Senior Citizen, पेन्शनधारको के लिए केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जारी किया जरूरी नंबर, दूर हो जाएगी आपकी सारी परेशानी!

केंद्र सरकार ने देशभर के बुजुर्गों, Senior Citizen व पेंशनधारकों के लिए खास सुविधा शुरू की गई है. अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप सिर्फ एक नंबर पर कॉल कर सकते हैं। देश में सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है। केंद्र सरकार ने इस नंबर के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है।

केंद्र सरकार ने Senior Citizen को दिया तोहफा

केंद्र सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि Senior Citizen के लिए पेंशन से जुड़ी समस्या, मेडिकल हेल्प की जरूरत है या उनका घर मे उत्पीड़न हो रहा है या फिर किसी कानूनी मुद्दों पर जानकारी चाहिए या किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो तो वह अब एल्डर लाइन नंबर पर टोल फ्री कॉल कर सकते हैं। यहां पर आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए देश की पहली हेल्पलाइन जारी

केंद्र सरकार ने कहा की बुजुर्ग अनुभव की खान है, उनको सामाजिक सुरक्षा के साथ भावनात्मक लगाव की जरूरत होती है। केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। ऐसे मे बुजूर्गो को डरने की जरूरत नही है। उनको चिंतित होने की जरूरत नही है। अगर उन्हे किसी भी प्रकार की सहायता चाहिये तो वे बिना चिंता के इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है। उनकी समस्या सुनी जाएगी और उसका निराकरण किया जाएगा।

क्यो जारी किया गया यह नंबर

आपको बता दें भारत सरकार ने देश का पहला ऑल इंडिया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया है। इसका नाम ‘एल्डर लाइन’ रखा गया है। बता दें कि इस हेल्पलाइन के जरिए वरिष्ठ नागरिक अब अपनी पेंशन से संबंधित जानकारी और कानूनी मामलों पर जानकारी ले सकेंगे। इसके साथ ही घर में होने वाले दुर्व्यवहार के मामलों में भी मदद ले सकेंगे। यह बेसहारा बुजुर्गों के लिए भी एक मदद का साधन बनेगा।

सभी तरह की परेशानी होगी दूर

इस हेल्पलाइन के जरिए सरकार का मकसद है कि वह सभी Senior Citizen की मदद कर सकें और उनके मन की चिंताएं दूर कर सके.। इसके साथ ही उनके जीवन से जुड़ी हर छोटी-मोटी परेशानी का भी हल हो सके। आपको बता दें टाटा ट्रस्ट की ओर से सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई थी।

2050 तक 20 फीसदी होगी बुजुर्गों की आबादी

देश में  2050 तक बुजुर्गों की आबादी 20 फीसदी तक हो जाएगी। इस आयु वर्ग के लोगों में कई तरह की परेशानियां देखी गई है. इसमें शारीरिक परेशानी से लेकर मानसिक, भावनात्मक और कानूनी परेशानियां शामिल है. इस हेल्पलाइन के जरिए सीनियर सिटीजन को बेहतर मदद देने का लक्ष्य रखा गया है। नीती आयोग की रिपोर्ट मे खुलासा हुवा है की 2050 तक बुजूर्गो की संख्या 50 फिसदी तक पहुंच जाएगी ऐसे मे उनकी सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर है। इसके लिये नियोजन की जरूरत है।

बुजूर्गो की सामाजिक सुरक्षा राष्ट्र का कर्तव्य

सुप्रीम कोर्ट भी अपने फैसले मे कह चुकी है की बुजुर्ग, Senior Citizen को भावनात्मक लगाव के साथ मानसिक लगाव की जरूरत होती है। बुजुर्ग अपने परिवार, बच्चे के साथ सुरक्षित महसुस करते है लेकिन आज की एकल परिवार की व्यवस्था के कारण बच्चे अपने माता पिता की देखभाल नही कर पाते है इसलिए सरकार की जिम्मेदारी बनती है की उनका शोषण ना हो, सामाजिक सुरक्षा हर राष्ट्र का पहला कर्तव्य होना चाहिये।

18 thoughts on “Senior Citizen, पेन्शनधारको के लिए केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जारी किया जरूरी नंबर, दूर हो जाएगी आपकी सारी परेशानी!”

  1. सर नमस्कार, में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से November 2015 में सेवानिवृत हुआ हूं,मुझे अभी मासिक पेंशन रुपए 1941 मिल रहे है,क्या मुझे भी बढ़ी हुई पेंशन मिलेंगी, मेरी टोटल पेनशेबल सर्विस २७ वर्ष है, सेवा निवृत्त के समय मेरी टोटल तनख्वाह 37000/रुपए मासिक थी,कृपया इस बारे में मुझे जानकारी देवे,बढ़ी हुई पेंशन मुझे भी मिले इसके लिए मुझे क्या करना होगा, धन्यवाद

    Reply
    • Ye sabhi schemes sirf govt services say retire hue employees ke liye hoti hai, private sector ke liye kuch nahi hota, aapki salary kuch bhi rahi ho, calculation 15000 per hi hoga, isiliye private sector ka pension bahut kam hain. Sarkar aur epfo ne private sector ke liye haath khade ker diye hain ki kuch nahi ho sakta.

      Reply
    • हा जनाब, अवश्य! अब आपको अगस्त २०२५ से बढ़ी हुई पेंशन मिलगी। ऐसा हमारा मानना है। आपका दिन शुभ हो।

      Reply
  2. विकलांग हूं 14564हेल्पलाइन में मुझे भी कोई काम का है क्या जी

    Reply
  3. सरकार ने EPS95 के अन्तर्गत कम से कम ₹1000 कि पेन्शन दे रहे है । क्या वरिष्ठ नागरिक पति तथा पत्नी के जीवनयापन के लिए काफ़ी है ? सरकार इस को क्यो नही बढाती है ?

    Reply
  4. मै मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर मे रहता हु और मुजे Senior citizen card बनवाना है ताकी हम वरिष्ठ नागरिक सरकारी सेवाओ का लाभ उठा सके । कृप्या मध्य प्रदेश मे (इन्दौर शहर) मे कहा बनाए जाते है । नगर-निगम इन्दौर एवं आनलाइन मे हमने तलाश करी थी परन्तु कार्ड यहा नही बनाए जाते । कृप्या अपना मार्ग दर्शन दे ।

    Reply
  5. Really satisfactory & useful to jan gan man all over 😊😊

    ELDER LINE categories 👍.. PURE project comforts govt… servings

    Reply
  6. My date of birth is wrong shown In epfo record, 6 years less shown than actual birth date as per my School Leaving Certificate. Before my last employment I.e. Rotex manufacturers gujarat pvt Ltd. I worked for two months and having a PF number shown correct date of birth

    Reply
  7. I am retired from Army on 30 Jun 2008.Portion of pension commutted at the time of retirement not resorted after completion of 15 years from date of retirement by Sparsh PCDA.

    Reply
  8. मै 77 वर्षीय नागरिक हूँ ,शाहदरा दिल्ली मे बने हमारे दो भवन 29.09.2019 को गिरा दिए गये पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी,पर व्यर्थ !कोविड काल में हमारी सम्पत्ति पर अनाधिकृत निर्माण शुरु हुआ!फिर लिखित शिकायत पुलिस को दी गयी, पर व्यर्थ !अब किसी ने हमारी सम्पत्ति को गिरवी रख 25 लाख का लोन लिया है, लोन देने वाली कम्पनी हिन्दूजा हाऊसिंग फाईनेन्स,विवरण नहीं दे रही !पुलिस स्टेशन ,वेलकम कालोनी, दिल्ली-110032 ने मेरी शिकयतों के आधाल पर 17.08.2023 को FIR No.692/17.08.2023 रजिस्टर की है परन्तु दोषियों का ज्ञान हने के बाद कोई कार्यवाही नहीं जब कि शिकयते,पुलिस विभाग के उच्चतम अधिकारी वृन्द तक दी जा चुकी हैं!लगता है प्रशासन नाम की कोई ईकाई नहीं है !

    Reply
  9. Namskar shriman ji congrese party ne jo bada kiya tha ki 18 years old to 80 years Tak ki ladies ko 1500rs har month degi but meri mother ke to from hi jama nahi kiye hamare walfear office walo ne or kaha ki apke pati ko old man ki pension milti hai apko nahi lag sakti hai 1500rs pension or ham parivar mai koyee sarkari geir sarkari naukari nahi hai hai or berojgar or bahut gareeb parivar se hai or meri mata ji ko 30 years se asthma ki bimari hai or father bhi bimaar rehte or Mai bhi or chhota bhai bhai bhi or behen badi hai uski shadi ho gayi hai or uski shadi Mai bhi koyee help nahi ki hamare gramin punchayat walo ne please help we sir.thanks full

    Reply
  10. Dear sir
    I am a EPS95 Pensiner. Retired in 2020 April now I received a demand letter of Rs 12 laks but neither my higer pension amount PM nor Arear amount which will retured to me &also not mention the date of implications. Please help in the matter.

    Reply
  11. 14567 नंबर पर कॉल लगती ही नहीं है कहा करें कंप्लेंट

    Reply
  12. On Toll Free number the message is coming Number closed due non payment of dues at 1610 hrs on 14th June 2024.
    Please check.
    Thanks

    Reply
  13. On Toll Free number the message is coming Number closed due non payment of dues at 1610 hrs on 14th June 2024.
    Please check.
    Thanks
    Correction Time 1810 hrs on 14th June 2024

    Reply
  14. I took my epfo pension when I completed 50 years and I got reduced pension which is 779 rupees till today I am getting same amount I have completed 65 years that is after 15 years also there is no increase in my pension.Can I know will my pension amount increase or not

    Reply

Leave a Comment

        
                     WhatsApp Group                                Join Now              
    
                     Telegram Group                                Join Now              
    
                     Instagram Group                                Join Now