अभी के नियम के हिसाब से जैसे ही पेंशनभोगी 80 साल की उम्र पूरी करते हैं तो उनकी पेंशन में 20% Additional Pension का भुगतान किया जाता है, लेकिन गुवाहाटी हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि जैसे ही पेंशनभोगी 79 वर्ष की उम्र पूरी करेगे और 80 साल में प्रवेश करेगे तभी से उनको 20% अतिरिक्त पेंशन का भुगतान किया जाना चाहिए।
Additional Pension पर मद्रास हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
उसके बाद या मामला मद्रास हाईकोर्ट में गया था और मद्रास हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले में कहा कि 79 वर्ष की उम्र पूरी करते ही 20% Additional Pension का भुगतान करना है। 80 साल का इंतजार नहीं करना है, लेकिन सरकार यहां पर जितने भी कोर्ट केस है केवल उन्हीं को इसका फायदा दे रही है बाकी नॉन कोर्ट केस को इसका फायदा नहीं मिल रहा है ऐसे में सरकार को एक यूनिवर्सल सर्कुलर जारी करके सभी पेंशनभोगियों को इसका फायदा देना चाहिए कोर्ट केस या नॉन कोर्ट केस दोनों को भी इसका फायदा मिलना चाहिए।
दिल्ली CAT का भी आया था फैसला
मद्रास हाईकोर्ट और गुवाहाटी हाईकोर्ट के बाद CAT में यह मामला गया था और CAT ने भी आर्डर जारी कर दिया कि 79 वर्ष की उम्र पूरी करते ही पेंशनभोगियों को 20% एडिशनल पेंशन का भुगतान करना है। ऐसे में देखा जाए तो गुवाहाटी हाई कोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट और दिल्ली कैट का यह फैसला पेंशन धारकों के हित में आया और सरकार के विपक्ष में आया है।
जजो के लिए यह नियम लागू
अब ऐसे में कई लोगों का मत है कि जब हम 60 साल पूरी करके रिटायर होते है तो 20% अतिरिक्त पेंशन का भी फायदा 80 साल पूरी होने के बाद ही दिया जाता है तो इसमें गलत नहीं है, वहीं पर कुछ लोगों का मानना है कि यह आर्डर जो मद्रास हाईकोर्ट या कैट ने दिया है तो वह केवल जजों के लिए है। बाकी अन्य पेंशनधारकों के लिए नहीं है।
पेंशन का भेदभाव
इस प्रकार का निर्णय अगर केवल जजों के लिए है तो यह पेंशन का भेदभाव है संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है क्योंकि इस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जजों के लिए अलग नियम और बाकी अन्य पेंशन धारकों के लिए अलग नियम यह पेंशन का भेदभाव नहीं तो क्या है।
क्या है नियम
अभी के नियम के हिसाब से पेंशन भोगी जैसी 80 साल की उम्र पूरी करते हैं तब उनकी बेसिक पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाती है 50 साल की उम्र पूरी करने के बाद 30% की बढ़ोतरी की जाती है 90 साल पूरी करने के बाद 40% की बढ़ोतरी की जाती है 95 साल पूरी करने के बाद 50% की बढ़ोतरी की जाती है वही 100 साल पूरी होने पर पेंशन डबल हो जाती है।
80 साल के पहले ही मिलेगी अतिरिक्त पेंशन
अब बढ़ी पेंशन पाने के लिए 80 साल की जरूरत नहीं है। आपको बता दूँ कि गुवाहाटी हाईकोर्ट, मद्रास हाईकोर्ट और कैट के फैसले के बाद अब 79 वर्ष उम्र पूरी करते ही आपकी पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जाएगी।
यह भी पढ़े: पेंशनधारकों की दूर हुई टेंशन, अब बढ़ेगी पेंशन
बैंक नही कर सकते मनमानी
वहीं पर कुछ बैंक 80 साल पूरी होने के बाद भी पेंशनधारको को 20% अतिरिक्त पेंशन का भुगतान नहीं करते हैं। वह कहते हैं कि इसका ऑर्डर लेकर आओ। तो आपको बता दूं कि बैंकों को Deny करने का कोई अधिकार नहीं है। पेंशन अथॉरिटी से इसके ऊपर पहले ही मंजूरी मिली रहती है तो बैंक Deny नहीं कर सकते है।
दर्ज करे शिकायत
ऐसे में आप बैंक के मेन सेंटर CPPC से कांटेक्ट कर सकते हैं। हर बैंक का CPPC होता है, वहां पर पेंशनभोगियों के सभी डॉक्यूमेंट रखे जाते हैं। पेंशन से संबंधित काम वहीं से किए जाते हैं तो आप वहां पर कांटेक्ट कर सकते हैं साथ ही CPENGRAMS पोर्टल में उसे बैंक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
Modi Sarkar ne 18 maina arrear DA and DR bhuktan karane ki bichar kare?
