सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियो व पेंशनधारकों को दिया तोहफा। आ गई बड़ी खुशखबरी, Recovery of excess Payment पर सुप्रीम फैसला

कर्मचारी जब रिटायर होते हैं तो उनको पेंशन, ग्रेच्युटी, PF इत्यादि का फायदा दिया जाता है । आपको बता दूं कि रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को बहुत प्रकार के फॉर्म भरने पड़ते हैं उसी में से एक Undertaking देना पड़ता है, जिसमें बताना पड़ता है कि अगर उनको अधिक भुगतान (recovery of excess payment) हो गया है तो उसकी वसूली सरकार कर सकती है। कर्मचारी फॉर्म तो भर देते हैं लेकिन उनको अंदर की बातें पता नहीं रहती है कि कौन सा फॉर्म किस लिए भरा गया है. अंततः सरकार अधिक भुगतान की वसूली के लिए अंडरटेकिंग कर्मचारियों से भरवा लेती है।

क्या है पूरा मामला

अक्सर ऐसा देखा गया है कि सेवा के दौरान गलत फिक्सेशन की वजह से या किसी अन्य कारण से अगर अधिक भुगतान हो जाता है तो सरकार उसकी वसूली करती है। इसके लिए सरकार कर्मचारी से एक अंडरटेकिंग भरवाती है जिसमें बताना पड़ता है कि अगर अधिक भुगतान होता है तो उसकी वसूली सरकार कर सकती है। बहुत सारे कोर्ट केस देखे गए थे जिसमें कोर्ट का कहना था कि अगर कर्मचारियों की गलती है तो उसे केस में उसकी वसूली की जा सकती है लेकिन अगर विभाग या बैंक की गलती की वजह से अधिक भुगतान हो जाता है तो उसकी वसूली नहीं की जा सकती है।

कोर्ट ने पेंशनधारक के पक्ष में सुनाया फैसला

ऐसा एक केस देखा गया था जिसमें एक कर्मचारी को सेवा के दौरान गलत फिक्सेशन के कारण अधिक भुगतान हो रहा था और बाद में जब वह रिटायर होते हैं तो उनको वसूली के आदेश आ जाते हैं। ऐसे में कर्मचारी का कहना था कि इसमें मेरी क्या गलती। फिक्सेशन से लेकर पेमेंट देने तक विभाग ही सब कुछ करता है तो इसमें कर्मचारी क्या कर सकता है। उसके बाद कर्मचारी ने कोर्ट का रुख किया और कोर्ट ने कर्मचारी के पक्ष में फैसला सुनाया।

सुप्रीम कोर्ट मे सरकार ने दी दलील

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर सेवा के दौरान अधिक भुगतान हो जाता है तो रिटायरमेंट के बाद उसकी वसूली नहीं की जा सकती है। कर्मचारी की गलती नहीं है तो रिटायरमेंट के बाद उसकी वसूली नहीं करनी है। इसके जवाब में सरकार ने अंडरटेकिंग दिखाया कि कर्मचारियों ने अंडरटेकिंग दिया था इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा की अंडरटेकिंग कर्मचारी दबाव में दे देता है ताकि उनकी पेंशन और ग्रेच्युटी ना रुके। कोर्ट ने कहां की ऐसी अंडरटेकिंग की कोई मायने नहीं रहते। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की इस अपील को खारिज कर दिया और कर्मचारी से वसूली न करने का आदेश जारी किया।

ऐसे ढेरो मामले लंबित है

रिटायरमेंट के बाद अधिक भुगतान की वसूली के नोटिस पेंशनधारकों के पास आते रहते हैं। वकील ने बताया कि ऐसे ढेरो मामले कोर्ट में लंबित है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। RBI का स्पष्ट आदेश है कि अगर विभाग की गलती है तो, अगर वह गलती रिटायरमेंट होने के 5 साल पहले पकड़ में आ जाती है तो उसकी वसूली तुरंत कर देनी है लेकिन रिटायरमेंट के बाद अधिक भुगतान की वसूली नहीं करनी है।

रफीक मसीह के केस में क्या था फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने रफीक मसीह बनाम भारत संघ के मामले में पहले ही फैसला दे चुकी है कि पेंशनधारकों से अधिक भुगतान की वसूली नही की जा सकती, उसी को आधार बनाकर इस केस में भी सफलता मिली।

संबंधित खबरे:

खुशखबरी, गलत फिक्सेशन के कारण जारी पेंशन का भुगतान, बाद में रिकवरी नही किया जा सकता, कोर्ट का बड़ा फैसला

खुशखबरी, पूरी पेंशन पाने के लिए 15 साल की जरूरत नहीं, 12 साल के बाद ही मिलेगा 100% पेंशन, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का बडा फैसला!

