केंद्रियकर्मियों, पेंशनधारकों को होली के पहले मिलेंगे 5 बड़े तोहफे, वित्तमंत्री ने लिखित में जारी किया आदेश

मार्च की शुरुवात होने जा रही है ऐसे में होली के पहले केंद्रीयकर्मियों, राज्यकर्मियों, पेंशनधारकों को पाँच बडे फायदे मिलने  जा रहे है तो चलिए आज आपको पाँचो फायदे के बारे मे विस्तार से बताते है 
महागाई भत्ता में 4% बढ़ोतरी

DA साल में 2 बार बढ़ता है एक बार जनवरी महीने में और दूसरी बार जुलाई महीने में। जनवरी 2022 से कुल DA 34% हुवा उसके बाद फिर जुलाई महीने में आपके DA में 4% की बढ़ोतरी हुई।

जुलाई 2022 से कुल DA 38% हो गया है जिसका भुगतान अभी किया जा रहा है अब जनवरी 2023 से आपके महागाई भत्ते मे फिर 4% की बढोतरी होने वाली है और कुल महंगाई बता 42% होने वाला है 

18 महीने का बकाया एरियर

नए साल पर 18 महीने के बकाया एरियर पर भी अच्छी खुशखबरी आनेवाली है। JCM के राष्ट्रीय सचिव ने कैबिनेट सेक्रेटरी, भारत सरकार से मीटिंग की उसके बाद कैबिनेट सेक्रेटरी ने आश्वासन दिया है कि बकाया एरियर को लेकर व्यय विभाग के साथ मीटिंग की जाएगी और 3  किश्तों में भुगतान को जाएगी।

गौरतलब है कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का मंहगाई भत्त्ता कोरोना के कारण फ्रीज़ किया गया था जिसके भुगतान की मांग लंबे समय से की जा रही है

DA 50% होते ही बढ़ जाएगी आपकी सैलरी व पेंशन

वही महागाई भत्ता पचास पर्सेंट होने से आपकी बेसिक सॅलरी और बेसिक पेशंन मे भी बढोतरी होने वाली है इसके साथ साथ बजट मे आम नागरिको के साथ वरिष्ठ पेन्शन भोगियों की पेन्शन जो है आयकर से मुक्त होने वाली है और फिटमेंट फॅक्टर 3.68% जाने की संभावना बजट मे देखने को मिल सकती है

OPS पुरे देश मे लागू 

मार्च 2023 से ओल्ड पेन्शन का फायदा सभी राज्यो मे लागू किया जायेगा. काँग्रेस शाषित राज्य मे ओपीएस लागू किया गया है और बाकी राज्यो में  अगर काँग्रेस सरकार बनाती है तो तो ओपीएस सभी राज्य मे लागू कर दिया जायेगा  एक जनवरी 2004 से पुरानी पेन्शन स्कीम को बंद कर दिया गया था उसके बदले मे एनपीएस को शुरू किया गया था

ऐसे में अब सभी राज्य ओपीएस लागू करने की माँग कर रहे है  काँग्रेस शाषित जितने भी राज्य है वहा पे ओपीएस लागू की जा रही है और बहुत ही जल्द सभी राज्यो में लागू हो जायेगी

OROP-2 का Arrear खाते में जमा होना शुरू

डिफेन्स के पेन्शनर को  OROP Arrear खाते में आने लगा जिसके लिए मार्च 2023 का समय सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिया गया है। ऐसे मे  OROP Arrear खाते में जमा होने शुरू हो गए है । होली के पहले  आपको ये तोफा मिल गया है 

इसके साथ आपकी पेंशन भी बढ़ गई

1 जनवरी 2019 से आपकी बेसिक पेंशन को सुधारा गया इस प्रकार आपकी बेसिक पेंशन बढ़ गई, 8.50% आपकी बेसिक पेंशन बढ़नेवाली है, बढ़ी बेसिक पेंशन के ऊपर DA का भुगतान किया जाएगा। 

बेसिक पेन्शन मे 5% 10% और 15% की बढ़ोतरी 

 उम्र अनुसार आपकी पेन्शन बढने वाली है। 65 साल के जितने भी पेन्शनर  है उनको 5% का फायदा दिया जायेगा 70 साल के पेशंनर  को दस पर्सेंट और वही पे 70 साल के पेन्शनर को 15% पेन्शन बढ़के मिलेगा।

संसदीय समिती की शिफारिश आने के बाद ये जल्दी लागू किया जाने वाला है वही  जो पेन्शनर नॉन CGHS एरिया मे रहते है तो ऐसे पेन्शन भोगियों का फिक्स मेडिकल अलाउन्स एक हजार रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये किया जायेगा वही  MACP का जो फायदा है एक जनवरी 2006 से आपको दिया जायेगा अभी जो इसका फायदा मिलता है वो सितंबर 2008 से दिया जाता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment