खुशखबरी, जुलाई 2024 से कितना बढ़ेगा DA, हो गया कंफर्म, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, 23 जुलाई 2024

कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को बेसब्री से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार रहता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि साल में दो बार महंगाई भत्ता (DA) बढ़ता है, एक बार जनवरी महीने में वहीं पर दूसरी बार जुलाई महीने में। जनवरी 2024 से कुल महंगाई भत्ता 50% हो चुका है जिसका भुगतान कर्मचारियो औऱ पेंशनभोगियों को किया जा रहा है। अब जुलाई 2024 से कितना महंगाई भत्ता होगा उसका इंतजार सभी कर्मचारी और पेंशनभोगी बेसब्री से कर रहे है।

महँगाई भत्ते (DA) के आँकड़े जारी

आपके इंतजार को खत्म करते हुए केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आँकड़ा जारी कर दिया हैं, मई 2024 का AICPI का सूचकांक जारी हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि महंगाई भत्ता AICPI के आंकड़ों के हिसाब से बढ़ता है, जनवरी से जून कुल 6 महीने के AICPI आंकड़ों को मिलाकर महंगाई भत्ता तय किया जाता है। AICPI के आंकड़े लेबर ब्यूरो ऑफ शिमला की तरफ से हर महीने जारी किए जाते हैं।

इस साल की शुरुआत में केवल जनवरी महीने का AICPI का आंकड़ा जारी किया गया था। फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने का आंकड़ा जारी नहीं किया गया था, लोकसभा चुनावों के बाद इसको एक साथ जारी किया गया।

मई 2024 का सूचकांक (AICPI) जारी

आमतौर पर हर महीने का सूचकांक महीने के अंतिम दिन में जारी किया जाता है लेकिन पिछले कुछ महीनो से समय से इसको जारी नहीं किया जा रहा है। इसमें लेट-लतीफी हो रही है फिलहाल काफी विलंब के बाद अब मई 2024 के सूचकांक का आंकड़ा जारी कर दिया गया है, अगर इस आंकड़े पर नजर डालें तो AICPI के आंकड़ों में 0.5 अंक की उछाल देखने को मिली है और कुल AICPI का आँकड़ा 139.9 हो गया है। इस प्रकार से देखेंगे तो जुलाई से कुल महंगाई भत्ता 53% हो चुका है।

DA Calculator from July 2024

MonthCPI(IW)BY2001=100DA% Monthly Increase
Jan 2024138.950.84
Feb 2024139.251.44
Mar 2024138.951.95
Apr 2024139.452.43
May 2024139.952.91
Jun 2024

जून महीने का सूचकांक आना बाकी

जनवरी से मई तक कुल 5 महीने के आंकड़े जारी हो चुके हैं लेकिन अभी जून का आंकड़ा जारी होना बाकी है, अगर इस आंकड़े में उछाल देखने को मिलती है तो भी आपका महंगाई भत्ता 53% से ऊपर नहीं जाने वाला है। सूचकांक में अगर 8 अंक की बढ़ोतरी होती है तभी जाकर मंहगाई भत्ता 54% होगा लेकिन 8 अंक की उछाल अब तक कभी भी नहीं देखने को मिली है इसलिए इतनी उम्मीद करना बेकार है। 31 जुलाई को जून महीने का सुचकांक जारी किया जाएगा उसके बाद पुरी पिक्चर क्लियर हो जाएगी।

इतना हुवा महँगाई भत्ता

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि जनवरी महीने का सूचकांक 138.9 अंक आया था इस हिसाब से महँगाई भत्ता 50.84% हो गया था. फरवरी महीने का सूचकांक 139.2 अंक था, इस हिसाब से महँगाई भत्ता 51.44% हुवा था. मार्च महीने का सूचकांक 138.9 अंक था, इस प्रकार महँगाई भत्ता 51.95%हो गया था. अप्रैल महीने का सूचकांक 139.4 अंक था, इस प्रकार महँगाई भत्ता 52.43% हो गया था। अब मई महीने का सूचकांक भी जारी हो चुका है, अब यह आंकड़ा 139.9 अंक हुवा है, इस हिसाब से कुल महँगाई भत्ता 52.91 हो गया है।

अगर जून महीने का सूचकांक जारी होता है और इस आंकड़े में 0. 4 अंक की बढ़ोतरी होती है तो कुल सूचकांक 141 हो जाएगा और इस हिसाब से महंगाई भत्ता 53.12 होगा, लेकिन दशमलव के बाद वाला अंक नहीं गिना जाता है इसलिए जुलाई से महंगाई भत्ता 53% का ही भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढे:

18 महीने का एरियर कब मिलेगा, आ गई बडी अपडेट, Arrear का टेबल जारी, खाते में आएंगे इतने पैसे

जुलाई 2024 के महँगाई भत्ते पर मिली जबरदस्त खुशखबरी! फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI आँकड़े एक साथ जारी

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लगा झटका! केंद्र सरकार की मंशा पे उठे सवाल

आदेश की कॉपी डाउनलोड करे

7 thoughts on “खुशखबरी, जुलाई 2024 से कितना बढ़ेगा DA, हो गया कंफर्म, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, 23 जुलाई 2024”

  1. Government always collect workers. Employee money by tax and their salary . Even also poor snr. Citizen penson benefits stopped. But MLA MP. Business man saved. Shameful.

    Reply
  2. भारतीय डाक विभाग में। कार्यरत ग्रामीण डाक सेवक को DA बढ़ने या न बढ़ने से कोई फर्क नही पड़ता क्यों कि कहने को यह केन्द्रीय कर्मचारी है लेकिन अंग्रेजो के समय से लागू रूल 3A का बहाना सरकार बता कर, 8, 10घण्टे की ड्यूटी करवाती TRCA मिलता 4घण्टे का विभगीय कार्य समानता के आधार पर कराएं जाने के वावजूद। इनके साथ विभाग वा सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार करते हैं। इस लिए DA मिले या न मिले वेतन में कोई खास बढ़ोत्तरी नही होती है। इस लिए इनके साथ सरकार को न्याय करना चाहिए तथा रूल 3को धारा 370की भांति समाप्त करना चाहिए।

    Reply
  3. सरकारी नाम पर सबसे ज्यादा fake news 2019 se aani suru ho gye hai. Koi bhi news sahi nhi aati. Sab bikau news dete hai

    Reply
  4. Mohan Yadav Sarkar ne 25% vetan badhotari ki aur udyogpati ne istelate wapas Katwa Di ek mahine ka payment udyogpatiyon ne dala dusre mahine wapas kat liya matlab Sarkar bhi udyogpatiyon ke dabav mein Puri tarah Giri hui hai agar Sarkar jakar bhi apna manmarji ka faisla nahin le sakti

    Reply
  5. The exact date when the 18 months arrear DA and DR will be released by Central Government since State Government has not yet taking any interest for same and especially.low paid Pensioners are suffering a lot due to acute financial problem they are facing in this hard days.

    Reply
  6. सभी फेंक फर्जी अनर्गल और फालतू की बकवास करते हैं। इनके पास कोई भी सही और सटीक जानकारी नहीं होती।

    Reply

Leave a Comment