support is referred to central hospital and have already gone major operations of knee or kidney or stant etc so he require treatment from own city hospital.

    Reply
  4. Very good theme for senior citizens who are able 70 years because in critical illness they can not spend so much money so now when they get free treatments they will be caured

    Reply

Leave a Comment