Life Certificate : पेंशनधारकों के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया हाईअलर्ट साथ मे दिया 2 शानदार तोहफा, पेन्शनभोगी खुश

जो 80 साल या उसके ऊपर के पेन्शनभोगी है तो उनको Life Certificate भरने की सुविधा 1 अक्टूबर से प्रोव्हाइड की जाती है वही पे जो 80 साल के नीचे है तो उनको 1 नवंबर से यह सुविधा प्रोवाइड की जाती है, ऐसे मे Life Certificate भरने के नाम पे आपके साथ धोखा हो सकता है उसी को लेकर केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है।

आपको बता दूँ कि हर महीने अपना पेन्शन पाने के लिए पेंशनधारकों को साल मे एक बार Life Certificate भरना जरुरी होता है। जो 80 साल या उसके उपर के पेन्शनभोगी है तो उनको 1 अक्टूबर से लाईफ़ सर्टिफिकेट भरने की सुविधा दी जाती है। फेस प्रणाली के माध्यम से पेन्शनभोगी घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट भर सकते है पर अगर आप सावधानी नही बरतते है तो आपका नुकसान हो सकता है।

Life Certificate के नाम पर पेंशनधारकों को ठगने का नया तरीका

आजकल साइबर आपराधियों द्वारा पेंशनधारकों को Life Certificate ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल किया जा रहा है, उनके पास पेंशनधारकों का पूरा डेटा जैसे नियुक्ति का दिनांक, सेवानिवृत्ति का दिनांक, पीपीओ नंबर (पेंशनभोगी भुगतान आदेश संख्या), आधार कार्ड संख्या, स्थायी पता, ईमेल आईडी, सेवानिवृत्ति पर प्राप्त राशि, मासिक पेंशन, नॉमिनी आदि की जानकारी होती है।

वे उन्हें इस पूरे डेटा के साथ कॉल करते हैं, ताकि पेंशनधारक को यह विश्वास दिलाया जा सके कि वे पेंशन निदेशालय से बात कर रहे हैं। वे पेंशनधारकों का पूरा डेटा बताते हुये उनका Life Certificate अपडेट करने हेतु ओटीपी साझा करने के लिए कहते हैं। एक बार जब पेंशन धारक फोन पर आये हुये ओटीपी को उनके साथ साझा कर देते हैं तो जालसाजों को पेंशनधारक के बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है, तत्पश्चात वे पेंशनधारक के खाते में जमा समस्त राशि को तुरन्त दुसरे ‘फर्जी बैंक खातों’ या ‘वॉलेट’ में स्थानांतरित कर देते है, इसलिए आप सदैव सतर्क रहें।

Life Certificate के लिए पेन्शनभोगी जागरूक रहे, सतर्क रहें

पेंशन निदेशालय कभी भी किसी पेंशनधारक को उनका Life Certificate ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करता है। यह पेंशनधारकों का कर्तव्य है कि वे अपने जीवन प्रमाण पत्र को व्यक्तिगत रूप से पेंशन निदेशालय में जाकर अपडेट करायें, इस तरह आने वाले फर्जी कॉलो से बचे। कृपया यह जानकारी पेंशनधारकों को जागरूक करने के लिए साझा करें।

Life Certificate के लिए केंद्र सरकार ने बैंको को दिया सख्त निर्देश

पेन्शनभोगी किसी जालसाजी मे ना फसे इसलिये केंद्र सरकार ने सभी बैंको को सख्त आदेश दिया है की जो बीमार पेन्शनभोगी है जो बैंक मे नही जा सकते है तो उनके घर पे बैंक कर्मचारी खुद आएंगे और उनका Life Certificate भरके जायेंगे।
पेन्शनर को कही पे आने-जाने की जरूरत नही है, जो बीमार पेंशनधारक है जो चलने-फिरने मे असमर्थ है तो ऐसे पेन्शनभोगियों के घर पे बैंक कर्मचारी आयेंगे और उनका Life Certificate भरके जायेंगे।

Life Certificate के लिए केंद्र सरकार ने नई सुविधा का किया उद्घाटन

केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के सुविधापूर्ण जीवन को सुनिश्चित करने के लिए इस विभाग ने UIDAI के साथ मिलकर UIDAI आधार डेटाबेस पर आधारित एक फेस- ऑर्थोटिकेशन तकनीक प्रणाली विकसित की है, जिससे किसी भी एंड्रॉइड आधारित स्मार्ट फोन से Life Certificate जमा करना संभव है। यह जीवन प्रमाण ऐप पर बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग करके, वीडियो- केवाईसी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ऐप का उपयोग करके ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के द्वारा डोर स्टेप सेवा के अतिरिक्त Life Certificate जमा करने की नई सुविधा है।

फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से Life Certificate भरे

फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से डिजिटल Life Certificate के उपयोग के लिए केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों के साथ-साथ पेंशन संवितरण प्राधिकरणों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने नवंबर 2022 माह में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पेंशनभोगी संघ के सहयोग से 37 शहरों में एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। इस अभियान के परिणामस्वरूप पूरे भारत में केंद्र सरकार के 69.8 लाख पेंशनभोगियों में से लगभग 35 लाख पेंशनभोगियों ने डिजिटल Life Certificate का उपयोग किया।

यह भी पढे: खुशखबरी, 1 करोड़ पेंशनधारकों की चमकी किस्मत, इस फैसले से पेन्शनधारक हुए मालामाल, आ गया बड़ा फैसला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

25 thoughts on “Life Certificate : पेंशनधारकों के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया हाईअलर्ट साथ मे दिया 2 शानदार तोहफा, पेन्शनभोगी खुश”

  1. A secret code must be allotted to every pensioners for submission life certificate which can be used only for LC by Email.

