खुशखबरी, सिनियर सिटीजन (Senior Citizen) व पेंशनभोगियो को बजट से मिले 5 बड़े तोहफे, वित्त मंत्री से बड़ा ऐलान

केंद्रिय बजट कल 23 जुलाई को केंद्र सरकार की तरफ से पेश किया जाएगा, ऐसे में बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमे सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) और पेंशनभोगियों के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई और इन 5 मुद्दे के ऊपर सहमति बनी, ऐसे मे पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल मे बजट के दौरान पेंशनभोगियों की 5 बड़ी मांगे पुरी होनेवाली है, तो चलिए जान लेते है किन मांगो के उपर सहमति बनी।

5 लाख रुपये तक मिलेगा बीमा कवर

आपको बता दूं कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जाने से पहले अपने घोषणा पत्र में आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम का दायरा बढ़ाने का वादा किया था, अब इस योजना में 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन, पेंशनभोगियों को शामिल किया जाएगा। इनको 5 लाख रुपये राशि तक का बीमा कवर दिया जाएगा, जो भविष्य में बढ़कर 10 लाख रुपये होनेवाला है। 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को इसमे शामिल होने के लिए कोई भी बाध्यता नहीं होगी, उनकी आय भी नहीं देखी जाएगी। 23 जुलाई को बजट पेश होनेवाला है और इसमें इसका ऐलान होने वाला है।

10 लाख रुपये आय तक नही देना होगा टैक्स

इस बजट में पेंशनधारकों और सीनियर सिटीजन को दूसरी बड़ी खुशखबरी या यूं कहें तो राहत मिलने वाली है टैक्स को लेकर। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी सीनियर सिटीजन और पेंशनभोगियों के लिए इनकम टैक्स की पुरानी और नई रिजीम में छूट की लिमिट 3 लाख रुपये है, वहीं पर सुपर सीनियर सिटीजन के लिए छूट की लिमिट 5 लाख है, अगर आपकी वार्षिक आय इससे ज्यादा है तो आपकी पेंशन से टैक्स वसूला जाता है और ITR फाइल करना भी जरूरी होता है लेकिन अब सरकार इस लिमिट को बढ़ाने जा रही है और 10 लाख रुपए करने जा रही है।

एक जानकार ने बताया है कि अगर सरकार सीनियर सिटीजन और पेंशनभोगियों के लिए लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर देती है तो उन्हें काफी राहत मिलेगी। उन्हें 10 लाख रुपए वार्षिक आय तक कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

हेल्थ पॉलिसी पर 1 लाख का फायदा

वहीं पर तीसरी खुशखबरी मिलने वाली है हेल्थ पॉलिसी प्रीमियम पर डिडक्शन बढ़ाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कोविड महामारी के बाद हेल्थ पॉलिसी की मांग काफी बढ़ गई थी, ऐसे में बीमा कंपनियों ने इसके प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी थी। इसका सबसे ज्यादा असर सीनियर सिटीजन और पेंशनभोगियों को हुआ। ऐसे में सरकार इनको राहत देते हुए इस बजट में हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ा सकती है।

आमजनों के लिए 25 हजार रुपए तक हेल्थ पॉलिसी के ऊपर इनकम टैक्स में छूट दी जाती है लेकिन सीनियर सिटीजन और पेंशनधारकों के लिए 50 हजार रुपये तक की छूट मिलती है अब जो बढ़कर एक लाख रुपये होने वाली है।

रेलवे किराये में छूट लागू

सीनियर सिटीजन और पेंशनधारकों को चौथी बड़ी राहत मिलने वाली है रेलवे किराए में छूट को लेकर। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कोरोना के पहले सीनियर सिटीजन और पेंशनधारकों को रेलवे किराए में 50% की छूट दी जाती थी जिसको बंद कर दिया गया था लेकिन अब सरकार पेंशनधारकों और सीनियर सिटीजन को राहत देते हुए इस सिस्टम को फिर से बहाल कर सकती है और बजट में इसका ऐलान कर सकती है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को बनाया जाएगा आकर्षक

सीनियर सिटीजन और पेंशनधारकों को पांचवी बड़ी राहत मिलने वाली है ब्याज को लेकर। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में ब्याज की दर 8.2% है। अगर आपने इसमें अपना खाता खुलवाया है तो आपको 8.2% के हिसाब से ब्याज मिलता है लेकिन सरकार इसको और आकर्षक बनाने जा रही है ताकि पेंशनभोगी व सीनियर सिटीजन इसमें ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सके इसलिए अब इस स्कीम में ब्याज बढ़कर मिलनेवाली है जिससे अब सीनियर सिटीजन और पेंशनधारकों को ज्यादा पैसा मिलेगा।

