BMC कर्मचारी बोनस का बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि बोनस आएगा तो दीवाली की शापिंग की जाएगी पर बोनस अभी तक खाते में नही आया और ना ही बोनस (mcgm bonus 2023) को लेकर कोई निर्णय लिया गया है। ऐसे में BMC कमर्चारियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। कर्मचारियों का गुस्सा यूनियन पर फुट रहा है, आखिरकार यूनियन इसको लेकर कोई पाठपुरावा क्यों नही कर रही है ऐसा कर्मचारी सोच रहे है।
बोनस ( mcgm bonus 2023) कब आएगा खाते में
दिवाली महज 3 से 4 दिन दूर है पर कर्मचारियो को बोनस का अधिदान अभी तक नही किया गया। BMC में 60% कर्मचारी ऐसे है जिनकी सैलरी काफी कम है ऐसे में घर का लोन, घरखर्च इन सब मे आधी से ज्यादी सैलरी निकल जाती है। ऐसे में बोनस (mcgm bonus 2023) का इंतजार सभी कर्मचारियो को रहता है पर अगर बोनस नहीं मिला तो कर्मचारियों की दिवाली फीकी हो जाएगी ऑलरेडी इस बार बोनस मिलने में काफी देर हो चुका है।
22500 बोनस का हुवा था भुगतान
पिछली बार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी और बोनस का ऐलान किया गया था पर इस बार बोनस (mcgm diwali bonus 2023) का ऐलान ना होने से कर्मचारी नाराज दिखाई दे रहे है। पिछली बार बोनस 22500 ₹ मिला था पर इस बार बोनस का ऐलान अभी तक नही किया गया। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार 25000 बोनस मिलेगा पर बोनस को लेकर कोई एलान अभी तक नही किया गया। ऐसे में कर्मचारी दीवाली कैसे मनाएंगे ये बड़ा सवाल है।
बोनस के साथ महंगाई भत्ते ( DA Hike) में बढ़ोतरी का है इंतजार
महंगाई भत्ता (DA Hike) 4% बढ़ा दिया गया है लेकिन अभी तक बीएमसी कर्मचारियों के लिए सर्कुलर जारी नहीं किया गया. ऐसे में सर्कुलर कब जारी होगा और इसका भुगतान कब होगा उसको लेकर भी कर्मचारियों में चिंता है. महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो चुका है पर अभी भी कर्मचारियों को पुरानी दर से ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है ऐसे में बढी हुई महंगाई भत्ते का सर्कुलर कब तक जारी किया जाएगा इसका भी इंतजार कर्मचारी कर रहे है । अगर इसका सर्कुलर 20 तारीख के पहले जारी हो जाता है तो ऐसे में इस महीने बढ़ी हुई DA का भुगतान किया जाएगा और चार महीनो का एरियर मिल जाएगा। 1 दिसंबर को जो पेमेंट आएगी वह बढ़कर आने वाली है चार महीनो के अरियर के साथ बढी da का भुगतान भी किया जाएगा।
कितनी बढ़ेगी सैलरी
महंगाई भत्ता बढ़ने के कारण कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। 1 दिसंबर को 46% da के साथ आपकी सैलरी बढ़कर आने वाली है और चार महीनो का एरियर भी आपको मिलने वाला है। जिनकी बेसिक पे ₹25000 है तो उनकी सैलरी में लगभग ₹1000 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और उनको लगभग ₹4000 एरियर भी मिलेगा। जिनकी बेसिक पे 40000 रुपए है तो ऐसे में उनकी सैलरी ₹1600 बढ़ने वाली है और उनको एरियर मिलेगा 6400 रुपये।
BMC मनपा आयुक्त की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
BMC कर्मचारियो को रिटायरमेंट के बाद ढेरो सारे फायदे मिलते है जैसे कि ग्रेच्युटी, पेंशन, PF का पैसा, रजा रोखिकरण इत्यादि। पर ये सभी बेनिफिट तभी मिलते है जब BMC कर्मचारी का सभी जगह से NOC क्लियर रहता है। उसी को लेकर मनपा आयुक्त के साथ एक मीटिंग हुई थी और उस मीटिंग में बहुत बड़ा फैसला लिया गया।
मनपा आयुक्त ने कहा कि BMC में बहुत सारे ऐसे कर्मचारी है जो BMC Quarters में रहते है पर रिटायरमेंट के बाद BMC Quarter को खाली नही करते है जिसकी वजह से BMC को आर्थिक नुकसान सहन करना पड़ता है। इसलिए अब मनपा ऐसे कर्मचारियो पर सख्त एक्शन लेगी।
BMC ने लिया सख्त एक्शन, BMC कर्मचारियो की होगी विभागीय जाँच
पहले रिटायरमेंट के बाद BMC Quarters ना खाली करनेवाले कर्मचारियो की रिटायरमेंट बेनिफिट रोक दी जाती थी पर अब नए प्रावधान के तहत जो कर्मचारी या उनके वारसदार BMC Quarter को खाली नहीं करते हैं या खाली करने के संबंध में प्रपत्र प्रस्तुत नहीं करते हैं तो ऐसे कर्मचारियों के मामले में, BMC (पेंशन) नियम, 1953 के तहत इस संबंध में विभागीय जांच शुरू की जाएगी। ऐसे कर्मचारी जिन्होंने प्रपत्र भरके दिया था पर Quarter खाली नही किया तो ऐसे कर्मचारियो या उनके वारसदार के खिलाफ भी विभागिय जांच की जाएगी। इस दौरान अगर कर्मचारी की मृत्यु हो गयी है तो उनके वारसदार की विभागीय जाँच की जाएगी।
Kab aayenge 2,10000, Rs
New identity card list for online