बिल्कुल सही बात है । सरकार किसी न किसी बहाने पैसे रोकने का काम करती है ।
यदि सरकार आमजनों और कर्मचारियों का वास्तव में हित चाहती है तो यह सुझाव भी मान लेना चाहिए कि पेंशन में 5% बढ़ोतरी 65 वर्ष की आयु में, 5 – 5% की बढ़ोतरी हर 5 वर्ष की आयु बढ़ने पर देनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके ।
As the Govt has already utilised it’s employees potential for public welfare and he is now living a risky life who certainly required maximum benefits, as such he deserves to be granted 5 % additional pension from 65 yrs of age.
Your suggestions are valid and solid, the Govt should consider sympathetically to grant maximum relief to the pensioners for the shake of ease in their remaining life.
I agreed
This is absolutely correct and necessary for the genuine welfare and real benefit of Pensioners who are fully dependant on Pension for their survival in old age.
As Pb Govt. Has already given to its pensioners /family pensioners on completion of 65,70,75. Years of age and onwards 5%enhancement every 5th years of basic pension and d.r is also payable on it and on the same pattern the Central Govt. May consider for their pensioners so that a little relief to Sr.Citizens.
V K Handa
It should be taken in consideration that many states are increasing 5% pension ever 5 years after 65 years of age. So why is this double standard exist for state and central govt employees
Pension chahecentral. Rajkechahepvt. Ho Sabhi ko S. C. Keaadash permilnachahiye nahi bishayak. Mantrisabhi ki sarker bandkare nahi janta eska jababchunavmedegi.. Thanks
Additional pension on completion of 79 years should be applicable to all pensioner from the date of retirement.
Also arrears applicable should be paid
18 months DA arrears should be creditted as soon as possible.
Kya Swatantra senani additional panssion ke liye aavedan kar sakte hain kripya utter Dene ka kasht karen Dhannyewad.p
Panssion me 70year purnta k bad 5%ka ijafa prti 5varsh me kana chahihe.karan uamra badne k sath bimariya bhi adhik hoti he jisase ilaj ka kharch bhi badta rahta he.mera kharch dugna ho gaya he.60to73 Tak.
If any central Govt employee working or retired (pensioner) want that 18 months DA arrears should be credited, because this money actually belongs to them and part of their salary which is yet to paid, then all Govt employees must give ultimatum to Govt that they will and their all family will not give vote to bjp, this include police, centre police, para military, army officers etc etc. So all 4 to 5 crore vote will go to other political party like Congress, ncp, rjd, tmc, dmk etc etc.
This is fitting reply to centre Govt for LS election.
Yes. Very correct.
I do agree with you.
खामियाजा भुगत लिया
Bilkul sahi hai, sarkar ko 5% increase in pension every 5 years to pensioners either government/bank/lic/any other organization sab ke liye hona chahiye.
{18}महीने का डी ये एरीयस देना चाहीये मोदी सरकार हमारे हक्क का पैसा रोका है ?
Vote Congress aur Samajwadi ko diye hai unahi se mange.
Ye sab lolipop hai hindu muslim me aaj bhi bjp number one pe
When b j p govt is libral for extending every financialhelp and advertising this on television every momemt then why not releasing18 months arrear eventhough having excissive funds
During entire service we paid income tax,and now even pension is taxed.Not understood, PENSION IS NOT SALARY, IT’S A REMUNERATION.
A MP enjoys immunity from income tax,why.
I filed a case in AFT Delhi for enhancement of 20% pension on completion of 79 years of age on 27 may 2021. The case is decided in my favour in July 2023. After waiting for some time I sent all my court dacuments to DAV Subrsto park New Delhi for implementation of court decisions but till date I have not received any response . What further action is required please advise.
I am retired tata steel employee.I am getting Rs.883 as pension .It should be increased. Thanks
Sir,
The step mother treatment and attitude towards pensioners of CG Employees have been given a “TRAILOR” of the accomplished LS 2024, and the real picture will be released before coming LS Election 2029,that the BJP has to sit on opposition bunches?
The denial of implementation of Orders of SCI and other High Court due to Financial crunch involved or similar requests will be raised by Pensioners of State Government are the lame excuses of BJP Government and they have to pay heavy penalty forth coming LS Election 2029?
Few state government has been implemented the orders of Court irrespective of their Fund position in order to win the Election?
सबसे ज्यादा जरूरत EPF पेंशनर्स को है, जिनको किसी भी तरह का फायदा नहीं मिलता है। उन्हें ना तो कोई DA मिलता है ना ही कोई पेंशन आयोग द्वारा निर्धारित बड़ोत्री मिलती है। जो पेंशन उसकी रिटायरमेंट के समय होती है वही उसे पूरी जिंदगी मिलती है।