Budget 2024: आज देश का केंद्रीय बजट पेश किया गया, इस बजट से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बहुत सारी आशाएं थी, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग का गठन, 18 महीने के एरियर जैसी कुछ मांगे थी जो कि इस बजट में पूरी होनी थी, ऐसे में इस बजट में कर्मचारियो और पेंशनभोगियों को क्या-क्या मिला है चलिए जान लेते हैं।
रक्षा पेंशन बजट 1.41 लाख करोड़ रुपये बढ़ाया गया
वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में रक्षा मंत्रालय को 6,21,940.85 करोड़ रुपये (लगभग 75 बिलियन यूएस डॉलर) आवंटित किए गए हैं, जो सभी मंत्रालयों में सर्वाधिक है। रक्षा पेंशन के लिए कुल बजटीय आवंटन 1,41,205 करोड़ रुपये है, जो 2023-24 के दौरान किए गए आवंटन से 2.17 प्रतिशत ज्यादा है। ये पेंशन प्रशासन प्रणाली (रक्षा) या ‘स्पर्श’ और अन्य पेंशन वितरण प्राधिकरणों के जरिए लगभग 32 लाख पेंशनभोगियों की मासिक पेंशन पर खर्च किया जाएगा।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण वर्ष के बजट को उत्कृष्ट और शानदार बताया है, जो समृद्ध और आत्मनिर्भर ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ने में हमारी मदद करेगा। X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास के विज़न से प्रेरित होकर, ये बजट देश के आर्थिक बदलाव को गति देगा। उन्होंने कहा कि ये 2027 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में काफी मददगार साबित होगा।
पूर्व-सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधावो का लाभ
सरकार भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) के लिए बढ़ाए गए आवंटन के माध्यम से पूर्व-सैनिकों और उनके आश्रितों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। सरकार भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) के लिए बढ़ाए गए आवंटन के माध्यम से पूर्व-सैनिकों और उनके आश्रितों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। वित्त वर्ष 2024-25 के नियमित बजट में ईसीएचएस को 6,968 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष के आवंटन से 28 प्रतिशत ज्यादा है।
स्टैंडर्ड डिडक्सन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये किया गया
केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में ‘केन्द्रीय बजट 2024-25’ पेश करते हुए नई कर व्यवस्था का चयन करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कर राहत देने के लिए कई आकर्षक लाभों की घोषणा की। वित्त मंत्री ने वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्सन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया। इसके अलावा, नई कर व्यवस्था के तहत पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन में छूट की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया। इससे लगभग 4 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी।
श्रीमती सीतारमण ने नई कर व्यवस्था में टैक्स दर संरचना को निम्नानुसार संशोधित करने का प्रस्ताव दिया।
कुल आय | टैक्स दर |
0-3 लाख रुपए | शून्य |
3-7 लाख रुपए | 5 प्रतिशत |
7-10 लाख रुपए | 10 प्रतिशत |
10-12 लाख रुपए | 15 प्रतिशत |
12-15 लाख रुपए | 20 प्रतिशत |
15 लाख रुपए से अधिक | 30 प्रतिशत |
सरकार का कहना है कि इन संशोधनों के परिणामस्वरूप, नई कर व्यवस्था के तहत एक वेतनभोगी कर्मचारी को आयकर में 17,500 रुपये तक की बचत होगी।
18 महीने के एरियर, पुरानी पेंशन बहाली, आठवे पे कमीशन
वहीं पर इस बजट में 18 महीने के एरियर, पुरानी पेंशन की बहाली इसके साथ ही आठवे पे कमीशन को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया। इस बजट से कर्मचारियो को काफी झटका लगा है, उनको उम्मीद थी कि इस बजट से उनको राहत मिलेगी, उनकी मांगे पूरी की जाएगी लेकिन इस बजट में केवल लॉलीपॉप कर्मचारियों और पेंशनभोगिेयो को दिया गया है।
पेंशनभोगियों/वरिष्ठ नागरिकों को नहीं मिली राहत
वहीं पर इस बजट मे पेंशनभोगियों के ऊपर भी विचार नहीं किया गया, पेंशनभोगियों को उम्मीद थी कि उनके लिए रेलवे किराये मे छुट फिर से बहाल की जाएगी लेकिन सीनियर सिटीजन, पेन्शनभोगिेयो की इस मांग के ऊपर विचार नहीं किया गया।
यह भी पढे:
पुरानी पेंशन योजना पर लोकसभा से आयी बड़ी खबर, बजट के पहले और बजट में वित्त मंत्री से ऐलान
8th Pay Commision: आठवे वेतन आयोग पर लोकसभा से आयी बड़ी खबर, वित्त मंत्री ने किया ऐलान
Bahut dukhad Budget hai army me jiske pati mar gaye ho beta dibyang ho to family pension 13-14hazar me kaise gujara hoga bahut hi ghatiya khel khel gaya hai bjp sarkar ke dawara ex army pensioners ke liye
This abudget is against the Government servants and Pensioners. Modi Sarkar neglected to pay the legitimate dues i.e. 18 months arrear DA and DR, revision of Fitment factor and OPS and constitution of 8th CPC which will due from 1.1.26. Out of above one is not considered. The old pensioners eagerly waiting for arrear DR in their old ages. They have harrashed mainly old pensioners. On the other hand declared many yojnas to attract voters.
So it is very painful to old age Pensioners who are suffering a lot due to acute financial problem to purchase medecine etc. and the Politicians who are in power elected by them are enjoying. It is very bad and sad also.
The budget is extremely disappointing for government employees and pensioners. There has been no significant change in the tax slabs for many years, only reversals have been done. Government employees have to pay huge amounts of tax every year, almost one to two months of salary is lost while the work is done for 12 months. The money earned as DA, which was stopped during the Corona period, has not been given even after 3 years, which is extremely regrettable. Non-restoration of old pension creates a very worrying situation for old age. Overall, the budget that has been coming in the past also during the tenure of this government and even now has been extremely disappointing for the government employees and pensioners.
Nothing but else . baba ji ka jhunjhuna .karmchariyo ko sirf OPS chahiye .ya sansad ,vidhayko aur mantryo ka VOPSband karo .
Sorry to comment that budget 2024-25 not considered 18 months due arrear inspite of Hr. Supreme Court comment. No enhanced pension at the age of 65,70,75 was considered. In spite of court order pensioners not allowed enhanced pension at entrance of 80 years of age . No concession on train travelling to pensioner is panic.
Pura bydget mein jhun jhuna diya no relief for pensioners . Budget is chunavi stunt
It is irony that you ( parliamentarians) are getting 4,4 pensions and assuring the general public n employees that NPS IS good. The government is trying of befooling. How it is possible that 1 things is beneficial for 1 sect and harmful for other. It is unacceptable.We belongs to One nation here should be one pension.#OPS
This center and state govt befooling pensioners in the next election will be we are all against modi
मध्य प्रदेश 1998 शिक्षा कर्मी बिना पेंशन के रिटायर हो रहे हैं सर।
1998 शिक्षा कर्मी को भी उनका हक मिलना चाहिए।#OPS सीता राम
Is there any additional relief for senior citizens ?
As it was up to 300000 tax free for senior citizen.
अब ये सरकार पेंशनर के लिए कुछ नहीं किया ।अब की वोट नहीं मिलेगा ।बताओ 18 month DA पर कुछ नहीं किया । सौरी मोदी जी
Disappointed budget.It seems anti CC Employees and pensioners. All pensioners were in hope Govt will revised pension as per age criteria like 65,70,75 with hoping announcement of 18 months DA. All vanished. Employees those given their golden age to Govt, but after retirement they are treated as a burden.
Yeh govt. Khud chale jayege.
We were never hopeful from this FM who herself think very big economist. No relief to regular employee nor to pensioner except slight khurchan ( Tammany of boiled milk)
सरकारी के पेंशन मिलने वालों का तो फिर भी ठीक है और जो प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं उनके पेंशन का क्या होगा कोई सोच रहे हो बात मोदी को लाने और हटाने की नहीं बात तो यह हो जा रही है कि सबके साथ बराबर व्यवहार नहीं होता प्राइवेट कर्मचारी भूखे तो नहीं रहेंगे किसी ने किसी तरह से भगवान ने भेजा है तो वह भी जिएंगे
देहात में एक कहावत कही गई है
रांड रोवे एक शेर
अहिबाती रोवैं 2,2 शेर