FMA और 18 महीने के एरियर पर होगा ऐलान

पेन्शनभोगिेयो को ना तो इंक्रीमेंट मिलता है ना हीं बोनस का फायदा मिलता है ऐसे मे अब उनको 18 महीने का एरियर का फायदा दिया जाएगा, इसकी मांग बहुत लंबे समय से की जा रही थी कि जिस प्रकार से केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस और साल में एक बार इंक्रीमेंट का फायदा मिलता है तो उस प्रकार की व्यवस्था पेंशनभोगीयो के लिए किया जाए लेकिन वर्तमान मे यह लागू नहीं हो पाई ऐसे में पेन्शनभोगीयो को 18 महीने का एरियर का पैसा मिलेगा, इसके साथ ही फिक्स मेडिकल अलाउंस ₹1000 से बढ़कर ₹3000 की घोषणा केंद्र सरकार बजट में कर सकती है।

NPS से रिटायर कर्मियों को मिलेगा तोहफा

एनपीएस के तहत जो कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं तो उनको उनकी अंतिम बेसिक वेतन का 50% पेंशन के रूप में दिया जाएगा बजट में इसका ऐलान होने वाला है इसके साथ ही साथ महंगाई भत्ते का भी भुगतान किया जाएगा

यह भी पढे:

सिनियर सिटीज़न व पेंशनधारकों को शानदार तोहफा…सीधे 10 लाख का फायदा, पीएम मोदी ने किया ऐलान

खुशखबरी, सिनियर सिटीजन/पेन्शनधारको को शानदार तोहफा, एक साथ मिले कई बडे तोहफे, सभी पेन्शनभोगी ध्यान दे

Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) 2024: सीनियर सिटीजन व पेंशनधारकों को शानदार तोहफा, खाते में आयेंगे एकमुश्त 2 लाख 10 हजार रुपये!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

62 thoughts on “खुशखबरी, सिनियर सिटीजन (Senior Citizen) व पेंशनभोगियो को बजट से मिले 5 बड़े तोहफे, वित्त मंत्री से बड़ा ऐलान”

    • अगर केंद्र सरकार अपने बजट में ऐसा करती है तो EPF 95 PENSIONERS को कोई फायदा नहीं होगा जिन की कोई आमदन नहीं है और पैंशन भी 500 से 2000 रुपये तक है बिना मैडिकल। गरीब सेवानिवृत्त बुज़ुर्गों को इस बजट से कोई लाभ नहीं होगा। सरकार को गरीब बुज़ुर्गों की तरफ ध्यान देना चाहिए। जयहिंद – जय भारत

      Reply
    • काय आकर्षक योजना आहे मायबाप सरकारची!!!!
      “चटणी भाकर मिळत नसेल तर शिरापुरी खा”
      असच सांगायचय वाटते अर्थमंत्री महोदया मॅडमना!
      ज्यांना पेंशनच आहे रू1000ते 3000 म्हने यांना रू 1000000/-पर्यंत आयकरात सुट!अहो मॅडम ज्यांना उत्पन्न आणि उत्पन्नाच साधन अन् वयच नाही त्यांना ह्या सुट देउन काय सिद्ध करू ईच्छीता?
      आम्हा वयोवृद्धांची जी पोटतिकीची मागणी आहे त्याच्याकडे थोड लक्ष दिलं तर बरं होईल!!🙏

      Reply
  1. सरकार हमारी है, हर वादे की गारंटी है।
    जय श्रीराम जय हिंद

    Reply
    • काय आकर्षक योजना आहे मायबाप सरकारची!!!!
      “चटणी भाकर मिळत नसेल तर शिरापुरी खा”
      असच सांगायचय वाटते अर्थमंत्री महोदया मॅडमना!
      ज्यांना पेंशनच आहे रू1000ते 3000 म्हने यांना रू 1000000/-पर्यंत आयकरात सुट!अहो मॅडम ज्यांना उत्पन्न आणि उत्पन्नाच साधन अन् वयच नाही त्यांना ह्या सुट देउन काय सिद्ध करू ईच्छीता?
      आम्हा वयोवृद्धांची जी पोटतिकीची मागणी आहे त्याच्याकडे थोड लक्ष दिलं तर बरं होईल!!🙏

      Reply
  2. पेंशन पर आश्रित रहनेवाले वरिष्ठ नागरिक हर साल उम्मीद लगाए रहते हैं कि सरकार इनकी तरफ देखें।लेकिन निराशा ही मिलती है।अब जबतक इन राहतों को लागू नही किया जाता है तबतक खुश होने का भ्रम नही पालना चाहिए
    जबतक यह सरकार इन घोषणाओं को लागू नही कर देती।

    Reply
    • सीनियर सिटीजन और पेंशनर दोनों को स्टेट रोडवेज बस के किराये में भी छूट मिलनी चाहिए

      Reply
      • 2014desijensuprim courtfevorvof pensioners butproblems not solve central government very difficult pensioners life pl give more mension our life gone soomdh

        Reply
    • These are only speculations. The BJP government has not considered the demands of senior citizens in 9 budgets. But this time they are working under pressure to met the demands of coalition partners. Hopes, that they will consider the demands of Sr. Citizens sympathetically.

      Reply
  3. Sir I am getting only Rs.883 as monthly pension which is very less. I request you to pls. increase this amount. I hope central govt. will hear to my problem.

    Thanks and hoping to hear from you soon.
    S.N.Choubey
    Jamshedpur Jharkhand

    Reply
    • Senior citizen discount for railways is very long pending which had stopped before pandemic is very appreciable thnks to BJP govt.

      Reply
    • वोटिंग के वक्त मोदी जी को भुलाय दिए थे।

      Reply
  4. Private company retirement person ka kuch kijiye. Pension rs 10000/ hona chahiye monthly. Ayushman card hona chahiye. Mangai bat jada hai. Kuch to sochiye. Modi sir.

    Reply
  5. Modi ji delhi me lage contact karmchaariyon bi sarkari karmchaariyon ki tarah anya suvidha mile taki contact karmchaari bi apne parivaar ka palan poshan kar sake

    Reply
    • सही बात है। परन्तु चुनाव के वक्त मोदी जी को भुलाय बैठे थे……

      Reply
      • Jab modi ji 9 sal se pensioners and senior citizen ko bhulaye bethe h.toh election me to unhe bhi bhulana thik h.

        Reply
  6. ईपीएफओ 95 स्कीम के पेंशनरों के लिए इस बजट में विशेष उपहार बाबाजी का कमंडल दिया जाने पर विचार किया जा सकता है। बाकी तो आप समझदार हो।

    Reply
  7. सरकार जब तक p f, पैन्शन कम से कम 7500 नहीं करती है तब तक मैं इस सरकार को मध्यमवर्ग हितकारी नहीं मानता।
    व प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को जिनका pf account है आयुष्मान का लाभ मिलना चाहिए।

    Reply
    • आयुष्मान योजना का लाभ तो अन्य समुदाय के लोग ही उठा रहे हैं।हम और आप सिर्फ टैक्स देते हैं ।

      Reply
    • Modi jee ke iss term me bahut ummid hai .Pension amount minimum Rs7500 hona chahiye.Rs 1000 ya Rs 800 me survive karna nhi ho sakta hai

      Reply
  8. Bihar mein 60 varsh se umra Wale varishth nagrikon Ko ka pension kam se kam ₹2000 per mah kiya jaaye filhal mein abhi Matra ₹400 milta hai jo ki kuchh bhi nahin hai Anya jagah jyada milta hai Lekin Bihar nahin sabse kam milta hai isliye isko badhakar minimum ₹2000 kiya jaaye

    Reply
  9. Super senior citizens who are hardly 00.1 percent of the total income tax payers be excluded from the ambit of I.T. rules. They be totally exempted from tax liability and filing returns

    Reply
  10. Welcome for central governments.I am senior citizens..and depends on 60 years pensiomnrs scheme.

    Reply
  11. There must be a single window grievances redressal system, neither the employer, nor the law enforcing authorities listen to the complaints of injustice against a Sr Citizen.
    Dr Rajendra Prasad

    Reply
  12. 1-Senior citizen Limit it should be increased.
    2-A person who retired from job whether govt or private there pension should be that much that they spent they life in healthly otherwise they do job
    That should be also considered.
    3-limit for middle class should be kept in mind so that they can give care to ghere family.

    ABOVE POINT TO BE CONSIDERED IN BUDGET
    THAT IS GENERAL REQUIREMENTS.

    Reply
  13. केंद्र सरकार के पेंशनरों को क्रमशः ६५,७० ,७५ वर्ष की आयु पूर्ण करने पर कर्मश: ५,१०,१५% पेंशन वर्दी करने की घोषणा बजट सत्र में की जाना चाहिए शामिल किया जाना चाहिए राज्य सभा की स्टैंडिंग कमेटी द्वारा राज्य सभा में प्रस्ताव पूर्व में ही पास किया जा चुका है ।
    राजस्थान सरकार द्वारा पेंशनरों को प्रति वर्ष १% पेंशन वर्द्धी के आदेश जारी किए जा चुके हैं

    Reply
  14. Koi bhi Sarkar Dhyan nahin deti kyunki ham Garib aadami hai kachhari mein ID lekar jaate Hain to kahate Hain Ki CSP center jao CSC center jaate Hain to kahate Hain kachhari mein jao koi sunvaee nahin hai yaar ham chakkar kat kat ke hamara Bura HAL Ho Gaya hamara is Sarkar se Vishwas khatm ho gaya hai

    Reply
  15. Delhi me lage contact karmchaari jo 10 15 shalo se department me kam kare he kai pado pe na he une koi shuvidh milte nahi koi income ye contact karmchaari sarkari karmchaari se jad kam karte he or ine fir bi koi shuvidh nahi milte he ine bi saman kam saman vetan diya jaye ye contact karmchaari apni puri jindki department me de de Or ine koi saman kam saman vetna nahi milt ta ine bi saman kam saman vetan diya jaye taki ye contact karmchaari bi apne parivaar ka palan poshan kar sake

    Reply
  16. Nice decesion. But what about the earlier proposal for Pensioners attaining at the age of 65 yrs 5pc, 70yrs 10pc, 75 yrs 15pc and 80yrs 20pc of basic pension tobe hiked. And also revision of Fitment factor there on.

    Reply
  17. Central Govt pensioners या senior citizens को income tax में maximum amount का छूट मिलना चाहिए या Income tax नहीं लगना चाहिए । क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ बिमारी भी बढ़ती है। बिमारी का इलाज कराने में डाक्टर फ़ीस, अस्पताल चार्ज एवं महंगी दवाएं में खर्च ज्यादा होता है । भरण-पोषण से सम्बंधित सभी चीजें महंगी हो गई है।शरीर से लाचार होने पर अपने कहीं जाने केलिए किराया भी खुद देना पड़ता है क्योंकि अपने लोग से भी सहयोग लेना मुश्किल होता है कारण सभी अपने काम में व्यस्त होते हैं । केन्द्रीय सरकार से राहत मिलने की उम्मीद लगाए हुए लोगों पर ध्यान देना चाहिए। जय भारत , जय हिन्द।

    Reply
  18. Pensioners of State Government of Odisha are not getting FMA as Central Government pensioner enjoying this allowance. Since BJP Government is Administering in Odisha, Central Government should make a direction to implement.

    Reply
  19. What is the age now for being a sr.citizen,whether 60 or 70 yrs. as everywhere facility for sr.citizen in respect of age are specified as 70 yrs.
    Please restore the old benefits and schemes as the same were given earlier.This would be too much.

    Retired Sr.citizen should not compelled to apply for any of the so called benefits.This should be made automatically as it was earlier system.Nothing new else
    Also define the age for attaining sr.citizen prior to give as sought benefits to reduce the confusion.

    Reply
  20. पेंशनर्स के लिए 18 महीने का एरियर सपना है। मोदी है तो मुश्किल है। उद्योग पतियों की सरकार है।

    Reply
  21. Shri maan central govt 18 month ka DA koi tohfa nahi hai yeh to hamara he hai. Nahi mila to modi hai to eisa he mumkin hai sukariya modi sarkar jai bhart jai hind.

    Reply
  22. मै एक प्राइवेट कम्पनी मे कार्यरत था। सेवानिवृत्त होने के बाद मुझे पेन्शन के रूप मे प्रति माह केवल 1537रूपये मिलता है,जो कि बहुत कम है।अतः मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि पेंशन की राशि को न्युनतम 10000₹ कर दिया जाए जिससे एक बुजुर्ग दम्पती का जीवन यापन हो सके।धन्यवाद 🙏🏻🙏

    Reply
  23. What about Air India retired employees. We are neither getting pension nor medical facilities as available to other govt employees inspite of assurance given by the govt at the time of privatisation.

    Reply
  24. Mai private company me kam karta tha. Age 73yrs par mujhe 1114/- pension milta. Yeah jaeg hai kya? Abhi kamse kam 10000/- hona chahiye. Sarkar ko es par dhayan dena chahiye.

    Reply
  25. Sarkar ko kam se kam 5 saal me pension ko rivision karna chahiye kiunki medical ka kharcha aur mahangai ka mar jhelna padta hai. Asha karte hain Modiji is bay par dhyan denge aur income tax se chhutkaara denge.

    Reply
  26. Jab Tak private job wale ek jut hokar BJP ko buri tarah se batayenge nahi tab Tak eps 95 ka kuchh nahi ho sakta hai

    Reply

Leave a Comment