    Reply
    • Yes, this is positive sugge. The on-line submission with face authentication is safer. If the system is additionally secured with a secret code valid for one financial year issued by the bank or Post office or Pension disbursement Authority or any other authority as the Govt may think fit, it will be more secure and mitigate frauds and failures in the system

      Reply
  2. Face authentication is seems to be a very good option. It should be made easier and compulsory for defence.

    Reply
  3. साल – 2020. से gratuity बढ़ोतरी का प्रावधान होना चाहिए क्योंकि जो भी सरकारी कर्मचारी करोना समय में Duty किए और वह साल – २०२४ से पहले नौकरी से सेवा निवृत्त हुए उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाएगा । करोना समय में कार्यालय जाकर समयानुसार काम करने में जो भी मुसीबत का सामना करना पड़ा इसका अनुभव वहीं समझ रहे होंगे एवं Gratuity बढ़ोतरी की खबर सुनकर हताश-निराश होंगे। इसलिए Gratuity की बढ़ोत्तरी पर एक बार गौर से ध्यान देने की जरूरत है

    Reply
  4. In the previous year the bank authority denied to help us regarding to submit the life certificate physically. So we did that through **Jivan praman app**. Have the banks given order to help the Central Government pensioners for submission of life certificate positively? If it’s then a very good initiative has taken by the central government. Thanks.

    Reply
  5. Central government has the moral responsibility to take care of non-govt organisation pensioners retired from private business houses who are not treated as per the guidelines given for central govt employees

    Reply
  6. Center govt madar chod ko ye nahi pata 80 saal kon jeeta h chutiyo ,

    Kuch karna h toh unka Karo jinki widwa patni ki pension 5 saal k baad ye half kar dete h kambhat koi bhi sarkar ho sab chor hai harami bhagwan kare sare neta 65 saal ki umer nikal le pharbhu k pass chor h sab sale .

    Reply
  7. Vridhjan pension in Bihar 400/-
    President/ PM / CM Why ?
    Central Government must see seriously because different states Paying Pension defference amount.

    Reply
  8. Banks Iike SBI are creating nuisance in the name of life certificate. Willingly bank staffs are creating problem speciallt SBI of Chandrapura Branch Bokaro jharkhan

    Reply
    • Yes. Some of the branch managers of banks habitually misbehave with account holders,particularly if they are old. Bank of India,Barrackpore,W B is one such branch. The Branch Manager is a rude,arrogant and uncivilized person. He prompts his Staff also to be aggressive and rude to clients. All the exercise for welfare of Pensioners is on paper and photo sessions.

      Reply
  9. Koi bhi bank Adhikari ghar nahi aata , yeh sab bakwas hai. Meri Maa 80+ hai ur chal bhi nahi sakte phir bhi hame bank le kar jana padta hai.

    Reply
  10. I have submitted My Life certificate in first week of Dec 2023 through govt. App
    by Biometric face authentication and forwardrd to concerned Bank SBI & also to Hubli/Dharwar Office but still My Pension was not started.
    We are in very much in need of Pension after retirement but no-body is considering & starting My Pension. Facing considerable problem. Request to solve & start the pension at the earliest.

    Reply
  11. Life certificate for defence pensioners should continue to be taken by the disbursing banks. This Has been quite convenient procedure . Since migration of defence pension to Sparsh ie CDA defence it is required to be submitted to them only,Which may please be modified. Specially Super Sr Citizens and family pensioners need the help who are not computer savvy.

    Reply
  12. कृपया इपीएफ पेंशन तथा अन्य पेंशनों का विवरण अलग-अलग प्रदर्शित करें गूगल पर, प्रस्तुतीकरण भ्रांति पैदा करता है

    Reply
  13. राजस्थान राज्य के ऐसे पेंशनर जिन्हे राजस्थान ट्रेजरी से पेंशन मिलती है वह किस बैंक के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाए कृपया बताएं जिससे परेशानी न हो । मुझे राजस्थान ट्रेजरी से पेंशन मिलती है और मेरी आयु 83 इयर्स है मैं दिल्ली में रहता हूं मैं दिल्ली में लाइफ सर्टिफिकेट कैसे जमा कराऊं । कृपया उचित मार्गदर्शन करने की कृपा करें ।
    जय सियाराम

    Reply
  14. Government should seriously consider the pensioners life certificate. It should be mandatory for the bank to deposit lit to concerned Treasury.

    Reply
  15. श्रीमान
    जो जो कार्मिक 2024 से पहिले पेन्शन प्राप्त किया है उन सबको graguty ग्रेजुटी बडी हुयी मिलणा चाहिए
    सरकारने इस पर दुबारा विचार परिवर्तन कर के ग्रजुटी दैना च

    Reply

Leave a Comment