23 thoughts on “सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियो व पेंशनधारकों को दिया तोहफा। आ गई बड़ी खुशखबरी, Recovery of excess Payment पर सुप्रीम फैसला”

    • जिन पेंशनधारी के रिटायर हुए 15 वर्ष पूरे हो गये हैं तथा कम्युटेशन धनराशि की रिकवरी हो गई है, नये आदेश के अनुसार 11 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य की गई रिकवर्ड धनराशि सरकार द्वारा पेंशनधारी के खाते में वापस की जायेगी? यदि नहीं तो क्यों?

      Reply
      • Yes, I also completed 15 years and upto June 24 my commuted pension recovered.In Hon Court agrees what about my excess recovery of commuted pension.

        Reply
    • रिटायरमेंट के बाद अधिक भुगतान की वसूली नहीं कर सकते

      Reply
  1. अगर बैंक की वजह से पेंशन एक्स्ट्रा आती है तो बैंक को अथॉरिटी है की रिकवरी करें बताने का कस्ट करें मेरी माता जी के साथ यही हुआ

    Reply
  2. Kya yeah order banks, LICs aur anya PSUs ke liye bhi lagu hote hai kya? Kya commutation of.pension ki recovery govt. 15 ki bjay 11 saal main karegi. Yani govt. Employees 11 saal baad full pension ka hakdar hoga? 5 percent ki badotri sarkar 65 varsh ki aayu puri Kar lene wale retired Employees ko dene ja raha hai?

    Reply
  3. I,693657 A,Retd. MWO Partha Chatterjee, retired from Indian Airforce on 30 Jun 23.
    Rs.2,98,000/-(approx.) have been recovered from my retirement benifit amount due overpayment of payment as shown in PPO.
    Please send me any judgement copy for my reference to move for legal justice.

    Reply
  4. मैं समझता हुं की कोर्ट एक ही साईट देखेगि! अगर pensioner खाली सरकारी कर्मचारी ही होते है ? प्रायव्हेट जॉब करणेवला जैसे की, coop bank,CR society,consumer dealers sty, etc jinki pay kam hai..usko kya labha degi hamari supreme court? Vahi log lakhome hai ? Us taraf दुर्लक्ष kyo ? 2500/- से 4000/* तक pension lene vala pensioner नहीं है!? अग ली जिंदगी ऐसी मेहेंगाई मे कैसे निपटायेग? आप सोचीये समझिये..

    Reply
  5. WAJEY RAHEY PENSIONER KO MUKADMA APNEY PAISEY SEY LADNA HOGA,KINTU RESPONDENT SARKAARI PAISEY SEY MUKADMA FACE KAREGI,KYA CASE KEY DAWARA SUCCESS MIL SAKTA HAI.
    SARKAR KO CHAHIEY KI JUDGEMENT KO SABHI ELLIGIBLE PENSIONER PER LAAGU KER INSAAF DEY.

    Reply
  6. क्या आप सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार तक मेरी बात पहुंचा सकते हैं कि मेरी पेंशन से भी बैंक ने अपनी गलती के कारण किए अधिक भुगतान की वसूली कर ली थी। अतः वह राशि मय ब्याज के मुझे बैंक से वापस दिलाई जाए ।

    Reply
  7. I have completed 15 yrs of my retirement on 29 Feb 2024, still I am not receiveing amount of commutation. This is all nonsense that Government is going to pay 1 percent every year & commuted amount after completion of 12 yrs.

    Reply
  8. In my case SBI didn’t pay my pension for 2 years after that from 2018 they had been recovering my pension monthly 4500/-still recovering my account number 10833328418 Darjeeling branch SBI my PPO no.240558207395.I am medically boarded out from Kadamtala Siliguri now they are showing volentery retirement.My ear damaged as I had to use headgear all the time in lightning and thundering in Kupwara boarder in emergency

    Reply
  9. Mai Airport authority of India se April 2016 me Retired ho gaya tha,vibhag ke Clark E/L Inchash ki amount me semeri 27000/-ki recovery yeh kah kar li thi ki aapko 2006 se jyada salary mil rahi thi vigilance department ne bhi koi karyvahi nahi ki pls.koi bataye kya krna chahiye,

    Reply
  10. Private company me service ki des ke vikas me yogdan diya unlogo ko 900 se 1000rs pension milta hai ye aj ke jamane me kaise gujara kar sake..un.logo ka bhi kuch socho

    Reply

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now