सातवा वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों, राज्यकर्मचारियो, पेंशनधारकों को झटका, 2023 से बदलेगा DA कैलकुलेशन का फॉर्मूला, अब DA पर देना होगा TAX

केंद्रीय कर्मचारियों, राज्यकर्मचारियो, पेंशनधारकों के लिए जरूरी खबर है. DA कैलकुलेशन पर ताजा अपडेट आया है. 2023 से महंगाई भत्ते में नए तरीके से बढ़ोतरी होगी, इतना ही नहीं, अब DA Hike पर केंद्रीय कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियो, पेंशनधारकों को टैक्स भी देना होगा.

जानिए क्या हुआ बदलाव

आपको बता दु की इससे पहले साल 2016 में श्रम मंत्रालय ने DA Hike के आधार वर्ष (Base Year) में बदलाव किया था.  विभाग की तरफ से AICPI की नई सीरीज जारी कर दी गई है.  अब 7th Pay Commission में BASE YEAR 2016 = 100 के साथ नई सीरीज शुरू होगी. यानी DA कैलकुलेशन के फ़ॉर्मूले में बदलाव हो गया है.



अब कैसे होगा कैलकुलेशन


सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते  की मौजूदा दर को मूल वेतन (Basic Pay) से गुणा कर कुल महंगाई भत्ता निकाला जाता है. जैसे किसी कर्मचारी का  मूल वेतन  20 हजार है तो डीए (20,000 x38)/100 है.
महंगाई भत्ते का फीसदी = पिछले 12 महीने का CPI का औसत – 115.76. अब इस रकम में 115.76 से भाग देकर निकले गये निष्कर्ष में 100 से गुणा कर दिया जाएगा. और फिर यही आपका महंगाई भत्ता होगा. आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 38% महंगाई भत्ता है.

DA Hike पर देना होगा TAX


7th Pay Commission के तहत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) पर टैक्स भरना पड़ेगा. इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) में महंगाई भत्ते के बारे में विस्तृत जानकारी देनी पड़ेगी. इस हिसाब से आपको महंगाई भत्ते (DA) पर आपको टैक्स चुकाना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment