खुशखबरी, महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने दिया एरियर का तोहफा, एरियर की पाँचवी क़िस्त इसी महीने खाते में

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को शानदार तोहफा जारी कर दिया है, सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने के साथ एरियर की पांचवी क़िस्त इसी महीने खाते में जमा होनेवाली है इसके साथ औऱ भी खुशखबरी आ रही है तो चलिए सभी खबरों को विस्तार से जान लेते है।

MJPJAY का लाभ सभी नागरिकों को

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दे दिया है। अब राज्य की नई स्वास्थ्य बीमा योजना महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य अभियान (MJPJAY) सभी के लिए लागू करने का फैसला किया गया है। यह नई योजना 1 जुलाई से लागू होने जा रही है। नई स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी राज्यवासियों को अब डेढ़ लाख की जगह कुल पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।

अब तक इस योजना का फायदा केवल एक लाख सालाना आय वालो को ही मिलता था लेकिन 1 जुलाई से सबको इसका फायदा मिलेगा चाहे उनकी आमदनी कितनी भी हो।

नई योजना लागू होने से पहले बीमाधारकों को इसका लाभ लेने के लिए राशन कार्ड और एक लाख तक सालाना आय का प्रमाण पत्र देना होता था लेकिन अब सरकार ने इस बाध्यता को खत्म कर दिया है और सभी नागरिकों के लिए समान रूप से लागू कर दिया है। अब आमदनी की भी कोई सीमा नहीं रखी गई है। पहले इस योजना के तहत 1000 अस्पताल सूचिबद्ध थे लेकिन अब उसे बढ़ाकर 1900 हॉस्पिटल कर दिया गया है।

पेंशनभोगियों को तोहफा

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने बीमार, चलने फिरने में असमर्थ, बुजुर्ग व दिव्यांग पेंशनभोगियों और कुटुंब पेंशनभोगियों के लिए एक खास सुविधा का ऐलान किया है, राज्य सरकार ने 11 जून 2024 को एक आदेश जारी किया है जिसमे ऐसे नागरिकों को सुविधा दिया गया है कि वे अपनी पेंशन, बैंकिंग के कामो के लिए गार्डियन रख सकते है। ये गार्डियन पेंशनभोगी की ओर से काम करेंगे।

सेवानिवृत्ति उम्र में बढ़ोतरी

महाराष्ट्र सरकार कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को बढ़ाने का विचार कर रही है, विधानसभा का मानसून सत्र 27 जून से शुरू होने वाला है और इसमें शिंदे सरकार इसका आधिकारीक ऐलान कर सकती है। लंबे समय से कर्मचारी इसकी मांग कर रहे थे आखिरकार अब उनको खुशखबरी मिलने वाली है, उनकी रिटायरमेंट आयु 58 साल से बढ़ाकर 60 साल किया जाएगा।

अतिरिक्त पेंशन का फायदा

80 साल के ऊपर के जो पेंशनभोगी है उनको केंद्र के समान 20% अतिरिक्त पेंशन का फायदा दिया जाएगा। पहले ऐसे पेंशनभोगियों को केवल 10% का लाभ दिया जाता था लेकिन अब 20% का फायदा दिया जाएगा। 85 साल से 90 साल के बीच 30% का फायदा मिलेगा।

NPS कर्मचारियो को 50% पेंशन

नवंबर 2005 के बाद जो कर्मचारी भर्ती हुए है तो उनको रिटायमेंट के समय अंतिम बेसिक का 50% पेंशन दिया जाएगा।

पेंशनभोगियों को एरियर का तोहफा

सातवे वेतन का थकबाक़ी का पांचवा हफ्ता जून की पेंशन के साथ मिलेगा। कर्मचारियो और पेशधारकों को थकबाक़ी पांच समान किस्तो में मिलना तय हुआ था, ऐसे में विधानसभा चुनावों को देखते हुए शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जून की पेंशन  के साथ पांचवा हफ्ता जमा करने का ऐलान किया है, इसके लिए आदेश जारी हो चुका है।

आदेश की कॉपी डाउनलोड करे

Leave a Comment