DA Hike: जीरो से शुरू होगा महंगाई भत्ता? कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते पर आ गई बड़ी खबर!

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. जुलाई 2024 से कितना महंगाई भत्ता होगा उसका आँकड़ा लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी नही किया गया। दरअसल, जनवरी 2024 में महंगाई भत्ता (DA Hike) 50 फीसदी पर पहुंच चुका है. उसके बाद जुलाई का आंकड़ा जारी किया जाना था लेकिन इस आंकड़े को जारी नही किया गया। इससे स्थिति स्पष्ट हो गयी है कि केंद्र सरकार महँगाई भत्ते को बेसिक पे में मर्ज करने जा रही है। जुलाई 2024 से यह मर्जर किया जाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते को जीरो किया जाएगा। 

Contents hide

जुलाई 2024 से कितना होगा DA उसका डेटा नहीं हुवा रिलीज

आपको बता दूँ कि कर्मचारियों (Central government employees) के लिए अगला महंगाई भत्ता (DA Hike) जुलाई में बढ़ना है. AICPI इंडेक्स के ताजा आंकड़ों में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पहुंच गया है. इसके हिसाब से महंगाई भत्ता 50.84 फीसदी हो चुका है. ये आंकड़ा जनवरी 2024 महीने के लिए जारी किया गया था. लेकिन, फरवरी का डेटा अभी तक लेबर ब्यूरो की शीट से गायब है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार इसे शून्य कर सकती है इसलिए AICPI का नया नंबर जारी नहीं किया गया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि केंद्र सरकार जुलाई 2024 से महँगाई भत्ते को बेसिक पे में मर्ज करने जा रही है।

कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

एक्सपर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ता जैसे मिल रहा है अगर वैसे नही मिलता है तो जुलाई 2024 से 50% DA को बेसिक पे में मर्ज किया जाएगा। इस प्रकार आपको नई बेसिक मिलेगी और नई बेसिक के ऊपर नया DA का भुगतान किया जाएगा। एक्सपर्ट की माने तो मर्जर होगा लेकिन अगर मर्जर नही होता है तो महँगाई भत्ते का कैलकुलेशन का तरीका बदल जायेगा। दोनों में से कोई एक स्थिति के ऊपर केंद्र सरकार विचार कर रही है इसलिए AICPI के आंकड़े को रिलीज नहीं किया गया

सैलरी और पेंशन में आएगा जोरदार उछाल

अगर केंद्र सरकार AICPI के नये आंकड़े जारी नही करती है और महंगाई भत्ते को मर्ज करती है तो आपको नई बेसिक मिलेगी और नई बेसिक के ऊपर नए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा इससे आपकी सैलरी और पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए किसी कर्मचारी का बेसिक पे 18000 रुपए है तो 50% DA के हिसाब से अभी वह ₹9000 महंगाई भत्ता पाते हैं अगर बेसिक पे में मर्जर हो जाता है तो नई बेसिक पे हो जाएगी 27000 रुपये और इस नई बेसिक के ऊपर जनवरी 2025 से 4% महंगाई भत्ता मिलेगा।

इतनी बढेगी सैलरी और पेन्शन

Current Basic50% DANew Basic After Merger4% DATotal wef 01.01.2025Increase in Basic
180009000270001080280809000
20000100003000012003120010000
23000115003450013803588011500
25000125003750015003900012500

जुलाई 2024 से 54% होगा महँगाई भत्ता

एक्सपर्ट की माने तो महँगाई भत्ते का मर्जर होगा लेकिन केंद्र सरकार अगर मर्जर नहीं करती है और जिस प्रकार से महंगाई भत्ता बढ़ रहा है उसी प्रकार से बढ़ाती है तो जुलाई 2024 से कुल महंगाई भत्ता 54% होने की संभावना दिखाई दे रही है लेकिन पेंच वहीं पर फंस रहा है कि केंद्र सरकार AICPI के नए आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रही है।

दोनों स्थिति में होगा कर्मचारियों का फायदा

7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2024 तक के AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करेंगे। अब चाहे महंगाई भत्ता शून्य से शुरू हो या फिर काउंटिंग 50 फीसदी से आगे चलती रहे. जुलाई 2024 से 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इस प्रकार जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता 54 फीसदी तक पहुंच सकता है। इससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

संबंधित खबरे: 8thpay commision कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेंगे 5 बड़े तोहफे, DA HIKE की बड़ी सौगात?

2 thoughts on “DA Hike: जीरो से शुरू होगा महंगाई भत्ता? कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते पर आ गई बड़ी खबर!”

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now