खुशखबरी, पेंशन से कम्यूटेशन हिस्से की बहाली होगी 11 साल पर और कम्यूटेशन फैक्टर का होगा फिर से निर्धारण

भारत पेंशनभोगी समाज ने कम्यूटेशन फैक्टर के निर्धारण तथा कम्यूटेशन बहाली की महत्वपूर्ण खामियों को उजागर करते हुए केंद्र सरकार को एक आग्रह पत्र लिखा है। भारत पेंशनभोगी समाज ने कम्यूटेशन हिस्से की बहाली 15 साल से घटाकर 11 साल करने की बड़ी मांग की है।

भारत पेन्शनभोगी समाज ने कहा है किे केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम 1981 के अनुसार वर्तमान में जो कम्यूटेशन फैक्टर का टेबल है वह पुराने मापदंडो और पुरानी पद्धतियों के आधार पर बनाई गई है। पिछले 10 सालों में ब्याज दर, मृत्यु दर और जीवन प्रत्याशा में बड़ा बदलाव हुआ है इसलिए कम्यूटेशन फैक्टर टेबल को संशोधित किए जाने की आवश्यकता है।

क्या है कम्यूटेशन फैक्टर टेबल

जब कर्मचारी रिटायर होते हैं तो वे अगर कम्यूटेशन कराते हैं तो कम्यूटेशन की गणना जिस टेबल के आधार पर की जाती है उस टेबल को कम्यूटेशन फैक्टर टेबल कहा जाता है।

उदाहरण के तौर पे मान लीजिए अगर कर्मचारी 60 साल में रिटायर होते है तो कम्यूटेशन फैक्टर टेबल से 61 साल का Age Value लिया जाता है। अगर कर्मचारी 58 साल में रिटायर होते है तो कम्यूटेशन फैक्टर टेबल से 59 साल का Age Value लिया जाता है। इसी के आधार पर कम्यूटेशन की गणना की जाती है, इसलिए कम्यूटेशन फैक्टर टेबल का महत्वपूर्ण रोल होता है।

कम्यूटेशन फैक्टर टेबल नीचे दिया गया है

Example:
अंतिम बेसिक पे = Rs. 80,000
बेसिक पेन्शन (50% of 80,000) = Rs. 40,000
Percentage of Commutation = 40%
कम्यूटेशन का हिस्सा (40% of 40,000) = Rs. 16,000
Age on Next Birthday after Retirement = 61 Years
Commutation Factor = 8.194
Commuted Value of Pension = Commuted Portion X Commutation Factor X 12
= 16000 X 8.194 X 12
= 15,73,248
Date of Retirement = 31/03/2021
Residuary (reduced) Pension = 40,000 – 16,000
= 24,000
Period of reduced Pension (15 Years) = 01/04/2021 to 31/03/2036
Restoration of Normal Pension = 01/04/2036
Note: Reduced Pension Rs. 24,000 will be paid for 15 years w.e.f.

कम्यूटेशन फैक्टर का है पुराना फॉर्मूला

भारत पेंशनभोगी समाज ने केंद्र सरकार से मांग की है किे कम्यूटेशन फैक्टर टेबल मे सुधार किया जाए, कम्यूटेशन फैक्टर टेबल पुराने डेटा पर आधारित है। अब समय आ चुका है की इसमें सुधार किया जाय।

पेन्शनधारको को होता है वित्तीय घाटा

भारत पेन्शनभोगी समाज ने कहा है किे कम्यूटेशन की बहाली की वर्तमान की अवधि 15 साल है जो कि अनुचित है, वास्तविक बहाली 11 साल से कम की अवधि में हो जानी चाहिए, 15 साल की अवधि में पेंशनधारकों से अत्यधिक वसूली कर ली जाती है जिससे उनमें वित्तीय तनाव पैदा होती है।

कम्यूटेशन फैक्टर टेबल में संशोधन करने की मांग

भारत पेन्शनभोगी समाज ने कहा है किे कम्यूटेशन फैक्टर टेबल को 2008 से संशोधित नही किया गया है, जिससे की पेन्शनधारको को काफी नुकसान हो जाता है। पिछले कुछ सालो से RBI रेपो दर, बाजार ब्याज दर, जीवन प्रत्याशा और मृत्यु दर में बदलाव के कारण कम्यूटेशन फैक्टर टेबल को हर 5 साल में संशोधन करने की आवश्यकता है।

कम्यूटेशन फैक्टर में विसंगतिया

कम्यूटेशन फैक्टर गणना में विसंगतियों के परिणामस्वरुप दिनांक 02.08. 2008 के बाद रिटायर होनेवाले पेंशनभोगियों को पहले रिटायर लोगों की तुलना में कम्यूटेशन राशि में 16.5% की कमी हो जाती है।

कम्यूटेशन की बहाली हो 11 साल

भारत पेन्शनभोगी समाज ने कहा है किे वर्तमान नीति के अनुसार कम्यूटेशन की बहाली 15 साल के बाद होती है जिससे कि पेंशनधारकों को काफी नुकसान होता है। पांचवे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार इसको घटाकर 11 साल करना चाहिए, इसलिए वित्त मंत्रालय इसके उपर विचार करे और तुरंत 11 साल के बाद कम्यूटेशन बहाल किया जाय।

इसको भी पढे: पेन्शनभोगी ध्यान दे! संराशीकृत मूल्य (Commutation Value Of Pension) के संबंध में पेन्शन विभाग ने जारी किया स्पष्टीकरण

इसको भी पढे: Commutation of Pension: पेंशन बेचना क्या है, जानिये इसके फायदे और नुकसान। पेन्शन बेचने के बाद पुरी पेन्शन कब तक मिलेगी?

भारत पेंशनभोगी समाज ने की मांग

भारत पेंशनभोगी समाज ने मांग की किे मृत्यु दर, RBI रेपो रेट, ब्याज दरों जैसे कारकों पर विचार करते हुए 2008 से प्रभावित कम्यूटेशन तालिकाओं का पुनर्निर्माण किया जाए इसके साथ ही कम्यूटेशन की बहाली 15 साल से घटाकर 11 साल किया जाए।

भारत पेंशनभोगी समाज ने कहा किे रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी जिन्होंने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया इसलिए उनके पेंशन प्रावधानों में निष्पक्षता और पर्याप्ततता सुनिश्चित करने के लिए यह सुधार आवश्यक है। इसलिए वित्त मंत्रालय तत्काल प्रभाव से इसको लागू करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 thoughts on “खुशखबरी, पेंशन से कम्यूटेशन हिस्से की बहाली होगी 11 साल पर और कम्यूटेशन फैक्टर का होगा फिर से निर्धारण”

  1. Sir. Ak joint Committee banani hogi. Sab pensioners say discuss kerkey., ak joint fund bana ker, facts key sath, ak PLI lagani hogi. Or by court is ko hasil kerna hoga.. Kayo ki sarkar koi bhi ho, employees ka kabhi bhala nahi soch sakti. Jo policy maker, beythty hey, un ki soch bhi, public virodhi hi hoti hai, jaysay Vo apni jeyb say dey rahey ho..

    Reply
    • बात बिल्कुल सही।सभी सरकारें कर्मचारियों पर गलत नियम आदेश बना कर थोपती हैं। चाहे किसी पार्टी की केन्द्र या राज्य सरकार हो?

      Reply
  2. Suprim Court mey PLI laganey key elavaa ko dusra rasta nahi hey… Govt koi bhi ho, employees virodhi hi hoti hai.. Joinent afferent hi koi faal la sakta hai..

    Reply
  3. Commutation portion of pension detection should be minimise up to the period of 10 years, keeping I vive the life graph and present day to day increasing expenditure.

    Reply
  4. I am happy to learn that that govt. of India is considering to reduce commutation period for pensioners from 15 to 11 years and in 12 year pensioner will get full pension. I retired on 29 th feb 2012 as principal scientist from i c a r New Delhi / cpri Shimla with ppo no icar- cpri / 438 c my basic pension was Rs34305 / and after 7 cpc basic pensio is Rs 88700 /- as and when approval done pl informe me . A line of reply will be appreciated and obliged thankyou

    Reply
  5. पैन्शन हर पांच पूर्ण होने पर रिवाइज होनी चाहिए। रिटायर होने के बाद पैन्शनर की ईलाज एवं रहन-सहन हेतु शारीरिक कमजोर पड़ने के कारण अटेंडेंट की आवश्यकतानुसार खर्चा वढ़ जाता है।जो घरेलू कार्य वह स्वयं करके पैसा बचा लेता था (जैसे घरेलू उपकरण ईत्यादि का अनुरक्षण)वह बाहरी मैकेनिक या मिस्त्री से करवाने के लिए मजवूर रहता है।

    Reply
  6. मै अपनी पेन्शन के सम्बन्ध मे माननीय मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश जी सै मिलना चाहता हू कृपया मुझे समय देने का कष्ट करे।
    योगेन्द्रसिह पुत्र महेंद्र सिंह
    गाव अल्लीपुर गिझौरी
    डा चन्द्रा बुलन्दशहर
    9910838436

    Reply
    • काम्पुटेशन 12 साल में पेंशन मे मिलाया जाता है तो बहुत अच्छी बात है, इसका परिणाम जल्दी लागू होना चाहिए इसे पेंशन भोगी को बहुत फायदा होगा,
      और पेंशन भोगी को बोनस भी हरसाल दिया जाय ऐसी हमारी मांग भी है, टि.ए.भी शुरू करना चाहिए क्युं कि पेंशन भोगी यातायात सुलभ होनेमे मदत मिलेगी, रेल मे,प्रादेशिक वाहन या बस मे भाडे मे राहत मिलनी चाहिये जो रेल मे पहले मिलती थी अभी नही मिलती, अस्पताल मे भी राहत मिलनी चाहिये ऐशी बहुत सारी कठीणाईया है जो बूजूर्ग आदमी को मिलना चाहिए धन्यवाद

      Reply
  7. Instead of getting harassment by senior citizen Govt shall do it automatically. Fixed Medical Allowance was revised from Rs 100 to 300, Rs 300 to 500 and Rs 500 to 1000 at regular intervals. But since more than 20 years it is not revised/increased.

    Reply
  8. जो पेंशनर्स शहरों से दूर दराज के एरिया के रहने वाले हैं जहां CGHS की सुविधा का लाभ उठाना सम्भव नहीं ऐसे पेंशनर्स चिकित्सा भत्ता रुपए 1000/-, प्रति महीने पा रहें हैं जो बहुत कम है और इस संबंध में कई लेटर भी सोशल मीडिया पर मिले हैं जिन चिकित्सा भत्ता 1000/- से 5000/-प्रति महीने करने का आदेश एक साल से ज्यादा समय से पारित होता दिखाई दे रहा है लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हो सका है मंहगाई बहुत ज्यादा है अच्छे डॉक्टर की जांच फीस 500/-रुपये से कम नहीं है फिर महीने के सिर्फ 1000/-रुपये ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। इसपर विचार होना चाहिए।

    Reply
  9. पेंशन और कम्यूटेड पेंशन दोनों ५ वरसों पर पुनर्विचार होना ही चाहिए।

    Reply
  10. बहुत कम सुविधा है । पेन्शन भी न के बराबर है ।मेडिकल तो माशाल्लाह ही समझो। लेबर क्लास बंदे को क्या ही पेन्शन। हिसाब लगा कर देख लोगे तो पता चलेगा ।जो भाव सोने का है उसके अनुसार पेन्शन जीरो है । example आपने फोन कनेक्शन लिया 3000 रूपए देकर बी एस नल का जो सरकारी है । और उस समय सोने का भाव भी 3000 रूपए प्रति 10 ग्राम था कुछ साल बाद आपने कनेक्शन बंद करवा दिया। बिल काटकर आपको 1600 रूपए मिले उस समय भाव था 25000 रूपए 10 ग्राम तो कुछ समझे नही समझे । आप 1600 रूपए में 5 ग्राम सोना नही खरीद सकते ।बस यही है भंयकर पोलसी। प्रणाम 🙏

    Reply
  11. सुखद सूचना,
    शीघ्र क्रियान्वयन की आशा के साथ,
    जय हिंद,
    वन्देमातरम,

    Reply
  12. बात बिल्कुल सही।सभी सरकारें कर्मचारियों पर गलत नियम आदेश बना कर थोपती हैं। चाहे किसी पार्टी की केन्द्र या राज्य सरकार हो?

    Reply
  13. Commutation if pension ke period ko tatkal 19 years mein karne ki a avashakta hai . UP sarkar dhayan de
    Aftab Ahmad khan
    RED UP Govt

    Reply

Leave a Comment